Connect with us

बलिया

बलिया के तहसीलदार कोर्ट से एक साथ गायब हुईं 85 फाइलें, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Published

on

बैरिया के स्थानीय तहसीलदार कोर्ट से फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है। यहां तहसीलदार कोर्ट से 1-2 नहीं बल्कि 85 फाइलें गायब हो गई हैं। इस मामले में तहसीलदार के पेशकार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, तहसील के तहसीलदार न्यायालय से जमीन आदि से जुड़े मुकदमों की करीब 85 फाइलें गायब हो गयी हैं। इसकी जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गयी। खोजबीन शुरू हुई लेकिन गायब फाइलों का सुराग नहीं लग सका।

इसके बाद ओमप्रकाश पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। जो फाइलें कोर्ट से गायब हुई हैं, वह विभिन्न मुकदमों से जुड़ी हुई है। ऐसे में अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कोर्ट में फाइलों से जुड़े लोग तथा उनके अधिवक्ता सुनवाई के लिए पहुंचे। उनका कहना है कि इसमें तहसील के ही किसी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। सूत्रों की मानें तो एसडीएम अथवा तहसीलदार कोर्ट में स्थाई कर्मचारियों के अलावा फाइलों के रख-रखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट लोग भी करते हैं। यह वादकारियों आदि से फाइल दिखाने के बदले अवैध रूप से पैसा भी वसूलते हैं। आशंका जतायी जा रही है कि इस घटना में न्यायालय में रहने वाले किसी प्राइवेट व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है।

इस मामले में तहसीलदार सुर्दशन कुमार का कहना है कि कोर्ट की फाइलें गायब हुई हैं। खोजबीन हो रही है। मामले से पुलिस को भी अवगत कराया गया है। एसओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि पेशकार से मिली तहरीर के बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

बलिया

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

Published

on

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस भवन पर इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय पहुंचे। वे यहां संसदीय क्षेत्र 72 में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जितने भी विदेश भागने वाले हैं, घोटाला कर भागने वाले सभी गुजराती हैं, प्रधानमंत्री के चट्टे-बट्टे हैं। भागने वालों में ब्राम्हण, ठाकुर मुसलमान और यादव नहीं हैं।

बलिया में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने कहा कि इस देश के 15 लाख करोड़ रूपए इस देश के कुछ पूंजीपति लेकर देश के बाहर हो गये हैं। उन सबको सरकार बनने पर खींचकर लाया जायेगा। 15 लाख करोड़ रूपए से किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। बेरोज़गारों को 1 लाख रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सनातन पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जहां परिणाम बलिया ही नहीं उत्तर प्रदेश देखेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों के सवाल पर सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी के अंदर करंट चल रहा है कि प्रधानमंत्री अपनी सीट बचा लें तो यह बड़ी बात होगी। वहीं, कोरोना वैक्सीन पर कहा कि 500 करोड़ का चंदा देने वाली कंपनी का वैक्सीन देश को लगवाना तो बड़ी दलाली की श्रेणी में है। इस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज की बीमारी का कारण ही वैक्सीन है।

इस दौरान विधायक संग्राम सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत, सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

 

Continue Reading

बलिया

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

Published

on

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की रहने वाली दिवा गुप्ता को बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अवार्ड से सम्मानित किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा होटल में आयोजित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में दिवा गुप्ता ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में दिवा के अलावा 50 अन्य महिलाएं भी शामिल हुई थी, लेकिन इनमें से रिवा गुप्ता ने सबको पछाड़ते हुए अवार्ड को अपने नाम कर लिया। रिवा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

रिवा पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। उनके काम को हमेशा सराहा जाता रहा है। आज उनकी मेहनत के दम पर उन्होंने ये अवार्ड हासिल किया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

Published

on

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है गड़वार थाना क्षेत्र के भैरव बांध के पास से, जहां एक कार पुलिया से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा बाइक सवार को बचाने में हुआ। यहां एक कार बाइक को बचाने में पुलिया से टकरा गई। इससे कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मसहा थाना गड़वार के निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुमार मिश्र अपने गांव से कार से रतसर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही भैरव बांध रतसर-टड़वा मोड़ के पास पहुँचे कि अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक कुशीनगर में एनएलटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। मृतक की शादी 25 मई 2022 को अनामिका मिश्रा के साथ हुई थी। इनके शरीर से पांच माह की एक बेटी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!