बैरिया
बलिया: सड़क हादसे में किशोर की गई जान, विरोध में लोगों ने किया चक्का जाम, मौक़े पर पहुँचे सांसद

बैरिया डेस्क : यातायात नियमों का अनुपालन न होने तथा रफ्तार की मार से बलिया में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रविवार को भी हादसा किशोर के साथ पेश आया जहाँ उसकी जान चली गई ।
बताया जाता है कि खेत मे सिचांई कर रहे पिता को खाना पहुचां कर घर लौट रहे किशोर को सोनबरसा गांव के समीप एनएच 31 पर पिकअप ने रौंदा डाला। जिसके बाद घटना स्थल पर ही किशोर की हुई मौत चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 31 घण्टो जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सुनील माली 15 वर्ष पुत्र भूलन माली निवासी सोनबरसा रविवार को दिन में लगभग 11 बजे खेत मे काम कर रहे पिता को खाना पहुचां कर घर वापस लौट रहा था। कि सोनबरसा गांव के सामने एनएच 31 पर बिहार से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने सुनील को रौंद दिया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
ग्रामीण जब तक मौके पर जुटते पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।विरोध में शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर दिया,जिससे वाहनों की लम्बी कतार एनएच पर लग गयी,और जाम की स्थिति पैदा हो गयी। मौके पर पहुचे एसएचओ संजय त्रिपाठी ने जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीण पुलिस को देखते ही उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे।
घटना स्थल पर पहुचे सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद मौके से ही डीएम,एसडीएम व सीओ से बात की और तत्काल मौके पर पहुचंकर जाम समाप्त कराने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने को कहा। जिसके बाद सपा नेता मनोज सिंह अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुचकर सड़क दुर्घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया और तत्काल पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
दुर्घटना के लगभग तीन घण्टे बाद क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी के साथ मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक ने 10 दिनों के भीतर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व सोनबरसा मोड़ पर गति अवरोधक बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली पिकअप को बरामद कर चालक प्रिंस मिश्र निवासी केवरा थाना बांसडीह कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पिता के तहरीर पर सम्बन्धितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
featured
पंचायत चुनाव- बैरिया के ये मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की सूची में शामिल

बैरिया डेस्क : पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रसाशन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। मतदान केंद्र एवं बूथों की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसी के साथ ही पिछले चुनाव में हुए तनाव व छिटपुट घटनाओं के आधार पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवदेनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की प्राथमिक सूची भी तैयार की गई है। बैरिया विकास खंड अंतर्गत कुल 30 ग्राम पंचायतों के 62 मतदान केंद्रों के 206 बूथों पर एक लाख 32 हजार 797 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रेवती थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में बीते 15 अक्तूबर को हुई गोली कांड के बाद शासन-प्रशासन की नजर इस ग्राम पंचायत पर है।
मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल दुर्जनपुर के छह बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस और इसी ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला हनुमानगंज के दो बूथों को भी अतिसंवेदनशील प्लस बनाया गया है। इसके अलावा, मतदान केंद्र श्रीनगर नंबर एक के छह बूथ, मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय बलिहार, मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल रानीगंज बाजार के पांच बूथ, मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला भुवालछपरा नौरंगा के दो बूथ, प्राथमिक पाठशाला चक्की नौरंगा भगवानपुर के एक बूथ, जूनियर हाईस्कूल नौरंगा के सात बूथ को अति संवेदनशील प्लस बनाया गया है।
श्रीकांतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत हाईस्कूल के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला शिवरहिया व प्राथमिक पाठशाला दुखहरनगिरी के मठिया, प्राथमिक पाठशाला सबलपुर के एक बूथ, लार्डकृष्ण एकेडमी केहरपुर के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला बैजनाथपुर के तीन बूथ, पंचायत भवन भुवालछपरा के तीन बूथ, प्राथमिक पाठशाला दलपतपुर के तीन बूथ को अतिसंवेदनशील बनाया गया है। इसी तरह प्राथमिक पाठशाला अधिसिझुआ, गुमानी के डेरा, प्राइमरी पाठशाला मानगढ़, प्राइमरी पाठशाला नंबर दो, पंचायत भवन मानगढ़, शिवाल के दो बूथ, प्राइमरी पाठशाला नौकागांव पश्चिमी, प्राइमरी पाठशाला शिवचक, प्राइमरी पाठशाला श्रीनगर नईबस्ती, श्रीनगर नंबर दो, प्राइमरी पाठशाला तालिबपुर, जूनियर हाईस्कूल जवाहर टोला, कन्या जूनियर हाईस्कूल करमानपुर, प्राइमरी पाठशाला सुघरछपरा, प्राइमरी पाठशाला
भीखाछपरा, प्राइमरी पाठशाला उपाध्यायपुर, पंचायत भवन कोटवां, प्राइमरी पाठशाला रानीगंज बाजार, प्राइमरी पाठशाला बैजनाथ छपरा, प्राइमरी पाठशाला मधुबनी, कन्या प्राइमरी पाठशाला मधुबनी मठिया, डॉ भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल, प्राइमरी पाठशाला विशुनपुरा, प्राइमरी पाठशाला चाईछपरा, प्राइमरी पाठशाला गंगापुर, जूनियर हाईस्कूल हेमंतपुर, प्राइमरी पाठशाला जमालपुर, प्राइमरी पाठशाला
चकिया, प्राइमरी पाठशाला चकिया बालपर, कन्या प्राथमिक पाठशाला चकिया, प्राइमरी पाठशाला चकगिरधर, प्राइमरी पाठशाला गोविंदपुर, प्राइमरी पाठशाला चरजपुरा, प्राइमरी पाठशाला टेंगरही, प्राइमरी पाठशाला चांदपुर, जूनियर हाईस्कूल चांदपुर, प्राइमरी पाठशाला दयाछपरा नंबर एक और नंबर दो, जूनियर हाईस्कूल दयाछपरा, जूनियर हाईस्कूल बुधनचक, प्राइमरी पाठशाला पांडेयपुर, रामपुरमिश्र, जूनियर हाईस्कूल पांडेयपुर, संपूर्णानंद इंटर कॉलेज दुबेछपरा और प्राथमिक पाठशाला प्रसाद छपरा को संवेदनशील बनाया गया है।
बलिया स्पेशल
Ballia- चलती गाड़ी पर गिरा हाईटेंशन तार, 3 की मौत

