featured
बलिया- काउंटिंग का काउंटडाउन: सबसे पहले इस विधानसभा के आएंगे नतीजे

बलिया। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है। एग्जिट पोल भी आ चुके हैं। अब सिर्फ नतीजों का इंतजार है। बलिया में भी प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटा है। विधान सभावार पंडाल बनकर तैयार हैं। तमाम जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रहीं हैं। 10 मार्च को सु्बह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सबसे पहले आएगा सिकंदरपुर का परिणाम- हर विधान सभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बने हैं। सबसे पहले सिकंदरपुर विधानसभा सीट का परिणाम ही घोषित होगा। इस विधान सभा क्षेत्र की 353 ईवीएम की गिनती 26 राउंड में होगी। उसके बाद फेफना सीट की 375 ईवीएम की गिनती 27 राउंड में होगी। बैरिया की 399 ईवीएम की गिनती 29 राउंड में होगी। बलिया नगर की 407 ईवीएम की गिनती 30 राउंड में होगी। बेल्थरारोड की 420 ईवीएम की गिनती 30 राउंड में होगी। रसड़ा की 426 ईवीएम की गिनती 31 राउंड में होगी और बांसडीह की 448 ईवीएम की गिनती 32 राउंड में होगी।
मतगणना के दौरान हर टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे। गिनती के दौरान ईवीएम की री-काउंटिग के लिए एजेटों को दो मिनट का समय मिलेगा। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि हर राउंड के बाद रिटर्निंग अफसर दो मिनट तक रुकेंगे। उस दौरान उम्मीदवार या चुनाव एजेंट री-काउंट के लिए कह सकता है। इसके बाद आरओ यह फैसला लेंगे कि अनुरोध मान्य है या नहीं। यदि उम्मीदवार के एजेंट ने संतुष्टि जाहिर की तो काउंटिंग आगे बढ़ेगी नहीं तो री-काउंटिंग की जाएगी। सातों विधान सभा क्षेत्रों के 2 हजार 828 ईवीएम की गिनती 98 टेबलों पर होगी।
हर विधानसभा में एक टेबल आरओ और एक टेबल एआरओ के लिए होंगे, जबकि तीन-तीन टेबल रिजर्व रखे जाएंगे। मतगणना के हर राउंड को चुनाव आयोग की साइट पर अपडेट करने के लिए हाईटेक व्यवस्था की जा रही है। हर राउंड के बाद लोग मतगणना की स्थिति चुनाव आयोग की साइट से भी ले सकते हैं।
मतगणना स्थल के लिए नियम- मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं।,मतगणना बूथ पर और आसपास तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।,मतगणना बूथ के अंदर केंद्रीय बल, बाहर स्थानीय पुलिस तैनात होगी।,मतगणना स्थल पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश बैन होगा।,मतगणना बूथ के गेट पर एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।,परिसर के 100 मीटर क्षेत्र में किसी भी गाड़ी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
मतगणना के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी- मतगणना में भाग लेने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से भी तैयारी की जा रही है। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने अभिकर्ताओं की लिस्ट तैयार करने में जुटे हैं। सपा अपने एजेंटों के अलावा दो अधिवक्ताओं को भी तैनात कर रही है ताकि गिनती के दौरान कोई पेंच फंसने पर तत्काल कानूनी सलाह ली जा सके।
featured
बलिया में चला अतिक्रमणरोधी अभियान, तोड़ी गई आधा दर्जन दुकानें

बलिया नगरपालिका के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा। नपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कई अवैध कब्जे हटाए। निगम की कार्यवाही से पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति रही। अवैध कब्जाधारी अपने कब्जे हटाते भी दिखाई दिए।
बता दें कि शहर के शहीद पार्क चौक- सिनेमा रोड से लगायत हनुमानगढ़ी मंदिर तक जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अतिक्रमणरोधी अभियान के दौरान टीम ने जब्ती की कारवाई भी की। अभियान के तहत सिनेमा रोड स्थित आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।
लंबे समय के बाद नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही की। वहीं अचानक चले अभियान से और तोड़फोड़ से वहीं दुकानदारों में रोष दिखाई दिया। नपा की कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सनी, प्रमोद सिंह, राजाराम रावत के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
featured
बलिया- कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बलिया के सिकन्दरपुर के मुख्य बाजार में आग का तांडव देखने को मिला। जहां एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम का ऊपरी हिस्सा जलने लगा। आग की ऊंची लपटे देखकर लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आग की घटना से बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
बता दें कस्बा निवासी व्यवसायी भवानी जायसवाल के बेटे मनोहर जायसवाल का चॉइस कलेक्शन के नाम से कपड़े का 3 मंजिला शो रूम है। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उसके ऊपरी माले में अचानक आग लग गई। यह देख मुख्य मार्ग से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारी जब तक आग बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान अगल बगल की दुकानों और मकान के सहारे लोग तीसरी मंजिल पर पहुंचे और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था
शॉर्ट सर्किट से लगी आग- बताया जा रहा है दुकान के ऊपरी माले पर चॉइस कलेक्शन का विद्युत साइन बोर्ड लगाया गया है। उसी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग ने थोड़ी ही देर में दुकान में रखे सामान को भी चमेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि लोगों के कोशिश से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। और कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में करोड़ों का नुकसान भी हो सकता था।
featured
Ballia- फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर ली नौकरी, बीएसए ने जारी किया नोटिस

बलिया में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक के द्लवारा दूसरे व्यक्ति के अंक पत्र और फर्जी निवास पत्र के आधार पर नियुक्ति ली गई है। जानकारी के मुताबिक बीएसए ने गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरभारी कला के प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव पुत्र चंद्रिका प्रसाद को नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मढि़या अमीरनगर विकास खंड कुंभी, जिला लखीमपुरखीरी के शैक्षिक दस्तावेजों में अंकित नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अनुक्रमांक, पूर्णांक और प्राप्तांक एक समान है। इसके अलावा उनके मूल निवास जनपद महाराजगंज के उप जिलाधिकारी सदर की ओर से बताया गया है कि बलिया में तैनात प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव का निवास प्रमाणपत्र गलत और फर्जी है।
ऐसे में अब प्रधानाध्यापक के उपर कार्यवाही की तलवार लटकी नजर आ रही है। शासन के स्पेशन टॉस्फ फोर्स ने जांच की है। साथ ही देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर जबाव मांगा गया है। इस बाबत बीएसए शिवनारायण सिंह ने कहा कि इस मामले में शिक्षक को नोटिस जारी कर पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जबाव न देने पर ऐसा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-
बलिया5 days ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured7 days ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया4 days ago
बलिया : शादी के तीन साल बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पाई पत्नी, पति ने कराई दोनों की शादी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया1 week ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा