Connect with us

बलिया

बलियाः युवती का अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाल मांगे 1 लाख, पुलिस ने किया केस दर्ज

Published

on

बलिया में युवतियों की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच 2 नए मामले सामने आए, जहां युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए।

जानकारी के मुताबिक पहला मामला रेवती थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली पीड़िता ने पड़ोसी पर इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता ने बताया कि 20 मार्च, 2023 को मेरी देवरानी के मोबाइल नंबर पर मेरी फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर डाला गया है। पड़ोसी से पूछने पर उसने बताया कि फोटो रिश्तेदार ने डाली है और वो फोटो डिलीट करने के लिए 1 लाख रुपये मांग रहा है। पीड़ित विवाहिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस ने की, लेकिन पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता सीधे कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने विनीता गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता और शोभा गुप्ता पर मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरा मामला बांसडीह थाना क्षेत्र का है, जहां घर के आंगन में नहा रही युवती की एक युवक ने अश्लील वीडियो बना ली। युवती की नजर उस पर पड़ गई और उसने ये बात अपने घरवालों को बताई। आरोपी युवक कहीं भाग गया है, वहीं घटना को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद बना हुआ है। थाना अध्यक्ष राज कपूर सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

Published

on

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक नुकसान के साथ साथ संसाधनों की क्षति हो रही है। ऐसे में अब जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने किसानों को पराली न जलाने की चेतावनी दी है। उन्होंने किसानों को बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु पराली, फसल अपशिष्टों को जलाना एक दण्डनीय अपराध है। राजस्व विभाग द्वारा पर्यावरण को हो रहे क्षतिपूर्ति की वसूली के निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारीयों को पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि दो एकड़ से कम क्षेत्र के लिए 2500 रुपए, दो से पांच एकड़ क्षेत्र के लिए 5 हजार रुपए तथा पांच एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए 15 हजार रुपए तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली के निर्देश दिया गया है।

पराली जलाने की घटना पर सम्बन्धित को दण्डित करने के सम्बन्ध में राजस्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा-24 के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति की वसूली एवं धारा-26 के अन्तर्गत उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अर्थदण्ड इत्यादि की कार्रवाई के प्रावधान किया गया है।

 

Continue Reading

बलिया

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

Published

on

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग अलग सीटों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी जनता के बीच जा रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद सनातन पांडेय बलिया पहुंचे।

इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे। समर्थकों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सनातन पांडेय ने जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। सनातन पांडेय ने समाजवादी पार्टी के लक्ष्यों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हम्मेशा क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहती है और जनता के हित में फैसले लेती है। ऐसे में जनता सपा का साथ देगी। उन्होंने के कहा कि बलिया में विकास के लिए सपा को वोट करें। बीजेपी भ्रम फैलाकर जनता का वोट लेती है।

गौरतलब है कि बलिया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अलग अलग तरीकों से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। आखिर क्षेत्रीय जनता किस पार्टी पर भरोसा जताएगी, ये देखने वाली बात होगी। इस दौरान बडी संख्या में समाजवादी कार्यकर्त्ता और नेता मौजूद रहें।

Continue Reading

बलिया

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

Published

on

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए हैं। ऐसे में जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही हैं। अस्पताल में 10 बेड का स्पेशल एसी वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा ओआरएस कार्नर और पर्ची काउंटर पर टेंट की सहायता से छाया की व्यवस्था, जागरूकता के हैंडबिल का वितरण, आइस कार्नर, हेल्प डेस्क के समीप कपड़े और पानी आदि की व्यवस्था की गयी है।

इस मौके पर मौजूद जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके यादव ने बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में हीटवेव जिला चिकित्सालय में तमाम इंतजाम किये गये हैं। हेल्प डेस्क के पास पानी और कपड़ा रखा गया है। जिससे अगर कोई तेज बुखार से पीड़ीत मरीज आता है तो उसका तुरंत स्पंजिंग किया जा सके। एक टीम 3 फर्मासिस्ट की बनाई गयी है, जो इमरजेंसी गेट से कोल्ड रूम तक एक्टिव रहेगी। सीएमएस ने बताया कि दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कर्मचारी 24 घंटे एक्टिव हैं।

डॉ.एसके यादव ने लोगों से छायादार जगहों पर रहकर ही काम करने की अपील की। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि हल्के कपड़े पहनें, घर से निकलने से पूर्व पानी पीकर निकलें। धूप से आकर तुरंत पानी न पीयें। धूप से वापस लौटकर कुछ देर रेस्ट लें तब पानी पीयें। शरीर के अंदर जल की प्रचुर मात्रा रहना जरूरी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!