नौकरी
योगी सरकार देगी 3 साल में 40 लाख नौकरियां, ये है प्लान

यूपी को इंडस्ट्री के लिहाज से अनुकूल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर प्रयास कर रहे हैं. इससे रोजगार से अधिक से अधिक अवसर पैदा होंगे इस उद्देश्य से योगी सरकार इन्वेस्टर्स समिट कर रही है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही इन्वेसटर्स समिट यहां निवेशकों को इच्छुक उद्योगपतियों के लिए संभावनाए तैयार करेगी. आगे जानिए कहां निकलने वाली है ये नौकरियां किन इंडस्ट्री होगा फोकस.
40 लाख युवाओं को रोजगार: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उप्र में अगले तीन साल के भीतर 40 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके. सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ पर काम रही है. इसके तहत जिले के बेहतरीन उत्पादों की मार्केंटिंग की जा रही है. योगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काफी तेजी से काम हो रहा है.
जॉब के मोर्चे पर यूपी की सरकार युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी ने साफ तौर पर कहा कि निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले 11 महीनों में काफी काम किया है. कई नीतियां बनाई हैं जिससे उद्योगपतियों को निवेश लायक माहौल मिल सके.
इन इंडस्ट्री पर रहेगा फोकस: योगी ने बताया समिट का मकसद यूपी को विकसित राज्यों के बीच खड़ा करना है. हमारा फोकस फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल, एमएसएमई, आईटी, स्टार्टअप्स, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, फिल्म्स, टूरिज्म और सिविल एविएशन क्षेत्र पर है. इन्वेस्टमेंट के लिए जरूरी बुनियादी चीजों जैसे कानू-व्यवस्था, बुनियादी ढांचा, बिजली और सड़क उपलब्ध करा रहे हैं.
एक जगह मिलेंगे अप्रूवल: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस अप्रूवल्स, परमिशंस, लाइसेंस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा. हम डिजिटल क्लियरेंस लागू करने जा रहे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग सीधे सीएम ऑफिस से होगी. नए आंत्रप्रेन्योरर्स के लिए हम अपनी तरह की विशेष पॉलिसी देंगे. इसके लिए आईआईटी कानपुर, बीएचयू और 30 इंजीनियरिंग के साथ भागीदारी हुई है.
टूरिज्म का भी होगा विकास: उन्होंने बताया कि हम पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना रहे है जिससे कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को कनेक्ट करेंगे और रिजनल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे. इससे टूरिज्म का भी विकास हो






नौकरी
चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी और EDII गुजरात के बीच साइन हुआ एमओयू, छात्रों को स्टार्टअप्स में मिलेगी मदद

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अहमदाबाद , गुजरात राज्य के बीच अहमदाबाद में एम्ओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। वहां विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडेय और ईडीआईआई अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रो. सुनील शुक्ला की उपस्थिति में नई शिक्षा नीति के तहत विकास पर करार हुआ। चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया की इस महत्वपूर्ण एमओयू से विश्वविद्यालय में नवीन जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अहमदाबाद उद्यमिता विकास और स्टार्टअप्स निर्माण के विशिष्ट श्रेणी में देश का अग्रणी संस्थान है ।
इस महत्वपूर्ण समझौते के उपरान्त जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के छात्रों को भी भविष्य में इससे काफी लाभ होगा और अपने स्टार्टअप्स को शुरू करने के लिए उचित प्लेटफॉर्म तथा अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा। छात्रों को अपने नवाचार को बढ़ाने के लिए सही मार्गदर्शन हेतु संबंधित विषय के विशेषज्ञ द्वारा परामर्शदाता की भी व्यव्यथा कराई जाएगी तथा नवाचार की श्रेणी को किस संस्था से आर्थिक मदद मिल सकती है इसकी भी जानकारी दी जाएगी ।
बलिया विश्वविद्यालय की निदेशक शैक्षणिक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पुष्पा मिश्रा , उद्यान विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ लालविजय सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह अहमदाबाद में तीन सदस्यीय टीम शिक्षा में विकास पर महत्वपूर्ण 5 दिनों तक आदान प्रदान किया।
featured
CDS एग्जाम में बलिया की सुप्रिया का जलवा, 12वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया मान

बलिया। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने आज कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बलिया की सुप्रिया तिवारी ने 12वीं रैंक हासिल कर प्रदेश के साथ ही बलिया का भी नाम रोशन किया है। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर जिन अभ्यर्थियों को पहले ही इंडियन मिलट्री एकेडमी देहरादून, नवल एकेडमी एजिमला केरल, एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद में एडमिशन के लिए रिकमेंड किया था। उनके नाम यूपीएससी की जारी मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। जिनकी ट्रनिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है।
सुप्रिया का सपना होगा साकार- रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया तिवारी नगरा के डिहवां चकरा की गाव की रहने वाली हैं। सुप्रिया ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 12वां रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। पिता सुधीर कुमार तिवारी जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक हैं। मां सरोज तिवारी गृहिणी हैं। सुप्रिया हलधरपुर में डिग्री कॉलेज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ में रह कर सीडीएस परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। इनका सपना शुरु से ही सेना में अधिकारी बन कर देश सेवा करने का था।
फोटो- प्रतितात्मक
उत्तर प्रदेश
बलिया लोक अदालत के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया में स्थाई लोक अदालत बलिया का गठन किया गया है। उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक सं. 221/एसएलए-49/2016(पीएस/ए.ओ.) अनुक्रम में जनपद बलिया में स्थापित स्थाई लोक अदालत हेतु निम्न पदों पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों की आवश्यकता है। जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हो, वह 15 जनवरी 2022 को 4:00 बजे तक जिला सेवा प्राधिकरण, बलिया के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है।
पदनाम मासिक पारिश्रमिक की धनराशि(रूपयों में)
– अंशुलिपिक (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 9000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।
– पेशकार (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 9000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।
– चपरासी (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 7000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured5 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured1 day ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा