Connect with us

बलिया

बलिया- सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र जनता को सौंपा, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली !

Published

on

बलिया। नगरा क्षेत्र में अब लोगों को बिजली कटौती की समस्या नहीं होगी। और 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी। क्योंकि 2.60 लाख रुपये की लागत से 33/11 के नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र तुर्की दौलतपुर रनऊपुर को सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में क्षेत्र को सौंपकर उजाला कर दिए।

बहुप्रतीक्षित विद्युत उप केन्द्र के चालू होने से जनता काफी खुश है। सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम उजाला करने आए हैं और हर जीवन को नई रोशनी के ऊंची उड़ान से खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश और प्रदेश में विकास की योजनाओं को लागू करने वाले मोदी और योगी सहित पूरा सरकारी महकमा जनसेवक के रुप में लगा है।

बता दें आपूर्ति में बाधक ओवर लोड का दंश झेल रहे नगरा विद्युत उपकेन्द्र के 20 गाँव को सीधा लाभ के लिए जुड़ जाने से सभी उपभोक्ताओं को कटौती मुक्त बिजली मिलना शुरु हो जाएगा। इसके पहले से सलेमपुर में भी केन्द्र चालू है। अभी भी एक सब स्टेशन मधुकीपुर में बन रहा है, इसके हो जाने से क्षेत्र को 24 घण्टे बिजली मिलने लगेगा।

इस अवसर पर विधान सभा पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कार्य मण्डल आजमगढ़ प्रदीप अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बांसडीह राजकुमार सिंह, उप खण्ड अधिकारी बीबी राय, सहायक अभियन्ता सचिन्द्र जायसवाल,ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार अरुण कुमार संगम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नागा बाबा सपन यादव शशि प्रकाश चौरसिया हंसनाथ मास्टर, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, आरएस यादव, नागा तिवारी, अशोक कुशवाहा, सुनील सिंह, राजेश कुमार, जगदीश, आदि मौजूद रहे।


बलिया

JEE मेन के दूसरे सत्र का परिणाम जारी, बलिया के छात्रों ने लहराया परचम

Published

on

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के दूसरे सत्र का परिणाम आ चुका है। इन परिणामों में बलिया के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है। जिले के आरके मिशन स्कूल के कई छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की।

स्कूल के हरीश मिश्रा ने 97.2 परसेंटाइल, मोहम्मद फैज ने 95.65 परसेंटाइल, शौर्य श्रीवास्तव ने 96.49 परसेंटाइल और साक्षी गुप्ता ने 91.75 परसेंटाइल प्राप्त किए। शिक्षकों के कुशल मार्ग निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह, धर्मेंद्र वर्मा और नईम अंसारी ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के स्वाध्याय और दृढ़ संकल्प को दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल रत्नेश्वर ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने जेईई मेन्स में सफल छात्राओं को बधाई दिया। दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम को यदि छात्र अपने जीवन में समावेश कर ले तो सफलता उसे अवश्य ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरके मिशन स्कूल, बलिया का प्रयास है कि उत्तम संसाधनों की उपलब्धता से छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक विकास हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता क्रमिक विकास से प्राप्त होती है, सफलता का और कोई रास्ता नहीं होता।

Continue Reading

बलिया

बलिया में दूल्हे पर तेजाब फेंकने वाली युवती ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Published

on

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में शादी की रस्मों के दौरान युवक के ऊपर एसिड अटैक करने वाली पूर्व प्रेमिका ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। युवती ने बताया कि युवक पिछले 3 साल से पति की तरह मेरे साथ रह रहा था। वो मुझसे शादी करने की बात करता था, लेकिन अचानक पलट गया। युवती का कहना है कि मुझे मेरा प्यार चाहिए। वो कैसे वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर सकता है। मुझे हर हाल में मेरा प्यार चाहिए, चाहे जैसे भी मिले। हम शादी करना चाहते थे, वह भी तैयार था लेकिन घरवालों ने उसे मुझसे छीनने की कोशिश की, इसलिए मैं सबक सिखाना चाहती थी, और मैंने उस पर एसिड से हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल की शाम में बलिया में बारात के लिए जा रहे दूल्हे पर उसकी पूर्व प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया। इससे दूल्हे के हाथ और चेहरे पर काले निशान पड़ गए और दूल्हे के पास खड़ी महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवती को पुलिस के हवाले किया गया, जहां उसने पुछताछ में कई खुलासे किए।

आरोपी युवती ने कहा- ‘मैं राकेश के बिना नहीं रह सकती। तीन साल से हम पति पत्नी की तरह रह रहे थे। मेरे साथ गलत हो रहा है। राकेश मुझसे प्यार करता था। वह शादी की बात करता था लेकिन अब किसी और से शादी कर रहा है। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती है। वह मेरा नहीं हुआ तो मैं किसी का नहीं होने दूंगी। कई बार मैंने रिक्वेस्ट किया लेकिन वह मेरी बात नहीं सुन रहा था।’ मैं उसके घर पहुंच गई और परिजनों से बात की।

कुछ दिन पहले ही जब युवती को पता चला कि प्रेमी राकेश की शादी तय हो गई है। तब वह उसके होने वाले ससुराल पहुंच गई। वहां लड़की के घरवालों से शादी तोड़ने का दबाव बनाया। अपनी प्यार की कहानी प्रेमी की होने वाली पत्नी को भी बताई। इधर राकेश की चाची ने बताया कि लड़का अपनी शादी से खुश था। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहा था लेकिन लड़की को यह मंजूर नहीं था।
राकेश की बारात गाजे-बाजे के साथ डुमरी से निकल रही थी। तभी गुलाबी साड़ी पहन कर पहुंचीं युवती ने अपनी कमर से प्लास्टिक की बोतल निकाली और प्रेमी पर तेजाब डाल दिया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

हालांकि इस घटना के बाद प्रेमी की शादी रुकी नहीं। बड़े बुजुर्गों की सहमति के बाद पूरे रिति-रिवाज से प्रेमी राकेश की शादी हो गई। इधर, आरोपी प्रेमिका पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच हो रही है।

 

 

Continue Reading

बलिया

बलिया के चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में आगजनी, लपटों से घिरा भवन

Published

on

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में प्रशासनिक भवन के पीछे आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। हालांकि तेज हवा चलने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रशासनिक भवन में काम कर रहे थे, तभी किसी ने आकर सूचना दिया कि प्रशासनिक भवन के पीछे आग लग गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंके के कारण आग बुझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी। हवा की वज़ह से आग की लपटें काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।

विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी ने आग बुझाने की कोशिश की, दमकल के आने की बाद आग पर तेजी से काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!