Connect with us

बलिया

जनपद में आग ने जमकर मचाई तबाही, दो दर्जनों परिवार का छीना आशियाना

Published

on

बलिया.
कोरोना के खौफ और लॉक डाउन के बीच जनपद में आग भी जमकर ताडंव मचा रही है. पिछले 24 घंटे अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में जहां दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं बड़े पैमाने में गेहूं की फसल को आगोश में लेकर संबंधित किसानों की कमर तोड़ दी. आग ने कटान पीड़ितों को भी नहीं बख्शा और जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रहे बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर बसे कटान पीड़ितों की झोपड़ियों में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लगने से दर्जनों परिवार एक बार फिर से बेघर हो गए.

आग की भेंट चढ़ी दर्जनों झोपड़ियां, आठ परिवार हुए बेघर
बांसडीह.
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग आधा दर्जन मड़हे जलकर राख हो गए. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव के हरिजन बस्ती में दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गयी. जिसमे सुदर्शन पत्नी सिंगसन, संजय पुत्र सुदर्शन, चम्पा देवी पत्नी चन्द्रदीप, सुधादेवी पत्नी धनन्जय, जेठू पुत्र रामप्रसाद की झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग की लपटें देखकर इसकी सूचना किसी ने फायर स्टेशन को दी और अपने लोग नल से पानी लेकर आव बुझाने लगे. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. सूचना पर ही तुरन्त तहसीलदार गुलाबचन्द्रा भी मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. भासपा उपाध्यक्ष पुनीत पाठक भी मौके पर पहुँचकर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. उधर कोतवाली क्षेत्र के नकहरा तिवारी में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. उस समय घर के लोग खेतो में काम करने गए थे. अगलगी में सत्यनारायण राजभर, परकलिया, राधा अनिल का सारा समान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर तहसीलदार गुलाबचन्द्रा अपने लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों को जिलाधिकारी से प्राप्त राहत सामग्री प्रदान किया. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक और आवाजे हिन्द के सुशांत राज भारत ने आटा, चावल, आदि राहत सामग्री प्रदान की.

न पहुंचा फायर ब्रिगेड न कोई जिम्मेदार अधिकारी
रामगढ़.
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती दीघार में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, अगलगी की इस घटना में दो परिवारों की चार रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा दैनिक उपभोग के सारे सामान जलकर राख हो गयी. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया. सबसे पहले बालेश्वर यादव के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी, अभी कोई कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बगल के दीन दयाल यादव के रिहायशी झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. जिसके चलते उसमें रखा गेहूं, चावल, मसूर सहित साइकिल हजारों रुपए के सामान जलकर राख में तब्दील हो गई. अगलगी की इस घटना से दोनों परिवार कड़ाके की धूप में रहने को विवश हो गए पीड़ितों के सूचना देने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही नही पहुंची और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना मुनासिब समझा.

सिवाय आंसू बहाने के नहीं कोई चारा

रामगढ़. बाढ़ कटान से बेघर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दुबे छपरा ढाले पर झुगी झोपड़ियों में रह रहे कटान पीड़ितों पर गुरुवार के दिन अग्निदेव ने जमकर तांडव मचाया. जिसके चलते 13 परिवार के 26 रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गई. बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर एनएच 31 के पटरियों पर डेरा डालकर रह रहे किशुन राम के झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार करतेहुए उदई छपरा निवासी टुनटुन तीयर, पार्वती देवी सकलदीप राम परशुराम तियर, संजीत तियर धनेजा तियर, लालू तियर, जैस तियर , नथुनि, सुनील , गुड़िया पत्नी भोला, सूरज, कंठे राम की रिहायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया. घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम किसी प्रकार आग पर काबू पाया.

अगलगी में डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल राख
सुखपुरा.
बृहस्पतिवार को करम्मर गांव में आग लगने से लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को करम्मर गांव के अशोक सिंह के पके हुए गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण श्री सिंह के लगभग डेढ़ एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गयी. संजोग अच्छा था कि आग लगने के समय हवा का वेग बहुत ही कम था, नहीं तो सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो जाति. आग लगते ही गांव के आसपास के लोग जुटकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो आज माजरा कुछ और ही होता. खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया था.

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

सलेमपुर सीट से प्रत्याशी रमाशंकर राजभर पहुंचे बलिया, भाजपा पर बोला जमकर हमला

Published

on

बलिया के बेल्थरारोड़ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने पत्रकारों से बातचीत की और भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे मुद्दे फेल हो चुके हैं, सिर्फ टीवी पर भाजपा जीत रही है। इंडिया गठबंधन बूथों पर जीत रहा है। उन्होंने कहा इस बार भाजपा का 400 का सपना पूरा होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह प्रचारित कर रही है कि विपक्षी दल के लोग रामजी की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या नहीं पहुंचे। कहा कि जब यह कार्यक्रम ऋषि मुनियों द्वारा किया गया होता तो हम अवश्य वहां पहुंचते। सभी जानते हैं कि यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा प्रायोजित था। कहा कि श्रीराम हम सब के आराध्य हैं, वह सिर्फ भाजपा के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कितनी विडम्बना की बात है कि 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद भाजपा महंगाई, बेरोजगारी पर बहस को तैयार नहीं है। वह केसीसी पर किसानों एवं व्यापारियों को जीएसटी पर छूट को भी तैयार नहीं है। कहा कि अब भाजपा के झूठ को नौजवान, किसान, मजदूर जान चुका है।

इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए रमाशंकर राजभर ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। रमाशंकर ने कहा कि सांसद बनते ही वो पहला कार्य वर्तमान सांसद के घर से शुरू करेंगे। उनकी टंकी में पानी नहीं आ रहा है, वो सही करवाने का काम करूंगा। इसके अलावा घाघरा नदी पुल पर जीवन रक्षक जाली लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बेल्थरा रोड – बकुल्हां रेल मार्ग की फ़ाइल को कूड़ेदान से बाहर निकलवाना भी उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा रामशंकर ने अपनी जीत का दावा भी किया।

इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, शमशाद बासपारी, बब्बन यादव, राजनाथ यादव, आनन्द यादव, रामाश्रय यादव, अमरजीत चौधरी, पिंटू यादव, फाइटर, राजाराम यादव, कांग्रेसी नेता अशोक सिंह, अमलेश कन्नौजिया, शाहिद समाजवाद, मिर्धा, संजय यादव, संजय राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Continue Reading

featured

बलिया में नए सिरे से होगी गंगा पुल निर्माण में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच, नई टीम गठित

Published

on

बलिया में गंगा पुल के निर्माण में हुए घोटाले के मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। अब निर्माण में हुए करोड़ों के घपले की जांच के लिए नई समिति गठित की जाएगी। समिति नए सिरे से पूरे मामले की जांच करेगी। बता दें कि विधानसभा में प्रकरण उठने के बाद पुनः जांच समिति गठित करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि ड्राइंग के मद में 16.71 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल था या नहीं, यह शासन ही स्पष्ट कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक, बलिया में श्रीरामपुर घाट पर गंगा पर करीब 2.5 किमी लंबे पुल का निर्माण कराया गया है। यह काम वर्ष 2014 में मंजूर हुआ था। साल 2016 में संशोधित एस्टीमेट और 2019 में पुनः संशोधित एस्टीमेट मंजूर किया गया। कुल 442 करोड़ रूप का एस्टीमेट रखा गया, जबकि ये नियमानुसार 424 करोड़ रूपये होना चाहिए था। दोबारा संशोधित स्वीकृति में बिल ऑफ क्वांटिटी में 16.7 करोड़ का डिजाइन चार्ज के मद में अतिरिक्त प्रावधान किए जाने से निगम और शासन को यह नुकसान हुआ। जीएसटी लगाकर यह राशि करीब 18 करोड़ रुपये बनती है।

जब इस मामले में जांच हुई तो पता चला कि डिजाइन चार्ज से संबंधित दस्तावेज आजमगढ़ में मुख्य परियोजना प्रबंधक के कार्यालय से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं और न ही कोई दस्तावेज सेतु निगम मुख्यालय में उपलब्ध हैं। ऐसे में इस मामले में अब गहराई से जांच की जायेगी।

बता दें कि सेतु निगम की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यय वित्त समिति को प्रस्तुत किए जाने से पूर्व किसी भी परियोजना की लागत दरों का मूल्यांकन, परियोजना मूल्यांकन प्रभाग करता है। इसलिए इस संबंध में वास्तविक स्थिति प्रभाग ही स्पष्ट कर सकता है। यह भी बताया गया है कि पुनः जांच समिति की जांच प्रक्रियाधीन है।

Continue Reading

बलिया

जानें कौन है बलिया से बसपा के प्रत्याशी लल्लन यादव?

Published

on

लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी है। सभी प्रदेशों में अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां क्रमबद्ध तरीके से सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट से लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है। आईए जानते हैं लल्लन सिंह के बारे में।

लल्लन सिंह यादव गाजीपुर सदर विधानसभा के नोनहरा थाना अंतर्गत चौरही ग्राम सभा के निवासी हैं। लल्लन सिंह यादव पूर्व सैनिक हैं। लल्लन सिंह ने इंटर तक की पढ़ाई मेरी इंटर कॉलेज खालिसपुर गाजीपुर से की थी। इसके बाद वे सेना में शामिल हो गए थे। उन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी और वे घायल हुए थे। 2009 में वे सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने 2017 में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की और गाजीपुर सदर से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट नहीं मिला। अब इस बार के लोकसभा चुनाव में BSP ने उन पर भरोसा जाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में आने का अवसर मिला है। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा।

बीएसपी प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ही नहीं बल्कि मिशिनरी पार्टी भी है। यही वजह है कि मैं बसपा से जुड़ा। चुनाव में मेरा मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण है। बीएसपी के अलावा ऐसी कोई पार्टी नहीं जो समाज के बारे में सोचती हो।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!