Connect with us

featured

भूमि विवाद मामले में विनय सिंह को मिली क्लीन चिट, DM ने सुरेंद्र सिंह के आरोपों को किया खारिज

Published

on

बलिया डेस्क : इब्राहिमाबाद ज़मीन विवाद मामले में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह को बड़ी राहत मिली है। जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, सपा नेता दिवान सिंह सहित तीन लोगों की शिकायतों को खारिज करते हुए इस मामले में विनय सिंह को क्लीन चिट दी है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि आराजी नंबर 702 व 795 का बैनामा संवैधानिक नियमों का पालन किया गया है।

आदेश में ये भी बताया गया है कि बेचने वाले कास्तकारों का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। बता दें कि सुरेंद्र सिंह के साथ ही चार लोगों ने विनय सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी कंपनी के लिए इब्राहिमाबाद स्थित मेले की ज़मीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराया। इस संबंध में 10 जून को ज़िलाधिकारी को एक पत्र भी लिखा गया था। जिसमें कहा गया था कि विनय सिंह निदेशक शिवम एरा प्राइवेट लिमिटेड ने ज़मीन पर भूमाफियाओं से रजिस्ट्री कराई जो कि अवैध है।

इसकी जांच होनी चाहिए और मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस शिकायत के आधार पर ही ज़िलाधीकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया था। जांच टीम की रिर्पोट के आधार पर 3 सितंबर को जिलाधिकारी ने क्रेता विक्रेता व उक्त जमीन के रजिस्ट्री को वैध करार दिया। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, कहीं भी नियम से इतर कोई भी कार्य नही हुआ है क्रेता ज़मीन का नामांतरण कराने व नामांतरण के बाद वह किसी भी प्रकार का निर्माण करा सकता है।

ज़िलाधिकारी ने यहां ये भी स्पष्ट किया कि अगर शिकायतकर्ता जांच से सहमत नहीं हैं तो वह कोर्ट का रुख़ कर सकते हैं। ज़िलाधिकारी द्वारा क्लीनचिट दिए जाने के बाद विनय सिंह ने बलिया ख़बर को बताया कि उन्होंने इब्राहिमाबाद की ज़मीन इसलिए ली है ताकि वह यहां उद्योग लगाकर इलाके के नौजवानों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा कि उनकी ये योजना एक साल में धरातल पर दिखने लगेगी।

विनय सिंह ने शिकायतकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि इलाके के नौजवान रोज़गार पाएं। ये लोग क्षेत्र का विकास नहीं चाहते। जांच रिपोर्ट से ये तो साबित हो गया है कि विनय सिंह ने ज़मीन के बैनामे में कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने लोगों के बीच ये भ्रम क्यों फैलाया कि विनय सिंह ने ज़मीन हथियाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। विनय सिंह के बयान के मुताबिक, क्या विधायक सच में इलाके का विकास नहीं चाहते? क्या वह नहीं चाहते कि बलिया में उद्योग लगे और इलाके के नौजवानों को रोज़गार मिले?

featured

बलिया में युवक ने सरेआम महिला को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

बलिया के कोतवाली क्षेत्र में खौफनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक युवक ने दिन दहाड़े महिला को गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के संतनी सराय चौकी अंतर्गत 32 वर्षीय सिंधु देवी को घनश्याम सिंह ने गोली मार दिया, गोली महिला के बाएं कंधे पर जा लगी, इससे महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि घायल महिला का पति सुदामा यादव आइटीबीपी में नौकरी करता है। जबकि घर पर उसकी पत्नी सिंधु देवी और उसके दो छोटे बच्चे और उसकी मां रहती है।

आरोपी घनश्याम सिंह ने मामूली विवाद में महिला को गोली मार दी, जो महिला के बाएं कंधे पर जा लगी। सिंधु देवी के बड़े पुत्र ने बताया कि घनश्याम इसके पहले मेरे दादी से झगड़ा कर चुका है, लेकिन दादी ने कुछ नहीं बोला था।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि क्षेत्र के एक गांव में सुबह एक महिला पर गोली चलने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से महिला को उच्च इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। महिला की स्थिति डॉक्टर्स ने खतरे से बाहर बताई है, किंतु एहतिहात के लिए BHU रिफर किया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।

