Connect with us

बलिया

बलिया जिले में पहुंचे डीआईजी ने फेफना और रसड़ा थाने का किया निरीक्षण, मातहतों को दिया कड़ा निर्देश….

Published

on

 

बलिया. जिले में पहुंचे डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चन्द्र दुबे ने पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ही समस्त सर्किल क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस लाइन बलिया में बुधवार को बैठक कर अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान लॉकडाउन थ्री को धरातल पर सक्रिय करने के लिए शासन के दिशा-निर्देशो का पूर्णतया अनुपालन कराने के निर्देश दिये. उन्होंने बार्डर पर विशेष चाकसी बरतने का निर्देश मातहत अफसरों को दिया. कहा कि हर हाल में बार्डर पर आवागमन प्रतिबंधित होना चाहिए. जिससे कि हम अब तक ग्रीन जोन में है तो आगे भी बने रहे.
साथ ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक ग्राम सभा में अन्य राज्यों से आये श्रमिकों, कामगारो, मजदूरो के आने से जो चुनौतियां बढ़ी हैं, उन्हें जनगद में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों से समन्वय कर कानून-व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखें.
डीआईजी ने कहा कि इसी प्रकार बैंकों, डाकघरों, जनसुविधा केन्द्रों पर अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. इसी क्रम में डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे ने थाना फेफना व थाना रसड़ा कोतवाली का निरीक्षण किया. जिसमें थाना परिसर, बैरक, आवासों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व सोशल डिस्टेन्सिंग का नार्म संतोषजनक पाया गया. दोनों थानो के पुलिस कर्मियो से वार्ता कर उनसे आरोग्य सेतु एप के डाउनलोड के बारे में पूछा व उनके मोबाइल मे एप का एक्टिवेशन देखा. इस मौके पर जनपद बलिया व मऊ बैरियर पर तैनात फोर्स को मनोयोग से ड्यूटी करने के साथ-साथ उनको लाकडाउन का पूर्णतया अनुपालन कराने हेतु पूर्ण लगन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया. साथ ही उन्हे साफ-साफाई की व्यवस्था लगातार बनाये रखने, अपने आपको सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया. इस दौरान समस्त मातहत अफसरों को चेतावनी देते हुए बार्डर के चारों तरफ चौकसी बरतने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. कहा कि बार्डर पर ड्यूटी करने के दौरान किसी के साथ मित्रता और दोस्ती निभाने की जरुरत नहीं है.
Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया- सेंगोल को लेकर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कही बड़ी बात, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Published

on

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन करने के साथ ही सेंगोल को लोकसभा में स्थापित किया। सेंगोल को लेकर बलिया में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सेंगोल भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। नए संसद में अब सेंगोल धर्मदंड में रूप में मौजूद रहेगा जो की एतिहासिक कदम है।

साथ ही कहा कि देश की आजादी के समय सेंगोल प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी को दिया गया था। आजादी के 75 सालों बाद तक सेंगोल प्रयागराज के संग्रहालय में रखा रहा। धन्यवाद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने नए संसद के उद्घाटन के अवसर पर सेंगोल स्थापित किया। दलगत भाव से ऊपर उठकर सबको इस एतिहासिक क्षण का साक्षी बनना चाहिए था। सेंगोल के मस्तक पर भगवान नंदी विद्यमान हैं और अब वह संसद में पहुंच चुके हैं। अब जल्दी ही देश को गौ रक्षा कानून नंदी भगवान दिलाएंगे।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि संसद के अंदर संतों की भीड़ ने मन को भावुक कर दिया। स्वामी करपात्री जी महाराज का सपना पूरा होता दिख रहा है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ जो रहेगा उसका समापन हो जाएगा। संसद किसी पार्टी का नहीं है प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरा देश सेंगोल के संसद में स्थापित होने से खुश है।

Continue Reading

बलिया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन दुबे के परिवार को भेजी आर्थिक मदद, दिया 3 लाख का चेक

Published

on

बलियाः छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन के परिवार से बातचीत की। उन्हें सांत्वना दी।

साथ ही अपनी प्रतिनिधि मंडल को मनन दुबे के घर भेज कर 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। अखिलेश यादव के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर फेफना विधायक संग्राम सिंह, जिलाध्याक्ष राजमंगल यादव, वरिष्ठ नेता अनिल राय, वरिष्ठ नेता शशीकांत चतुर्वेदी, छात्रनेता प्रवीण सिंह, छात्रनेता इम्तियाज अहमद, साजिद कमल, अटल पांडेय आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

बता दें कि मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के महामंत्री और छात्रनेता रह  चुके थे। शनिवार को गड़वा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

बलिया

बांसडीह तहसील में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन

Published

on

बलिया की बांसडीह तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 8 व्यक्तियों से 16 सौ रूपये की रिश्वत ली जा रही है वहीं अब वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

दरअसल वायरल वीडियो बलिया की बांसडीह तहसील का बताया जा रहा है। जहां तहसील पर कार्य कराने गया व्यक्ति निवेदन करते हुए दिख रहा है कि सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है, फिर भी वहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि 200 से कम नहीं लेंगे। इस तरह 8 व्यक्तियों के हिसाब से 16 सौ देता हुआ वह व्यक्ति दिख रहा है। जिस पर दूसरा कर्मचारी आपत्ति भी कर रहा है कि केवल पांच का ही पैसा मिला है।

पैसा देने वाला व्यक्ति अपनी गरीबी की भी दुहाई देता हुआ सुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि खतौनी वेरिफिकेशन के नाम पर ऑफिस में पैसा लिया जाता है। कार्यालय में रुपये देने वाले व्यक्ति ने ही यह वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि अभी हमने वीडियो नहीं देखा है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच के बाद निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि कब रिश्वतखोरी पर लगाम लगती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!