बलिया

बलियाः ट्रेन से उतर कर अचानक स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए डीआरएम

बेल्थरारोड। स्पेशल ट्रेन में सवार पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय अचानक ही ट्रेन से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने उतर गए। डीआरएम के औचक निरीक्षण से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।

स्टेशन के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम पांडेय ने अधिकारियों के साथ स्टेशन की साफ-सफाई देखी, जिसमें अव्यवस्था पाए जाने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही डीआरएम के स्टेशन आते ही बाहरी परिसर में एक व्यक्ति ने झाडू लगाना शुरु कर दिया। लेकिन स्टेशन की अनियमितताएं डीआरएम से छुपी नहीं रही।

डीआरएम के साथ डीआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट भी रहे। उन्होंने बताया कि डीआरएम पाण्डेय ने प्लेटफार्म से बाहर स्टेशन परिसर को चिन्हित कर बाउण्ड्री कर सुरक्षित करने का आदेश जहां दिया, वहीं रेल परिधि में आने वाले डांकबंगला-मालगोदाम के अत्यन्त जर्जर मार्ग का भी निरीक्षण किया। कहा कि यह मार्ग आगामी मार्च तक रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाकर पूर्ण कर दिया जायेगा। इस मार्ग के किनारे बिखरी गंदगी को देखकर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई।

स्टेशन के सामने की आवंटित दुकानों को डाकबंगला-मालगोदाम मार्ग पटरी के किनारे हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा दुकानों के सामने की चौड़ाई बढ़ाई जाए। यात्रियों के पैदल आने जाने में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए वाहनों की पार्किंग स्थल बदलने, अवैध अतिक्रमणों को तीन दिन के अन्दर हटाने का भी आदेश दिया।

वहीं पैसेंजर हाल की छत से पानी टपकने और रिसने की तरफ ध्यान दिलाते हुए उसका निरीक्षण कराया। साथ ही सांसद निधि से स्थापित आरओ प्लांट स्टेशन प्लेट फार्म से गायब हो जाने के तरफ भी गुप्त ने ध्यान आकृष्ट कराया। जीआरपी पुलिस चौकी को यथा स्थान सुरक्षित करने का आदेश दिया।

डीआरएम पाण्डेय ने विभागीय सुधार व समस्या का मामला बताते हुए सुधार के लिए आंदरुनी तौर पर आवश्यक निर्देश दिए जाने की जानकारी दी। कहा कि स्टेशन यात्री सुविधाओं में कोई कमी नही है। अन्य समस्याओं के निवारण व सुधार के लिए आन्दरुनी निर्देश दिये गये हैं। कुछ दिनों में परिवर्तन दिखने लगेगा। कहा कि कुछ दिनों में सारे ट्रेन के आगे से जीरो हट जायेगा और किराया नार्मल रुप से लगने लगेगा।

डीआरएम की स्पेशल ट्रेन बेल्थरारोड स्टेशन पर 10ः12 बजे पहुंची थी तथा डीआरएम के निरीक्षण उपरान्त 11ः30 में सलेमपुर के लिए प्रस्थान कर गयी।
इस मौके पर एडीआरएम ज्ञानेश पाण्डेय, सीनियर डीओएम नरेन्द्र कुमार जोशी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर एके सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर मनोज कुमार सिंह व स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य मोजूद रहे।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

7 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

8 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

11 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

15 hours ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

1 day ago

बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों…

2 days ago