बलिया डेस्क : बलिया के बैरिया क्षेत्र के सिताबदियारा में उस वक्त कोहराम मच गया जब बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से एक किशोर समेत तीन की मौत हो गई। एक साथ तीन-तीन मौत हो जाने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मरने वाले तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
घटना के बाद ग्रामीणों ने शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार शिवसागर दुबे और एसएचओ संजय त्रिपाठी भी पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक बैरिया क्षेत्र के सिताबदियारा के दलजीत टोला गांव निवासी अनुज सिंह(26) का आज जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों छोटू सिंह(17) और सोनू गुप्ता(22) के साथ केक लेकर घर जा रहा था।
— Ballia Police (@balliapolice) February 24, 2021
तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों जैसे ही शोभा छपरा गांव पहुंचे। उसी दौरान उनके ऊपर 11000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया। इससे तीनों झुलस गए और तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर शासन और प्रशासन सहित हजारों लोगों का जमावड़ा जुट गया है।
Uncategorized
बलिया- सीयर ब्लाक में जुड़े सबसे ज्यादा नए वोटर, बैरिया में सब कम, इस बार बदल जाएंगे समीकरण

बलिया डेस्क : पंचायत चुनाव की तैयारियां अब जोरो पर हैं. महज़ तारिख का इंतजार है. एक तरफ जहाँ उम्मीदवारों ने भी अपनी तरफ से तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी चुनाव की करीब करीब पूरी तैयारियां कर ली हैं.
किसी भी वक़्त चुनाव की तारिख का ऐलान हो सकता है. आरक्षण के ऐलान का इंतजार है सभी को. बलिया में जारी हुई मतदाता सूची में सीयर और नगरा ब्लाक में 94 ग्राम पंचायत है जो सबसे अधिक है.
इसके अलावा सबसे कम पंचायत 25 छपरा में हैं. इसके अलावा पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 391455 नए मतदाता जुड़े हैं. कहा जा रही है कि यही नए जुड़े मतदाता इस बार के चुनाव की पूरी तस्वीर बदल सकते हैं.
प्रशासन ने नए मतदाताओं का नाम जोड़ दिया है. 3921 नए बूथ बनाये गए हैं. सबसे अधिक बूथ सीयर ब्लाक में 335 में हैं और सबसे कम 163 बेरुआरबारी में हैं.
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बेचू राम ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और वोटर लिस्ट भी जारी कर दी गयी है.
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया डीएम का तबदाला, महिला IAS को जिले की कमान, जानें कौन है अदिति सिंह?
-
featured2 weeks ago
बलिया: भाजपा की तरफ़ से यह हो सकते है जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार!
-
featured2 weeks ago
बलिया की पहली महिला डीएम : माता-पिता रह चुके हैं IAS, उन्नाव रेप कांड में CBI रिपोर्ट में आया था नाम
-
featured1 week ago
बलिया- इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर तो रो पड़े लोग, बैंड-बाजों के साथ अनोखे अंदाज में दी विदाई
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
यूपी पंचायत चुनाव में बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय, देखें लिस्ट
-
featured3 weeks ago
एक ही पुलिस स्टेशन में बेटी DSP और पिता दरोग़ा, दोनों ऐसे कर रहे बलिया का नाम रोशन!
-
featured20 hours ago
जानें कौन हैं बलिया के रामरतन हलवाई, जिनका जिक्र कर सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा ?
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया की हर्षिता ने यूपी पीसीएस परीक्षा में टॉप 20 में बनाई जगह, बनी एसडीएम