Continue Reading

featured

बलिया: खाताधारकों के खाते से अचानक गायब हो गए 16 लाख, सब पोस्ट मास्टर सस्पेंड

Published

on

बलिया के सोहांव गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाताधारकों के बचत खाते से 16 लाख रुपए गायब हो गए। इस मामले में सब पोस्ट मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी खाताधारकों को रकम वापस मिलेगी।

सोहांव गांव निवासी एक व्यक्ति के पोस्ट ऑफिस में 3 लाख रुपए जमा थे, वो पैसा लेने के लिए डाकघर पहुंचे तो देखा कि खाते से पैसे गायब थे। इसी क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की लड़की की शादी अप्रैल में है। 16 मार्च को अपने खाते से पांच लाख रुपये लेने पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाते में 56 हजार 50 रुपये ही थे। अब वह अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं।

इसी गांव के अन्य व्यक्तियों के खाते से भी पैसे गायब हैं। सभी अपने पैसों को लेकर परेशान हैं। इसकी लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई तो सब पोस्ट मास्टर राजेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।

सहायक अधीक्षक रसड़ा एससी मिश्रा ने बताया कि जैसे ही गड़बड़ी की जानकारी हुई सब पोस्ट मास्टर राजेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी खाताधारकों को पत्र देकर अपने खाते को चेक कराने को कहा गया है। सभी का पैसा मिलेगा।

Continue Reading

featured

बलिया के अरुण केंपस कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में लहराया अपना परचम।

Published

on

बलिया जनपद के बलिया गढ़वाल रोड मुख्य मार्ग पर कट्टर नाले के पास वरुण केंपस कोचिंग की है। जहां कोचिंग के छात्र आयुष सिंह पुत्र गुप्तेश्वर सिंह ग्राम गोपाल नगर सिवारन के मठिया ने ऑल इंडिया रैंक में 433 वा रैंक लाकर अपने कोचिंग सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

वही वरुण केंपस कोचिंग के तीन छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा पास किया है जिसमें से अभिमन्यु गुप्ता पुत्र प्रद्युम्न गुप्ता ग्राम सोनाड़ीह बेल्थरा रोड व छात्रा में नंदिनी पुत्री हरिद्वार प्रजापति ग्राम जेपी नगर गढ़वार रोड ने सैनिक स्कूल परीक्षा में अपना परचम लहराया है, छात्र-छात्राओं सहित जब अभिभावकों से भी बात किया गया तो अभिभावको का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वहीं छात्र छात्राओं ने ऐसे कोचिंग में पढ़ने का सभी बच्चों को आवाहन भी किया। वही बताएं कि इस कोचिंग में टीचर बहुत ही अच्छे से पढ़ते हैं जैसा लगता है कि जादू हो रहा है। वही बच्चों ने अरुण सर का काफी तारीफ किया। वहीं अभिभावकों का कहना कि ऐसा कोचिंग रहेगा तो कोई भी बच्चा अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है।

वही हम बात करें अरुण केंपस लाइब्रेरी का तो लाइब्रेरी में भी पढ़कर एक छात्र ITI भी पास कर लिया है। जिसका नाम कृपाशंकर पुत्र राम आशीष राम ग्राम इंदौर ब्लॉक चिलीकहर ने आईआईटी में भी अपना परचम लहरा दिया है।

उस छात्र ने बताया कि हमने बहुत लाइब्रेरिय में पढ़ा है लेकिन इतना शांत और इतना स्वच्छ लाइब्रेरी नहीं मिलती है। अगर किसी छात्र-छात्राओं को शांत वातावरण में पढ़ाई करनी हो तो अरुण केंपस लाइब्रेरी को ही चुने ।आई सुनते हैं वहां पर उपस्थित छात्रों व अभिभावक सहित अध्यापकों का क्या कहना है

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!