बलिया
छपरा-बलिया रूट पर दोहरीकरण के कारण तीन पैसेंजर ट्रेन रद्द, एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रूट, देखें नया शेड्यूल

बलिया और छपरा आने – जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। क्योंकि छपरा-बलिया खंड के बकुलहा-सुरेमनपुर-रेवती-सहतवार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दोहरीकरण के कारण वाराणसी औड़िहार चलने वाली 3 जोड़ी पैंसेंजर एक मार्च तक निरस्त रहेगी। वही 28 फरवरी तक तिथिवार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा। साथ ही बताया कि 05445 -05446 छपरा-वाराणसी सिटी -छपरा, 15111- 15112 छपरा-वाराणसी-छपरा एक्सप्रेस, 05135 -05136 छपरा- औंड़िहार-छपरा निरस्त रहेगी।
एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन छपरा-भटनी औड़िहार मार्ग से- 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 18 से 27 फरवरी तक, 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 17, 19, 22, 24 एवं 26 तक, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20, 25 व 27 को , 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 19, 21, 24, 26, 28 तक, 04652 अमृतसर-जयनगर 19, 22, 24 एवं 26 को , 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 21, 23 को व 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल 24, 26 को बदले रूट पर चलेगी।
19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस व 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 26 फरवरी को, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेेस 25 को, 15231 बरौनी-गोंदिया 26, 27, 28 को , 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेेस 25 को , 09466 दरभंगा-अहमदाबाद व 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेेस 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।
वहीं 18 से 27 फरवरी तक 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस व 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी और 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस छपरा तक चलेगी और यही से वापसी हो जाएगी। 15054 लखनऊ जं. -छपरा एक्सप्रेस और 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बलिया तक यात्रा समाप्त होगी। 09065 सूरत-छपर 20 व 27 को गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। उक्त ट्रेनों का संचालन यही से होगा।






बलिया
बलिया – विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘हर गांव पीपल’ अभियान की शुरूआत, सभी गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य

बलिया में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्री सारथी सेवा संस्थान के ‘हर गांव पीपल’ अभियान का शुभारंभ प्राचीन दुर्गा मंदिर नगरा में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यासागर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि हिमांशु प्रताप सिंह मंटू, प्रेमदा तिवारी मौजूद रहे।
हर घर पीपल अभियान के संयोजक अभिषेक सिंह गोलू ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हम इस साल जिले के लगभग सभी गांवों तक पहुंचे। सह संयोजक रोहित शर्मा ने बताया कि पौधारोपण के साथ संरक्षण भी संस्था की जिम्मेदारी है। संस्था के संस्थापक संजीव गिरि ने कहा है कि हर गांव में इस संबंध में संगोष्ठी की जाएगी और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन कृपा शंकर सैनी ने किया और अध्यक्षता समरजीत सिंह ने की। संस्था ने सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह के साथ अंगवात्र देकर सम्मानित किया। अवितेश सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान संस्था के सदस्य धनजी पांडेय, उमा शंकर सैनी, लक्की सिंह,अभिषेक पाल, आलोक शुक्ला जिला मंत्री भाजपा, अरविन्द सिंह, देवनारायण प्रजापति, संतोष पाण्डेय, पप्पू सिंह, जय प्रकाश जायसवाल, दीपू पाठक इत्यादि मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

बलिया। यूपी में लोकसभा चुनाव का प्रभाव अभी से देखने को मिल रहा है। बलिया के गड़वार स्थित कांग्रेस के ब्लॉक कार्यालय पर फेफना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पांडेम मिंटू के नेतृत्व में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। अतिथि कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान उमाशंकर पाठक ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत के नौजवान रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल कर रहा है तो सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए देश में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान का नाम लेकर अपने कर्तव्य से भागने का काम कर रही है। यह वही सरकार है जो रोजगार देने का वादा कर रही थी और अब रोजगार सरकार के एजेंडे से बाहर हो गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
साथ ही कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे भारत के जन मानस की उम्मीद और आशा के केंद्र राहुल गांधी बन गए हैं। इसके अलावा जैनेन्द्र पांडेय मिंटू ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी फेफना विधानसभा पिछड़ा है। केंद्र में 9 साल से बीजेपी की सरकार होने के बाद भी विकास नहीं हुआ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में देश की मान सम्मान बढ़ाने वाली बेटियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। इस पर केंद्र की महिला सांसद या मंत्री एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
वहीं सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से महताब अंसारी, मोहम्मद तालिब ,साजिद अंसारी, अजहर हाशमी, अफसर खान, अनुराग श्रीवास्तव, धीरज कुमार उपाध्याय, रंजीत कुमार, अबरार हसन, जाहिद खान, अफरोज खान, अरुण सिंह आदि दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश तिवारी, हीराराम, नंदकिशोर वर्मा, जीशान जावेद, हर्षनाथ राजभर, करीमरजा, लल्लू राम राजभर, मौ तसौवर, राकेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. सुरेश राम व संचालन संदीप पासवान ने किया।
बलिया
बेलथरा रोड में एसपी के निर्देश पर होटल में छापेमारी की इन्साइड स्टोरी !

बेलथरा रोड : बलिया में एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बेल्थरारोड के रेलवे स्टेशन मालगोदाम मार्ग स्थित होटल प्रताप पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा। जहां होटल में कई अनियमितताएं देखने को मिली। इस दौरान पुलिस ने कई जोड़ों से उनकी आईडी जांचने के बाद उन्हें होटल से बाहर भेज दिया।
बताया गया है कि इस होटल को लेकर लगातार शिकायतें एसपी आफिस को की जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक ये कारवाई लखनऊ के निर्देश पर की गई है। दरअसल शिकायत मिलने पर मनियर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। लगभग दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद होटल से बाहर आए इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि छापेमारी में अनेक अनियमितता मिली हैं। साथ ही संकेत किया कि होटल को सील किया जा सकता है। जिसके बाद सीओ रसड़ा मो. फहीम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि होटल को सील किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सीमा पांडेय भी होटल पहुंच गईं।
सीओ से मंत्रणा के बाद एसडीएम वहां से चली गई। एसडीएम के जाने के 15 मिनट बाद सीओ ने बताया कि छापेमारी में होटल में अनेक अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसमें होटल का रजिस्ट्रेशन, पार्किंग, फायर मशीन आदि अनेक अनियमितताएं शामिल हैं। कहा कि इन अनियमितताओं के चलते होटल पर कारवाई करते हुए इसे सील किया जा रहा है। होटल सील करने के बाद आगे की जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।
-
featured2 weeks ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured3 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 weeks ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया3 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया3 days ago
अच्छा काम करने वाले बलिया के 5 प्रधानों का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी ने दिया इनाम
-
बलिया1 week ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग