बैरिया
बलिया में भोजन का पैसा नहीं मिला तो छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक!

बलिया के दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रिंसिपल को छात्रों ने बंधक बना लिया। इस घटना के बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की।
वहीं शिक्षकों को बंधक बनाने वाले छात्रों का कहना है कि कोविड काल में मिलने वाले माध्यान भोजन के पैसे अभी तक किसी भी छात्र को नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में गुस्साए छात्रों ने सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि चौथे चरण का बच्चों का पैसा नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों को ताले में बंद कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर दुर्जनपुर ग्राम प्रधान रूपा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे। आश्वासन पर बच्चों ने शिक्षकों को बंधन से मुक्त किया। इस दौरान बैरिया खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।





featured
बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर इन तीन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी

बलिया में बैरिया विधानसभा के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर अब से 3 ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जिन 3 ट्रेनों का ठहराव होगा, उसमें बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस, बरौनी – अम्बाला एक्सप्रेस और गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस शामिल हैं। वाराणसी डिवीजन को इन तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए जल्द से जल्द कहा गया है।
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव की लागतार मांग हो रही थी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पत्र और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह के अनुरोध पर बलिया निवासी मुरादाबाद रेल मंडल केएडीआरएम निर्भय नारायण सिंह के अथक प्रयास से आज बैरिया वासियों को बड़ी सौगात मिली है। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी।
इन ट्रेनों के ठहराव से अब बैरिया क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामवासियों को बहुत सुविधा होगी। अब रेलयात्री आसानी से सफर कर पाएंगे। ये तीनों ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, ऐसे में यात्री आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।
featured
बलिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत, पुलिस महकमा में शोक की लहर

बलिया जिले के बैरिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल इमरान अली की सोमवार को हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। वाराणसी के अस्पताल में दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। सूचना पर पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं उनके मौत की खबर सुन के कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए तो कमिश्नर कार्यालय से मृतक दीवान के परिजनों को फोन कर सूचना भी दी गई। हालांकि उनकी पत्नी समेत परिवार वर्तमान में वाराणसी में है।
बैरिया निवासी इमरान अली 2006 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले कुछ साल पहले उनको प्रोन्नति में हेड कांस्टेबल बनाया गया था और तब से उनकी तैनाती वाराणसी में थी। वर्तमान में कोतवाली में तैनात इमरान अली जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए पैरोकार का काम करते थे।
शुक्रवार को कोर्ट जाने पर गर्मी और धूप से हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। शनिवार को आनन फानन में उन्हें अर्दली बाजार स्थित सुधा सर्जिकल नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बलिया
बैरिया नगर पंचायत में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बाजार में लगेंगे कैमरे , बनेगा नया दफ्तर!

बलिया के बैरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों की पहली बैठक बैरिया डाकबंगला पर हुई। इस बैठक में 16 वार्डों के सदस्य पहुंचे और अपने वार्डों की कार्य योजना पेश की। इस दौरान चेयरमैन शांति देवी का स्वागत हुआ।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन और सभी सभासदों ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि नगर पंचायत में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
बैठक में सभी वार्डों में पेयजल पहुंचाने के लिए आरओ प्लांट की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, बाजार में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, नगर पंचायत कार्यालय का ध्वस्तीकरण समेत कई प्रस्ताव पास हुए। इस दौरान सांसद ने ईओ बैरिया आशुतोष ओझा को निर्देश दिए गए कि बैरिया नगर पंचायत के साथ ही रानीगंज बाजार में भी नाली और प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा सत्संग भवन बनाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की जयप्रकाश घोषणा की। चेयरमैन शांति देवी ने कहा कि नगर पंचायत बैरिया का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। उन्होंने सभी सभासदों व नगर पंचायत बैरिया की जनता को भरोसा दिया कि सभी कार्य मानक के अनुसार किए जाएंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने सभी सभासदों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साहू, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, सभासद ब्रजेश सिंह गुड्डू, चंद्रपाल सिंह यादव, मनोज कुमार, राजकिशोरी देवी, मोहित आदि मौजूद रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू
-
बलिया2 weeks ago
उत्तरप्रदेश यूथ बालिका मिनी ओलंपिक गेम में खेलेंगी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की छात्राएं
-
बलिया3 weeks ago
बलिया जिलाधिकारी ने 4 अभियुक्तों को किया जिलाबदर
-
featured2 weeks ago
बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया: जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस पर हुआ विशेष आयोजन
-
बलिया7 days ago
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक
-
बलिया1 week ago
बलिया: जमुनाराम कॉलेज के 3 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
-
बलिया3 weeks ago
इरफान हत्याकांड में बलिया पुलिस की कार्रवाई, 1 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार