Connect with us

शिक्षा

UP B.Ed JEE का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

Published

on

उत्तर प्रदेश में बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं। रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in और www.upbed.nic.in से चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 11 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन हुआ था।

इस बार बीएड में दाखिले के लिए 2.34 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरे थे बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई थी।।  UPJEE एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके जरिए उत्तर प्रदेश की 16 यूनिवर्सिटीज में B Ed कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

इस लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं। ऐसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले www.upbed.nic.in वेबसाइट पर जाएं

इसके बाद अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करें

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

Up Board Result- मजदूर की बेटी ने बलिया में किया टॉप

Published

on

बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में इंटर में मजदूर की बेटी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रसड़ा क्षेत्र के कोप की रहने वाली अंजली पुत्री विपिन ने 475/ 500 अंक पाकर जिले पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। उसकी पढाई किसान इंटर कालेज शिवधरपुर सिलहटा से पूरी हुई है।

बातचीत में अंजलि ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते है। वह तीन बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, दूसरी इंटर करने के बाद घर पर है। पूछने बताया कि अभी भविष्य के बारे में कोई प्लान नहीं है क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पापा मजदूरी करते है इसलिए आगे के बारे में कुछ सोचा नहीं है। उसकी कामयाबी पर क्षेत्रीय लोग बधाई देने जाने लगे।

467/500 अंक पाकर जनपद में द्वितीय स्थान पर रहने वाली भीमपुरा क्षेत्र के रामपुर गांव के ग्राम प्रधान विवेक कुमार की छोटी बहन मोहिनी गोंड पुत्र अनिल गोंड ने अपने अच्छे परिणाम के लिए परिजनों सहित शिक्षकों को कामयाबी का श्रेय दिया है। उसने बताया कि वह आगे चलकर आईएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।

उसके पिता यूपी पुलिस में कार्यरत है। उसकी कामयाबी सुनकर विद्यालय के शिक्षक ओमहरी पांडेय, शमीम अहमद, आफताब अंसारी आदि मोहिनी के घर पहुँचकर इसके भविष्य की कामना की।

Continue Reading

featured

उत्तर प्रदेश बोर्डः बलिया के इन होनहारों ने 10वीं-12वीं में हासिल किए अव्वल अंक

Published

on

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में शुभ चपरा ने 500 में से 489 और 10वीं में प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर टॉप किया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बलिया के होनहारों ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं।

10वीं में एस वी डी जी एच एस एस पचरुखा गायघाट के सत्यम पाण्डेय ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यशोदा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज दुबे छपरा के दीपर पाठक और एम वी वी एम मिश्रा कॉलोनी काजीपुरा के रघुवीर उपाध्याय ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बलिया में तीसरे नंबर पर चितबाड़ागांव नारायणपुर एस पी डी आई के सुमित कुमार हैं, जिन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। एस एस एन एच एस एस गोविंदपुर भरौली के विकास वर्मा ने 95.83 प्रतिशत, एम वी वी एम मिश्रा कालोनी काजीपुरा के पीयूष कुमार ने 95.83 प्रतिशत, ए जे बी के इंटर कालेज जमालपुर के आयुष वर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

12वीं में किसान इंटर कॉलेज शिवधर पुर सीलाहटा की अंजली ने 95 प्रतिशत अंक, ए एस बी एस इंटर कालेज रसड़ा के अंकित वर्मा ने 93.40 प्रतिशत अंक, केशव इंटर कॉलेज कुशहा ब्राह्मण जजौली मोहिनी गोंड ने 93.40 प्रतिशत अंक, एस एन एस आई सी वी नारायणपुर की अनन्या गुप्ता ने 93.20 प्रतिशत अंक, तिलेश्वरी देवी इंटर कॉलेज गुरवाँ के साहिल यादव ने 92.60 प्रतिशत अंक, गंगोत्री देवी इंटर कालेज सिकंदरपुर की निशा वर्मा ने 92.60 प्रतिशत और सी बी इंटर कालेज सहतवार की स्वीटी सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

 

Continue Reading

बलिया

बलियाः रोवर्स रेंजर्स समागम में जमुना राम पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Published

on

बलियाः जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में चतुर्थ विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम 19 मार्च और 20 मार्च को आयोजित किया गया। इस समागम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में चितबड़ागांव के जमुना राम पीजी कॉलेज की रेंजर्स टीम ने सफलता हासिल की। बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा एकता पांडे ने निबंध में प्रथम स्थान हासिल किया। पोस्टर में तृतीय स्थान अंकिता सिंह, बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा और क्यूज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अनुष्का और किम्स गेम में प्रथम स्थान विभा यादव ने हासिल की।इको रेस्टोरेशन मैं तृतीय स्थान बंदना प्राप्त किया। रेंजर्स टीम ने विश्वविद्यालय स्तर पर जमुना राम पीजी कॉलेज का परचम लहराया। प्रशिक्षक बृजेश गुप्ता प्रभारी आरती पांडे महाविद्यालय के प्रबंधक और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के रोवर्स आयुक्त प्रोफेसर धर्मात्मा नंद और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अंगद प्रसाद गुप्त ने रेंजर्स टीम को आशीर्वाद अपना प्राप्त कराया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!