बेल्थरा रोड
बलिया डीएम ने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल का लिया जायजा

बलिया। तहसील बेल्थरारोड के अंतर्गत इब्राहिमपट्टी में स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें डायलिसिस, आईसीयू वार्ड, कार्डियोलॉजी, आहार बिहार, मेडिसिन, नेत्र रोग, दंत रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग, हड्डी रोग, फार्मेसी, जनरल वार्ड, पूछताछ केन्द्र, इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उसमें लगें जांच मशीनों की विधिवत जानकारी ली, और हॉस्पिटल के आस पास में बने हालो का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टर संजय सिंह से हॉस्पिटल, मरीजों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण में एसडीएम अनवर रासिद फारुखी एवं सभी डॉक्टर उपस्थित रहे।





featured
बलिया के बेल्थरा रोड में दामाद ने ससुर को मारी गोली, हुई मौत

बलिया के बेल्थरा रोड में एक व्यक्ति ने अपने चचिया ससुर को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना सोमवार रात 11 बजे की है। मृतक बलिया जिला के बांसडीह निवासी थे। वो बांसडीह नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह के प्रतिनिधि भी थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बेल्थरा रोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित पन्नालाल कटरा की कॉलोनी में मनीष सिंह नामक व्यक्ति ने अपने चचिया ससुर शत्रुघन सिंह (55) पुत्र स्व. कामता सिंह को गोली मारी। आनन फानन में उनको इलाज के लिए मऊ ले जाया गया जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक की पुत्री के लिखित तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों के अनुसार आरोपी मनीष का मानसिक संतुलन अचानक बिगड़ जाने से घर के अंदर अनाप शनाप बोल रहे थे। इसी बीच अपनी पत्नी नेहा से विवाद कर लिया। नेहा के चिल्लाने पर पड़ोस के कमरे में सोए चचिया ससुर मृतक शत्रुधन सिंह आ गए। इस दौरान मनीष सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चचिया ससुर के सीने के नीचे दो फायर झोंक दिया जिसकी गोली कमर से ऊपर पीछे से निकल गई। सूचना पाकर आनन फानन में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र तथा पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
चोटिल हालत में शत्रुधन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के लिए मऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ मनीष सिंह की बाई पैर के पांव में पिस्टल की गोली लगी है जो आर-पार हो चुकी है। उसका भी प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम अहमद भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का विधिवत निरीक्षण किया।
featured
बलिया में किशोरी की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में एक 15 साल की किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की माने तो वह चारपाई पर लेटी हुई थी और उसकी गर्दन पर काला निशान था। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक और सीओ रसड़ा मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए। हत्या और आत्महत्या में मामला उलझा है। प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्तिथि साफ होगी।
दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी अनिल की पुत्री प्रिया 15 का शव शनिवार की दोपहर अपने घर में चारपाई पर मिला। उसके गले पर रस्से का दाग दिखाई पड़ रहा था। उसके पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पर देनी चाही लेकिन उसपर बात न हो सकी। जिसके बाद वह थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगे।
उसके कुछ समय बाद सीओ रसड़ा मो. फहीम भी मौके पर पहुँचकर मातहतों से जानकारी ली। किशोरी की मौत के कारणों की सच्चाई जानने के लिए शाम को फोरेंसिक टीम भी पहुँचकर जांच पड़ताल की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। ग्रामीण इसको प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। सीओ रसड़ा मो. फहीम ने बताया कि मामला संदिग्ध है पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
featured
बलिया की नगरा पुलिस ने 25,000 का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल निर्देश में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस के बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 25,000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। आज सुबह थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा मय टीम और स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर ने छुवाडीह के पास से 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
साल 2008 से थाना कोतवाली बलिया के हत्या के मुकदमे में और वर्ष 2012 से थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी में नगरा व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 315 बोर का व एक अदद फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा, उपनिरीक्षक अजय यादव प्रभारी स्वाट जनपद बलिया, हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार सिंह, विक्रान्त कुमार, रोहित कुमार, राकेश यादव, विनोद रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
-
featured3 weeks ago
बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया: जमुनाराम कॉलेज के 3 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, छपरा जंक्शन पर कार्य के चलते कई ट्रेनें हुई निरस्त
-
बलिया2 weeks ago
बलिया: शादी से लौट रहे युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः जैनेंद्र कुमार पाण्डेय बने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव
-
बलिया1 week ago
बलिया: चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हुआ 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
-
बलिया1 week ago
गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव हुआ जमुना राम स्कूल के व्यायाम शिक्षक का सम्मान