बेल्थरा रोड
जिले में सरकारी एंबुलेंस की खस्ता हालत, मरीज के बजाएं एम्बुलेंस को ही खींच रहा एम्बुलेंस

बलिया डेस्क: जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के साथ- साथ एम्बुलेंस की भी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। बिल्थरारोड के सीयर अस्पताल से जुड़े एम्बुलेंस सेवा तो और भी बदतर हो गई है। एम्बुलेंस चालकों की मनमानी और एम्बुलेंस के खस्ताहाल से मरीज व परिजन को समय पर चिकित्सकीय सेवा तक नहीं मिल पाता।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुरुवार की रात तो 102 सेवा की एम्बुलेंस तो ऐसे बीमार पड़ी की 108 की एम्बुलेंस ने उसे करीब 6 किलोमीटर दूर से खींचकर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों की माने तो प्रसूता महिला को क्षेत्र के तरछापार गांव में 102 सेवा वाली एम्बुलेंस सं. यूपी 32 ईजी 0646 मरीज को छोड़कर रात करीब नौ बजे वापस आ रही थी।
इस बीच मुख्य तरछापार-कुण्डैल नहर के बीच सड़क पर ही एम्बुलेंस खराब हो गई। घंटों प्रयास के बाद भी जब एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुआ तो मजबूरन एम्बुलेंस चालक की सूचना पर पास से जा रहे दूसरे 108 नं. की एम्बुलेंस ने उक्त खराब एम्बुलेंस को खींचकर नहर के रास्ते से मुख्य मार्ग होते हुए धीरे-धीरे सीयर अस्पताल तक पहुंचाया। जिस पर पत्रकार की नजर पड़ी तो एम्बुलेंस चालक ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी किंतु तब तक मामला कैमरे में कैद हो चुका था।
अगले दिन शुक्रवार को एम्बुलेंस का मरम्मत जारी था किंतु गुरुवार को रास्ते में खराब हुए एम्बुलेंस के मामले की चर्चा करने को कोई तैयार ही नहीं था। अस्पताल प्रशासन की माने तो उक्त एम्बुलेंस में अक्सर स्टार्टिंग में समस्या होता रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। इस बात से आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था कितना चरमरा गई है। जिस पर बहुत गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।






बलिया
बलिया में सीएम की फोटो को प्लास्टिक से ढका, शिकायत पर प्रशासन ने लगवाया फोटो

बलिया में अराजक तत्वों की करतूत के बाद अब प्रशासन की सूझबूझ से बीजेपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम हुआ है। प्रशासन ने शनिवार को मुख्यमंत्री के फोटो पर चिपकाया गया प्लास्टिक निकाल दिया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शांत हुए। बता दें कि अराजक तत्वों ने कई जगह पर सीएम की फोटो पर प्लास्टिक लगाया था।
दरअसल नगरा- गड़वार मार्ग पर गोठाई चट्टी और नगरा-रसड़ा मार्ग पर मलप मोड़ के पास क्षेत्रीय सुभासपा विधायक हंसू राम की पहल पर विधायक निधि से ने प्रवेश द्वार बनवाया है। इस द्वार पर एक तरफ उन्होंने अपनी और दूसरे तरफ सीएम योगी के साथ सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगवाई थी। प्रवेश द्वार पर सीएम के साथ ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगाएं जाने से पहले से ही दोनों दलों के नेताओं में तनाव था।
इस बीच रातोंरात अराजकतत्वों ने क्षेत्र के अखोप, तुर्तीपार, नरला हल्दीरामपुर, बरौली इब्राहिमपट्टी, कोठिया, नगरा रसड़ा मार्ग समेत सभी छ प्रवेश द्वार पर लगे सीएम और सुभासपा अध्यक्ष के फोटो पर सफेद प्लास्टिक चिपकाकर फोटो को ढक दिया। अराजक तत्वों की करतूत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।
हालांकि शिकायत मिलते ही शनिवार को मुख्यमंत्री के फोटो पर चिपकाया गया प्लास्टिक निकाल दिये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता व अगला पदाधिकारी शांत हुए। हालांकि पुलिस मामले में कार्रवाई की बात भी कर रही है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगरा और सीयर ब्लाक के सभी प्रवेश द्वार से सीएम की फोटो पर चिपकाई गई प्लास्टिक को हटवाया। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने उक्त सभी प्रवेश द्वार से सुभासपा अध्यक्ष और विधायक की फोटो हटवाने के भी निर्देश दिए है।
बता दें कि बेल्थरारोड विधानसभा के विभिन्न मार्ग के प्रवेश द्वार पर छ अलग अलग महापुरुषों के नाम से प्रवेश द्वार बनवाएं गए है। प्रदेश में भाजपा और सुभासपा के बीच गठबंधन को लेकर अटकले भले ही तेज है लेकिन अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है बावजूद स्थानीय विधायक निधि से बनवाएं गए प्रवेश द्वार पर सीएम और सुभासपा अध्यक्ष की फोटो लगाएं जाने से दोनों दलों के नेताओं में तनातनी की स्थिति बनी हुई है।
बलिया
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल हैं उर्स – क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के अजगैब पीर औलिया ज़मीन पड़सरा के सालाना उर्स मेला बड़े कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। दरगाह में बड़े कुल की रस्म पर अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई तो वहीं जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी।
इस दौरान दरगाह में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और मोहब्बत के लिए भी दुआएं मांगी गई। उर्स में मुख्य अतिथि के रूप के रसड़ा के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने फीता काटकर शुरुआत की। वही भीड़ को नियंत्रित करने और उर्स को सकुशल बनाने के लिए थानाध्यक्ष नगरा अतुल मिश्रा, प्रभारी भीमपुरा अजय कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार एवं उभाव पुलिस अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
उर्स में पुरुष के साथ महिलाएं, बच्चे, युवतियां ने शिरकत करने के बाद गृहस्थी, साजसज्जा, खानपान, सौंदर्य प्रसाधन जैसे सामानों की खरीदारी की। बच्चों का हुजूम खेल-खिलौने की दुकानों से लेकर मनोरंजन के संसाधनों तक विशेष रुप से रहा। उर्स को संपन्न कराने में मो. रब्बानी, नजरुल्लाह फारूक पप्पू राजेन्द्र प्रसाद गुड्डू आरिफ सोनू सुधीर यादव, नबीउल्लाह जमील अहमद मसरूर अहमद, संतोष श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव का सहयोग सराहनीय रहा।
बलिया
सीयर ब्लाक में 9 करोड़ रुपए की कार्य योजना मंजूर, प्रमुख बोले – और तेजी से होगा विकास

बलिया। बेल्थरारोड तहसील के क्षेत्र पंचायत सीयर के सभागार डवाकरा हाल में शुक्रवार को बैठक हुई। जहां ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह की उपस्थिति में 9 करोड़ रुपए की कार्य योजना को मंजूरी दी। कहा कि पिछले 2 साल में जनहित से जुड़ी कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया अब विकासकार्यों को तेज किया जाएगा।
दरअसल डवाकारा हॉल में ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साल 2023- 24 की बैठक में हिस्सा लिया। उनके साथ BDO मधुच्छंदा सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, एसडीई राकेश सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव समेत ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 9 करोड़ की कार्योजना स्वीकृत हुई। आलोक सिंह ने क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में बीडीसी और अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में खंड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह ने पुरानी कार्ययोजना और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। एसडीआई राकेश सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान आवास योजना, पेंशन, मनरेगा, पेयजल, सामूहिक विवाह, स्वच्छ भारत मिशन, पंद्रहवां वित्त व पंचम राज्य वित्त की कार्ययोजना सहित NRLM की प्रगति की समीक्षा हुई।
-
featured2 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured1 week ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured3 days ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured6 days ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया1 week ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 3 साल की मासूम से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप