featured
बलिया पुलिस सक्रिय, 644 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, 8325 पर खास नजर

बलियाः विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है। पूरे जिले में बदमाशों की धरपकड़ शुरु हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने 644 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है और 8325 लोगों पर खास नजर रखी जा रही है।
पुलिस लगातार हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रख रही है। वह कहां आ जा रहे हैं इसके बारे में पूरी जानकारी ले रही है ताकि यह हिस्ट्रीशीटर चुनाव के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न करें।
बता दें कि जिले के अंदर 22 थानों में 975 हिस्ट्रीशीटर हैं, इसमें बुजुर्ग अपराधी भी पुलिस के निशाने पर रखे गए हैं। पुलिस बवालियों पर खास नजर रख रही है। अब तक 85 अपराधियों पर गुंडा एक्ट व 768 के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 2009 लोगों पर शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया है। 100 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। साथ ही लाइसेंस धारियों से हथियार जमा कराने की भी कवायद तेज कर दी गई है। अब तक 9702 में से 2027 के हथियार जमा करा लिए गए हैं। कुलमिलाकर 8325 लोगों पर पाबंदी रखी जा रही है। साथ ही 7097 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी का कहना है कि चुनाव में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी बढ़ा दी गई है। गुंडा एक्टर के तहत कार्रवाई कर जिला बदल भी किया जा रहा है। चुनाव शांति पूर्ण कराने के लिए कार्रवाई जारी है।
featured
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 500 करोड़ रुपये जारी, सर्वे व सीमांकन का काम तकरीबन हुआ पूरा

बलिया के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए परिवहन मंत्री ने पहली किश्त जारी कर दी है। पहली किश्त के रुप में 500 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। फिलहाल जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।
जनपद को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनता उत्साहित है। लोग लंबे समय से एक्सप्रेस-वे के निर्माण की बांट जोह रहे हैं। अब पहली किश्त जारी होने के बाद निर्माण का रास्त साफ हो गया है।
बता दें कि गाजीपुर जिले के जंगीपुर से बलिया होते हुए बिहार के रिविलगंज तक करीब 118 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है। एक्सप्रेस निर्माण में 6 हजार करोड़ की लागत आएगी। सीमांकन व अन्य सर्वे का काम तकरीबन पूरा हो गया है।
एक्सप्रेव वे निर्माण के लिए दो तहसीलों सदर व बैरिया के करीब 98 किसानों की भूमि अधिगृहित की जा रही है। किसानों से यूपीडा लगभग 460 हेक्टेयर भूमि लेगा। जमीन का अधिग्रहण भविष्य के हिसाब से 100 मीटर होगी, जिसमें से 60 मीटर पर फोर लेन सड़क बनेगी। यह सड़क सदर तहसील के 82 तथा बैरिया तहसील के 16 गांवों से यह सड़क गुजरेगी।
सूत्रों की मानें तो करीमुद्दीनपुर, चितबड़ागांव से होते हुए यह सड़क शहर के दक्षिण से होते हुए यह फोर लेन सड़क जनाड़ी गांव के पास उत्तर दिशा से बैरिया की तरफ जायेगी। इसके बाद टेंगरहीं गांव के पास एक बार यह रास्ता एनएच 31 को क्रास कर दक्षिण से होते हुए रिविलगंज तक पहुंचेगा। नियमानुसार दो माह में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की पूरी जमीन का अधिग्रहण कर लेना है।
वहीं सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास से परिवहन मंत्रालय की ओर से कार्यदायी संस्था यूपीडा को पांच सौ करोड़ रुपये की पहल किश्त भी जारी कर दी है। ऐसे में जल्द ही अधिग्रहण का काम पूरा कर निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा।
featured
मंत्री ने बलिया में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, कहा- हल निकालने लखनऊ से आएंगे इंजीनियर!

बलिया। शहर में जल जमाव व अन्य समस्या को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में पैदल भ्रमण कर हल्की बरसात के बाद हालात का जायजा लिया। उन्होंने साफ कहा कि इस बार पिछले वर्षों की भांति जलजमाव से होने वाली समस्या नहीं होने दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो लखनऊ से इंजीनियर आएंगे और काफी हद तक समस्याओं का हल निकालेंगे।
नगर विधायक व मंत्री दयाशंकर सिंह शहर में पैदल भ्रमण करके नालियों की सफाई व जलभराव की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए । उन्होंने जनता से जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया । साथ ही जल निकासी में अवरोध और नालियों का निरीक्षण स्वयं करके आम लोगो को भरोसा भी दिलाया कि पिछले वर्षों की तरह इस साल जलभराव नही होने दिया जायेगा । मंत्री ने शनिचरी मंदिर से चौक तक पैदल भ्रमण करते हुए और लोगो की परेशानी को सुनते हुए जपलीनगंज दुर्गामंदिर पहुंच कर नालों की साफ सफाई का जायजा लिया। इसके बाद मंत्री ने काजीपुरा में भी भ्रमण कर जल भराव न हो, इसके लिये लोगो से मिले और उनकी परेशानियों को ध्यान से सुना ।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि जलभराव से जल्द से जल्द निजात दिलाने का प्रयास करूंगा । भ्रमण के समय काजीपुरा के सभासद शमशाद कुरैसी भी मौजूद रहे । इस बार मंत्री दयाशंकर सिंह जलभराव न हो इसके लिये युद्ध स्तर पर प्रयास रत है। मंत्री ने बातचीत में कहा कि इस बरसात में शहर जलभराव से मुक्त रहे, इसके लिये मै पूरी तरह से प्रयासरत हूं । मुझे नगर के लोगों ने जो भी परेशानियां बतायी है, उसको दूर कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करूँगा ।सबसे ज्यादे जलभराव से प्रभावित सिविल लाइन क्षेत्र में मंत्री श्री सिंह के प्रयास से एनसीसी तिराहा से कुंवर सिंह चौराहा विकास भवन होते हुए कटहर नाला तक नाला निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है ।
featured
बलिया में हादसेः कार की टक्कर से ठेला चालक की मौत, सड़क किनारे पलटी स्कार्पियो

बलिया के रसड़ा में अलग अलग दुर्घटनाओं में 1 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पकवाइनर-सिधागरघाट मार्ग सिलहटा गांव के पास स्कॉर्पियो पुलिस के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा निवासी 35 वर्षीय अंकुर सिंह और 22 वर्षीय चालक छोटे सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसमें अंकुर की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। दूसरा हादसा रसड़ा के रसड़ा-मऊ मार्ग पर मोकलपुर गांव के पास रविवार को सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार इनोवा कार की ठेला में पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में ठेला लेकर कबाड़ खरीदने जा रहे क्षेत्र के सुलुई गांव निवासी 52 वर्षीय राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से इनोवा चालक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक राजन गुप्ता गांवों में घूमकर ठेले पर कबाड़ खरीदने का धंधा करते थे। सुबह में घर से पकवाइनार गांव की तरफ ठेला लेकर कबाड़ खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया पहुंची पूर्व PM चंद्रशेखर की मूर्ति, 22 लाख की लागत से बनी है 11 फुट ऊंची प्रतिमा
-
featured1 week ago
बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रकबा घटा, अब 726 नहीं, 460 हेक्टेयर भूमि ही ली जाएगी
-
featured3 weeks ago
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा, 4 की मौत, बलिया का रहने वाला था परिवार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बिना अनुमति के नहीं खुल सकेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान, DIOS ने जारी किए आदेश
-
बलिया2 weeks ago
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बलिया-वाराणसी मेमो अब प्रयागराज रामबाग तक चलेगी
-
featured1 week ago
बलियाः फर्जी रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल सस्पेंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- इस स्कूल के सहायक अध्यापक की डिग्री की होगी जांच, 2 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
-
featured2 weeks ago
अग्निपथ योजना को लेकर बलिया में कई ट्रेनों में हुई तोड़फोड़, सामने आया डीएम का बयान