Connect with us

बलिया

बलिया- अब ODOP में सत्तू उद्योग भी होगा शामिल, प्रोसेसिंग यूनिट का हुआ शुभारंभ

Published

on

बलिया। एक जिला एक उत्पाद यानी ओडीओपी में अब सत्तू उद्योग को शामिल किया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की कोशिश से एक जिला एक उत्पाद में मनियर की बिंदी के अलावा सत्तू का उद्योग भी शामिल होने वाला है। जिससे अब सत्तू के उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इतना ही नहीं शहर के आर्य समाज रोड में सत्तू की एक प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत भी की गई है।

सत्तू फैक्ट्री की शुरुआत- बता दें निधि उद्योग पर बलिया की मशहूर भट्टी से बने चना सत्तू की फैक्ट्री का उद्घाटन बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बलिया के सत्तू को विश्व पटल तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा। जल्द ही बलिया का सत्तू ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के अंतर्गत आ जाएगा।

सीडीओ प्रवीण वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भड़भुजो से भुने हूए चनों के माध्यम से सत्तू बनाया जाता है। गांव की महिलाओं द्वारा बनाए गए सत्तू का स्वाद मशीन से तैयार सत्तू के स्वाद से बिल्कुल अलग होता है। इसमें वह क्षमता है कि पूरे भारत में लोगों के लिए पौष्टिक आहार के रूप में एक बेहतरीन उत्पाद बन सकता है।

शकरपुरा के प्रधान ने गांव के स्वयं सहायता समूह को और सुदृढ़ करने, उनके आर्थिक उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। व्यापार मंडल बलिया ने हर संभव सहायता देने का संकल्प लिया साथ ही कहा कि हर कदम पर वह उद्योग के साथ रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर मंजे सिंह, प्रदीप वर्मा , संतोष, बृजबाला, ज्योति अग्रवाल, आनंद, अजीत प्रताप सिंह, सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

बलिया

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

Published

on

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस भवन पर इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय पहुंचे। वे यहां संसदीय क्षेत्र 72 में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जितने भी विदेश भागने वाले हैं, घोटाला कर भागने वाले सभी गुजराती हैं, प्रधानमंत्री के चट्टे-बट्टे हैं। भागने वालों में ब्राम्हण, ठाकुर मुसलमान और यादव नहीं हैं।

बलिया में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने कहा कि इस देश के 15 लाख करोड़ रूपए इस देश के कुछ पूंजीपति लेकर देश के बाहर हो गये हैं। उन सबको सरकार बनने पर खींचकर लाया जायेगा। 15 लाख करोड़ रूपए से किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। बेरोज़गारों को 1 लाख रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सनातन पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जहां परिणाम बलिया ही नहीं उत्तर प्रदेश देखेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों के सवाल पर सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी के अंदर करंट चल रहा है कि प्रधानमंत्री अपनी सीट बचा लें तो यह बड़ी बात होगी। वहीं, कोरोना वैक्सीन पर कहा कि 500 करोड़ का चंदा देने वाली कंपनी का वैक्सीन देश को लगवाना तो बड़ी दलाली की श्रेणी में है। इस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज की बीमारी का कारण ही वैक्सीन है।

इस दौरान विधायक संग्राम सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत, सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

 

Continue Reading

बलिया

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

Published

on

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की रहने वाली दिवा गुप्ता को बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अवार्ड से सम्मानित किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा होटल में आयोजित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में दिवा गुप्ता ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में दिवा के अलावा 50 अन्य महिलाएं भी शामिल हुई थी, लेकिन इनमें से रिवा गुप्ता ने सबको पछाड़ते हुए अवार्ड को अपने नाम कर लिया। रिवा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

रिवा पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। उनके काम को हमेशा सराहा जाता रहा है। आज उनकी मेहनत के दम पर उन्होंने ये अवार्ड हासिल किया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

Published

on

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है गड़वार थाना क्षेत्र के भैरव बांध के पास से, जहां एक कार पुलिया से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा बाइक सवार को बचाने में हुआ। यहां एक कार बाइक को बचाने में पुलिया से टकरा गई। इससे कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मसहा थाना गड़वार के निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुमार मिश्र अपने गांव से कार से रतसर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही भैरव बांध रतसर-टड़वा मोड़ के पास पहुँचे कि अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक कुशीनगर में एनएलटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। मृतक की शादी 25 मई 2022 को अनामिका मिश्रा के साथ हुई थी। इनके शरीर से पांच माह की एक बेटी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!