Connect with us

बलिया

बलिया: संपूर्ण समाधान दिवस पर हुई चूक के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित

Published

on

बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे एक युवक ने अधिकारियों के सामने ही खुद पर चाकू से आत्मघाती हमला कर दिया था। युवक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रशासन की गाज गिरी है। प्रशासन ने बांसडीह चौकी प्रभारी राजेश सिंह और सिपाही प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पिंडहरा निवासी सनोज गोंड़ संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत करने पहुंचा था। एसपी से बात कर रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर आक्रोशित हो गया और चाकू से कई बार खुद पर वार कर लिया। बताया जा रहा है कि छह महीने से पीड़ित थाना और तहसील में चक्कर काट रहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

इस घटना के बाद डीएम रवींद्र कुमार ने एसडीएम और सीओ की संयुक्त टीम बना दी तो वहीं एसपी देवरंजन वर्मा ने सुरक्षा में हुई चूक की जांच कराने को कहा। इस मामले में हैरानी की बात ये रही कि प्रकरण की जांच करने के लिए बनाई गई टीम चौबीस घंटे बाद भी फरियादी के घर नहीं पहुंची। मामले को लेकर पुलिस और राजस्व विभाग एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। अब मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सुरक्षा में हुई चूक के लेकर चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

मामले की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बांसडीह कोतवाली के पिंडहरा गांव में 2015 में शिकायतकर्ता की मां प्रभावती देवी सहित अन्य तीन चार लोगों निलकर भूमि खरीदी थी। सभी आपस में हिस्से की जमीन का बंटवारा कर लिया था। इस बीच प्रभावती के बेटे सनोज गोंड और अशोक के बीच प्रस्ताव छज्जा निर्माण का विवाद चल रहा था। 18 जनवरी को सनोज गोंड ने दीवानी न्यायालय में बाद दखिल किया था, जो विचारधीन है।

पीड़ित युवक ने कई माह में अपनी समस्या को लेकर 19 प्रार्थना पत्र दिये गये हैं। इसमें पुलिस के पास तीन प्रार्थना पत्र व राजस्व विभाग के पास 16 प्रार्थना पत्र लंबित हैं। मामले में पुलिस द्वारा विवाद को लेकर दोनों पक्षों का दो बार शांति भंग में चालान किया गया है। वहीं, राजस्व विभाग द्वारा भी मामले में तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर रिपोर्ट लगाई गई है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस व राजस्व विभाग दोनों ने अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका।

एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सनोज का मामला दीवानी न्यायलय में चल रहा है इसलिए इसमें ज्यादा प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो सकती है। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। आचार संहिता लगने के कारण चुनाव आयोग के निर्देशों को लेकर थोड़ी व्यस्तता हो गई है। मौके पर निर्माण रोक दिया गया है, निगरानी की जा रही है।

बलिया

बलिया में चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 40 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Published

on

बलिया का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रशिक्षण के पहले दिन टीडी कालेज के मनोरंजन हॉल में 2 पालियों के 4 सत्रों में कुल 1700 कर्मचारियों का प्रशिक्षण होना था। लेकिन 40 कर्मचारी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे। अब इन सभी पर लोक प्रतिनिधित्व-1951 की चारा- 134 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। सम्बंधित थानों के माध्यम से सम्बंधित कर्मचारियों को रिपोर्ट तामिला करा दी जाएगी।

बता दें कि चुनाव ड्यूटी में लगे कुल 6598 कर्मचारियों को एक से चार मई तक प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले दिन बुधवार को पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण टीडी कालेज के मनोरंजन हॉल व अन्य कक्षों में हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर प्रशिक्षण को देखा। साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों के प्रारूप-12 और 12 ‘क’ प्राप्त करने के लिए विधानसभावार बनाए कक्षों का भी निरीक्षण कर प्राप्त फॉर्म की जानकारी ली।

बताया कि जिले में पहली बार प्रत्येक पाली के दो सत्रों में प्रयोगात्मक व प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले सत्र में ईवीएम का प्रशिक्षण तथा दूसरे सत्र में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीएम ने सभी मतदान कार्मिकों से दोनों पालियों की ट्रेनिग को आवश्यक रूप से लेने का निर्देश दिया है।

डीएम ने स्पष्ट हिदायत दी कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा होने पर मतदान कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ओजस्वी राज ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में 27 तथा दूसरी पाली में 13 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अब इन सभी अनुपस्थित मतदानकार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। संबंधित थानों के माध्यम से अनुपस्थित कार्मिकों की रिपोर्ट तामिल करा दी जाएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

Published

on

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस भवन पर इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय पहुंचे। वे यहां संसदीय क्षेत्र 72 में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जितने भी विदेश भागने वाले हैं, घोटाला कर भागने वाले सभी गुजराती हैं, प्रधानमंत्री के चट्टे-बट्टे हैं। भागने वालों में ब्राम्हण, ठाकुर मुसलमान और यादव नहीं हैं।

बलिया में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने कहा कि इस देश के 15 लाख करोड़ रूपए इस देश के कुछ पूंजीपति लेकर देश के बाहर हो गये हैं। उन सबको सरकार बनने पर खींचकर लाया जायेगा। 15 लाख करोड़ रूपए से किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। बेरोज़गारों को 1 लाख रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सनातन पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जहां परिणाम बलिया ही नहीं उत्तर प्रदेश देखेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों के सवाल पर सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी के अंदर करंट चल रहा है कि प्रधानमंत्री अपनी सीट बचा लें तो यह बड़ी बात होगी। वहीं, कोरोना वैक्सीन पर कहा कि 500 करोड़ का चंदा देने वाली कंपनी का वैक्सीन देश को लगवाना तो बड़ी दलाली की श्रेणी में है। इस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज की बीमारी का कारण ही वैक्सीन है।

इस दौरान विधायक संग्राम सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत, सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

 

Continue Reading

बलिया

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

Published

on

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की रहने वाली दिवा गुप्ता को बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अवार्ड से सम्मानित किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा होटल में आयोजित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में दिवा गुप्ता ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में दिवा के अलावा 50 अन्य महिलाएं भी शामिल हुई थी, लेकिन इनमें से रिवा गुप्ता ने सबको पछाड़ते हुए अवार्ड को अपने नाम कर लिया। रिवा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

रिवा पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। उनके काम को हमेशा सराहा जाता रहा है। आज उनकी मेहनत के दम पर उन्होंने ये अवार्ड हासिल किया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!