Connect with us

बलिया

बलियाः स्ट्रांग रुम में रखी गई मतपेटियां, सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी

Published

on

बलिया में सभी निकायों में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतपेटियां लेकर स्ट्रांग रूम परिसर पहुंची।

मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। मतगणना होने के बाद ही पुलिस फोर्स हटेगी। स्ट्रांग रूम की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी और किसी को भी स्ट्रांग रूम के पास जाने की इजाजत नहीं होगीष

बता दें कि बैरिया में बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बांसडीह में बांसडीह इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर में कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर, बेल्थरारोड में जीएमएम इंटर कॉलेज, रसड़ा में तहसील परिसर में स्ट्रांग रुम बनाया गया है। नगर पालिका बलिया के अलावा नगर पंचायत चितबड़ागांव और रतसड़कला की पोलिंग पार्टियां परिखरा स्थिति मंडी समिति परिसर पहुंचीं।

गुरुवार को पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियों को अफसरों के हवाले कर दिया। मतपेटियां सुपुर्द करने से पहले हर सामग्री से मिलान करवाया गया। इसके बाद मतपेटियों  को स्ट्रांग रुम में रखवाया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस-पीएसी बलों को सौंपा गया है। उनकी देखरेख में सभी मतपेटियां पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी।

बलिया

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

Published

on

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के कुड़िया यादव बस्ती में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने एक-एक कर पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में बस्ती में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों की सवा सौ झोपड़ियां जल गयी है। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें तेजी से आगे बढ़ती गई, इन पर काबू पाना भी बेहद मुश्किल हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमें ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, तेज हवा के चलते दो हिस्सों में बंटी बस्ती की सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी और सभी झोपड़ियां जल गयी हैं। आग लगते ही बस्ती में कोहराम मच गया तथा रिहायशी बस्ती के लोग घर से जान बचाकर भाग गए। झोपड़ियों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। कुछ लोगों के पक्के घर में भी रखा सामान जलकर राख हो गया है। सुभाष यादव की बाइक जल गई हैं।

बस्ती के ददन यादव और सुभाष यादव के घर पिछली रात ही शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। घटना में ग्रामीणों का लाखों रूपया का नुक़सान हुआ है। कटाई और मढ़ाई के बाद घरों में रखा गेहूं, सरसों आदि अनाज भी जलकर राख हो गया है। आग से बाइक, साइकिल, बिस्तर, भूसा, अनाज, बरतन, कपड़े, चौकी, चारपाई आदि सभी सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे तहसील और पुलिस प्रशासन आग बुझाने व आग से क्षति का आकलन कर रहा था।

Continue Reading

बलिया

बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुआ विज्ञान की चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज स्कूल में विज्ञान की चुनौती 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता केवल CBSE के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए आयोजित की जाती है।

इस प्रतियोगिता में 8वीं से लेकर 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया। प्रथम चरण की परीक्षा में 8वीं के रोशन यादव और अभिनव यादव ने सर्वोच्च अंक हासिल किए। इसके अलावा कक्षा 9वीं के आयुष्मान सिंह और रोहन गिरी, कक्षा दसवीं से दीप्ति वर्मा और उत्कर्ष यादव का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए हुआ है। ये परीक्षा जनपद स्तरीय होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री केबी ने बच्चों के सफलता के दृष्टिगत रखते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है। वहीं बच्चे भी आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

 

Continue Reading

बलिया

JEE मेन के दूसरे सत्र का परिणाम जारी, बलिया के छात्रों ने लहराया परचम

Published

on

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के दूसरे सत्र का परिणाम आ चुका है। इन परिणामों में बलिया के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है। जिले के आरके मिशन स्कूल के कई छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की।

स्कूल के हरीश मिश्रा ने 97.2 परसेंटाइल, मोहम्मद फैज ने 95.65 परसेंटाइल, शौर्य श्रीवास्तव ने 96.49 परसेंटाइल और साक्षी गुप्ता ने 91.75 परसेंटाइल प्राप्त किए। शिक्षकों के कुशल मार्ग निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह, धर्मेंद्र वर्मा और नईम अंसारी ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के स्वाध्याय और दृढ़ संकल्प को दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल रत्नेश्वर ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने जेईई मेन्स में सफल छात्राओं को बधाई दिया। दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम को यदि छात्र अपने जीवन में समावेश कर ले तो सफलता उसे अवश्य ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरके मिशन स्कूल, बलिया का प्रयास है कि उत्तम संसाधनों की उपलब्धता से छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक विकास हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता क्रमिक विकास से प्राप्त होती है, सफलता का और कोई रास्ता नहीं होता।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!