बैरिया
बलिया – हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया डेस्क: जिले में एक युवक की हाई टेंशन बिजली की लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती (अठगावा) निवासी सतेंद्र यादव(21) पुत्र देवनाथ यादव रविवार की सुबह अपने घर से खेत में गेहूं की फसल काटने जा रहा था। रास्ते मे गांव से कुछ ही दूरी पर गिरे एचटी विद्युत तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।






बलिया
बैरिया नगर पंचायत में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बाजार में लगेंगे कैमरे , बनेगा नया दफ्तर!

बलिया के बैरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों की पहली बैठक बैरिया डाकबंगला पर हुई। इस बैठक में 16 वार्डों के सदस्य पहुंचे और अपने वार्डों की कार्य योजना पेश की। इस दौरान चेयरमैन शांति देवी का स्वागत हुआ।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन और सभी सभासदों ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि नगर पंचायत में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
बैठक में सभी वार्डों में पेयजल पहुंचाने के लिए आरओ प्लांट की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, बाजार में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, नगर पंचायत कार्यालय का ध्वस्तीकरण समेत कई प्रस्ताव पास हुए। इस दौरान सांसद ने ईओ बैरिया आशुतोष ओझा को निर्देश दिए गए कि बैरिया नगर पंचायत के साथ ही रानीगंज बाजार में भी नाली और प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा सत्संग भवन बनाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की जयप्रकाश घोषणा की। चेयरमैन शांति देवी ने कहा कि नगर पंचायत बैरिया का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। उन्होंने सभी सभासदों व नगर पंचायत बैरिया की जनता को भरोसा दिया कि सभी कार्य मानक के अनुसार किए जाएंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने सभी सभासदों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साहू, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, सभासद ब्रजेश सिंह गुड्डू, चंद्रपाल सिंह यादव, मनोज कुमार, राजकिशोरी देवी, मोहित आदि मौजूद रहे।
बलिया
विधायक ने बाढ़ की समस्या को लेकर उठाए सवाल, कहा- बलिया में कटानरोधी काम नहीं हो रहा

बलिया। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शनिवार को बाढ़ की समस्या को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कटानरोधी कार्य के लिए बड़ी कार्ययोजना स्वीकृत नहीं की है। दूबेछपरा को छोड़ कही भी कटानरोधी काम नहीं हो रहा है। अगर गंगा व घाघरा नदियों में बाढ़ आई तो दर्जनों गांवों की 50 हजार से अधिक की आबादी तबाह हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ विभाग के अधिकारियों को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर कटान प्रभावित गांवों का सर्वे कराकर बारिश से पहले कटानरोधी कार्य कराना चाहिए। गंगा पार नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा, उदईछपरा के अलावे इस तरफ के प्रसाद छपरा, गोपालपुर, सुघर छपरा आदि गांव कटान की जद में हैं। दूबेछपरा में कन्हई ब्रह्म के स्थान पर कटानरोधी कार्य हो रहा है।
जबकि बारिश में उक्त स्थान नदी में विलिन हो जाने की आशंका है। घाघरा नदी के कटान के जद में आकर तिलापुर, गोपालनगर टाड़ी, शिवाल मठिया, मानगढ़, चांददियर, इब्राहिमाबाद नौबरार पर कटान का खतरा है। इन गांवों को बचाने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है। उन्होंने गोपाल नगर टाड़ी आदि जगह पर हुए कटानरोधी कार्य में धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
बलिया
बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, BJP नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल!

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 1 बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर गांव निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 41 वर्षीय रजनीश पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त बीजेपी नेता और नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए फौरन घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया। उसी रास्ते से गुजर रहे वर्मा ने जब देखा की घायल अवस्था में पड़े दो व्यक्ति तड़प रहे हैं तो तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी नेता के इस काम की काफी सराहना हो रही है।
वहीं घायल की गंभीर हालत को देखकर सोनबरसा सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
-
featured2 weeks ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured3 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 weeks ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया4 days ago
अच्छा काम करने वाले बलिया के 5 प्रधानों का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी ने दिया इनाम
-
बलिया3 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया1 week ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग