Connect with us

बलिया

बलियाः डेंगू के 12 मरीज मिलने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, शहरों-गांवों में नालियां चौक, हर जगह गंदगी

Published

on

बरसात के मौसम में बलिया जिले में संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ गया है। जिले में अब तक डेंगू के 12 मरीज मिल चुके हैं। इसे देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। विभाग ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काम शुरु कर दिया है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों नगर निकायों की उदासीनता के चलते डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीण इलाकों में नालियां चौक पड़ी है। चारों तरफ गंदगी फैली है। शहर के मोहल्लों में जलभराव है। कई व्यावसायिक संस्थाएं और मैरेज हाल सड़क पर पानी गिरा रहे हैं, जिससे मोहल्लों की सड़कों पर भी पानी जमा है। जल निकासी न होने से हालात और भी खराब हो गए हैं। इन इलाकों में खांसी-बुखार, जुकाम से कई लोग प्रभावित हैं लेकिन जिम्मेदार इलाज की कार्यवाही करते हैं। स्वच्छता को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।

जनपद के काजीपुरा की बात करें तो यहां हालात बेहद खराब हैं। काजीपुरा मोहल्ला में यहां करीब पांच सौ घर हैं, मगर यहां 12 माह गंदा पानी भरा रहता है। यहां करीब दो से तीन फीट पानी लगा है। इसमें से होकर लोग आने जाने को मजबूर हैं। इसके चलते इस पूरे इलाके में संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। नगरपालिका के अध्यक्ष से लगायत बात विधायक सदर तक पहुंची, मगर कोई परिणाम नहीं है। जापलिगंज में नालियां पूरी तरह से चोक हैं। सड़कों पर पानी भर रहा है। रास्ते पर नालियों से निकला गंदा पानी बीमारियों को नेयौता दे रहा है। लेकिन जिम्मेदार चुप बैठे हैं।

इधर स्वास्थ्य विभाग के डीएमओ डॉ. सुनील कुमार यादव ने कहा कि संक्रामक रोगों की चुनौती से लड़ने को विभाग तैयार है। शहर में सफाई की जिम्मेदारी नगरपालिका तो गांव में ब्लॉक व ग्राम पंचायत की है। शहर सहित जिले भर में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। जहां डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद जाकर छिड़काव आदि करा रही है। पंचायती राज विभाग से कहा गया है कि वह हर गांव में हर दिन सफाई करें, जहां जलभराव हो उसे तत्काल दूर कराएं। संक्रामक रोगों की स्थिति को देखते हुए नगरपालिका को भी सफाई कराने को कहा गया है।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील कुमार यादव के अनुसार, अब तक जिले में 12 डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए हैं, जिनमें दुबहड़, रेवती, रतसर, बेरुआरबारी, चिलकहर, सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगर के सटे रामपुर महावल, बहादुरपुर और बहेरी ग्राम पंचायतें शामिल हैं। बलिया नगर पालिका परिषद के ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि शहरी क्षेत्र में सफाई के लिए टीम उतारी गई है। छिड़काव व फागिंग कराने की योजना नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव पर काम शुरू हो गया है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

Published

on

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के कुड़िया यादव बस्ती में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने एक-एक कर पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में बस्ती में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों की सवा सौ झोपड़ियां जल गयी है। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें तेजी से आगे बढ़ती गई, इन पर काबू पाना भी बेहद मुश्किल हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमें ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, तेज हवा के चलते दो हिस्सों में बंटी बस्ती की सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी और सभी झोपड़ियां जल गयी हैं। आग लगते ही बस्ती में कोहराम मच गया तथा रिहायशी बस्ती के लोग घर से जान बचाकर भाग गए। झोपड़ियों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। कुछ लोगों के पक्के घर में भी रखा सामान जलकर राख हो गया है। सुभाष यादव की बाइक जल गई हैं।

बस्ती के ददन यादव और सुभाष यादव के घर पिछली रात ही शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। घटना में ग्रामीणों का लाखों रूपया का नुक़सान हुआ है। कटाई और मढ़ाई के बाद घरों में रखा गेहूं, सरसों आदि अनाज भी जलकर राख हो गया है। आग से बाइक, साइकिल, बिस्तर, भूसा, अनाज, बरतन, कपड़े, चौकी, चारपाई आदि सभी सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे तहसील और पुलिस प्रशासन आग बुझाने व आग से क्षति का आकलन कर रहा था।

Continue Reading

बलिया

बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुआ विज्ञान की चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज स्कूल में विज्ञान की चुनौती 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता केवल CBSE के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए आयोजित की जाती है।

इस प्रतियोगिता में 8वीं से लेकर 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया। प्रथम चरण की परीक्षा में 8वीं के रोशन यादव और अभिनव यादव ने सर्वोच्च अंक हासिल किए। इसके अलावा कक्षा 9वीं के आयुष्मान सिंह और रोहन गिरी, कक्षा दसवीं से दीप्ति वर्मा और उत्कर्ष यादव का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए हुआ है। ये परीक्षा जनपद स्तरीय होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री केबी ने बच्चों के सफलता के दृष्टिगत रखते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है। वहीं बच्चे भी आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

 

Continue Reading

बलिया

JEE मेन के दूसरे सत्र का परिणाम जारी, बलिया के छात्रों ने लहराया परचम

Published

on

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के दूसरे सत्र का परिणाम आ चुका है। इन परिणामों में बलिया के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है। जिले के आरके मिशन स्कूल के कई छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की।

स्कूल के हरीश मिश्रा ने 97.2 परसेंटाइल, मोहम्मद फैज ने 95.65 परसेंटाइल, शौर्य श्रीवास्तव ने 96.49 परसेंटाइल और साक्षी गुप्ता ने 91.75 परसेंटाइल प्राप्त किए। शिक्षकों के कुशल मार्ग निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह, धर्मेंद्र वर्मा और नईम अंसारी ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के स्वाध्याय और दृढ़ संकल्प को दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल रत्नेश्वर ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने जेईई मेन्स में सफल छात्राओं को बधाई दिया। दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम को यदि छात्र अपने जीवन में समावेश कर ले तो सफलता उसे अवश्य ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरके मिशन स्कूल, बलिया का प्रयास है कि उत्तम संसाधनों की उपलब्धता से छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक विकास हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता क्रमिक विकास से प्राप्त होती है, सफलता का और कोई रास्ता नहीं होता।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!