बलिया
निकाय चुनाव: बलिया में पुलिस के रडार पर हिस्ट्रीशीटर, बड़े अपराधियों को भेजा जाएगा जेल

बलिया में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। एक तरह दावेदार प्रचार में जुट गए हैं, तो वहीं पुलिस सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं बनाने में जुट गई हैं। पुलिस ने जिले के बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस इसके लेकर पिछले 10 सालों का रिकार्ड खंगाल रही है। इसको लेकर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। सबी को नजरबंद किया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन के द्वारा चुनावी सेल का गठन किया गया है। वहीं एएसपी डीपी तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जहां पुलिस असामाजिक तत्वों की कुंडली खंगाल रही है। एसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश पर लापता अपराधियों की तलाश शुरु हो गई है।
जिले में दो नगर पालिका परिषद बलिया और रसड़ा हैं। जबकि बैरिया, रेवती, सहतवार, बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, बेल्थरा रोड, नगरा, रतसड़कला और चितबड़ागांव नगर पंचायत हैं। इस बार जिले में नगरा और रतसड़कला नगर पंचायत का नवगठन हुआ हैं। यहां पहली बार निकाय चुनाव होगा। ऐसे में यहां चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती है।
पिछले तीन निकाय चुनावों के दौरान हुए विवादों का पुलिस रिकार्ड खंगाल रही है। चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक कौन-कौन रहे। किसके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ। इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। ऐसे बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
बलिया एएसपी डीपी तिवारी का कहना है कि जिले में करीब एक हजार से अधिक हिस्ट्रीशीटर हैं, जबकि छोटे-बड़े अपराधियों का दस साल पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कुछ लुटेरे बदमाश घटनाओं को अंजाम देते थे, वह कैसे लापता हो गए। अब वह क्या कर रहे हैं। ये भी हो सकता है कि लंबे समय से पुलिस के रिकॉर्ड में लापता अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हों। इसलिए बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन के लिए टीमें गठित की गई हैं।






बलिया
बलिया में 25 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी

बलिया में रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर है। जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई बलिया, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 मार्च को निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल क्षेत्र की कैरियर विजार्ड, स्काई प्लेसमेंट सर्विस सुब्रोस इण्डिया लि० धुत ट्रांसमिशन प्रा०लि०, लावा इण्टरनेशनल वोन इण्डिया लि0 जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एल०एन०टी०, जी फोर एस सिक्योरिटी, शिवशक्ति वायोटेक्नोलाजी सहित लगभग 10 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं।
इस रोजगार मेले से 1500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस रोजगार मेला में 18 से 35 साल के 10वीं-12वीं पास, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा पास युवा भाग ले सकते हैं।
बलिया
बलिया में विवाहिता के साथ छेड़खानी, आधा दर्जन युवकों ने की छेड़छाड़, पुलिस ने शुरू की जांच

बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ आधा दर्जन युवकों ने छेड़छाड़ की और उसका वीडियो भी बनाया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना मनियर थाना क्षेत्र के गांव की है। जहां रहने वाली विवाहित खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के 3 नामजद सहित 4 आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी की। इतनी ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया।
जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए। पीड़िता का पति दल्ली में नौकरी करता है। जब वे घर आया तो पीड़िता ने पति को घटना बताई। विवाहिता का आरोप है कि वे लोग धमकी देते रहे कि कोई केस किया तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। विवाहिता ने एसएचओ मनियर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में एसएचओ मनियर प्रवीण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
featured
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बलिया। रायबरेली में हुए दर्दनाक हादसे में बलिया के युवक की मौत हो गई। वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर घूमने चला गया। अचानक ट्रेन आ गई और युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
बता दें कि बलिया जिले के मुनि छपरा थाना रेवती निवासी राहुल मिश्रा (27) क्षेत्र में एक कार के शोरूम में सर्विस मैनेजर के पद पर तैनात था। गंगागंज रेलवे स्टेशन के नजदीक वह परिवार के साथ किराये पर कमरा लेकर रहता था।
सोमवार देर शाम ड्यूटी से घर लौटकर आया और करीब 7 बजे घर से निकलकर स्टेशन की ओर टहलने चला गया। इस दौरान ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गई लेकिन राहुल को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी। राहुल ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया हादसे की। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
-
Uncategorized3 weeks ago
Tyler Perry Shuts Down Rumors That ‘House of Payne’ Actress Cassi Davis Died
-
बलिया6 days ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured1 week ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया3 days ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः सहतवार थाना गोलीकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया4 days ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured6 days ago
विद्युत कटौती से बेहाल बलिया!