Connect with us

featured

बलिया में शक्ति प्रदर्शन करने आ रहे हैं शिवपाल सिंह यादव, क्या हो पाएंगे कामयाब?

Published

on

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही छोटी-बड़ी सभी राजनीतिक दल और उनके नेता सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश में रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। सियासी ताप सबसे अधिक प्रदेश की छोटी राजनीतिक दलों ने बढ़ाई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश में परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं। ये परिवर्तन रथ यात्रा आगामी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचेगी।

बलिया जिला के फेफना विधानसभा सभा क्षेत्र में आने वाले 13 नवंबर को शिवपाल सिंह यादव परिवर्तन रथ यात्रा यात्रा लेकर आ रहे हैं। फेफना में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ता शनिवार को होने वाले इस रैली की तैयारियों में जुटे हैं। परिवर्तन रथ यात्रा को लेकर जिले भर में प्रचार कार्य भी चल रहा है। ताकि शिवपाल सिंह यादव की यात्रा में लोगों की भीड़ जुटाई जा सके।

बुधवार यानी आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू और फेफना विधानसभा क्षेत्र के नेता सतीश कुमार चौधरी उर्फ नागा चौधरी ने प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। नीरज सिंह और सतीश कुमार चौधरी ने मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि बलिया में शिवपाल सिंह यादव अपनी पूरी सेना के साथ आ रहे हैं। बांसडीह और फेफना में परिवर्तन रथ यात्रा का जोरदार स्वागत होगा।

आज फेफना में यात्रा की तैयारी जोर-शोर से आगे बढ़ी। प्रचार गाड़ी क्षेत्र में घूमने लगी है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मंजू चौधरी, जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, रजनीश यादव, शहंशाह आब्दी, राज बहादुर यादव, कंचन भारती और राकेश समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिवपाल सिंह यादव परिवर्तन रथ यात्रा के जरिए प्रदेश में अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कवायद कर रहे हैं। बलिया में भी उनकी यही कोशिश है। हालांकि उनकी यह कोशिश कितनी कामयाब होगी यह तो चुनाव में ही पता चलेगा। लेकिन फौरी तौर पर शिवपाल यादव इस यात्रा के माध्यम से लखनऊ में बैठे अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव के पास एक संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव दोनों ही चुनाव में एक साथ आने के संकेत दे चुके हैं। शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनके साथ-साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान मिलता है तो वो अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर देंगे। अखिलेश यादव भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि शिवपाल यादव सपा में आएं उनका पूरा सम्मान होगा।

चाचा-भतीजे की जोड़ी कब एक होती है इसका जवाब तो भविष्य में मिलेगा। लेकिन चाचा शिवपाल अपने परिवर्तन रथ यात्रा से भतीजे अखिलेश को अपनी ताकत दिखाने के लिए खूब जमीन जोत रहे हैं। फेफना में होने वाली यात्रा में लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी, ये बड़ा सवाल रहेगा।

featured

बलिया में भयंकर सड़क हादसा, 4 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

Published

on

बलिया में भयंकर सड़क हादसा सामने आया है जहां 4 लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास बुधवार की रात करीब 10:30 बजे हुआ। खबर के मुताबिक असंतुलित होकर बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही सफारी कार पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मृतकों की शिनाख्त क्रमशः रितेश गोंड 32 वर्ष निवासी तीखा थाना फेफना, सत्येंद्र यादव 40 वर्ष निवासी जिला गाज़ीपुर, कमलेश यादव 36 वर्ष  थाना चितबड़ागांव, राजू यादव 30 वर्ष थाना चितबड़ागांव बलिया के रूप में की गई। जबकि घायल छोटू यादव 32 वर्ष निवासी बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया का इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सफारी  में सवार होकर पांचो लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही पिकअप राजू ढाबे के पास पहुँचा कि सड़क हादसा हो गया।

Continue Reading

featured

बलिया में दूल्हे पर एसिड अटैक, पूर्व प्रेमिका ने दिया वारदात को अंजाम

Published

on

बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाले घटना सामने आई हैं। यहां शादी की रस्मों के दौरान एक युवती ने दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया, इससे दूल्हा गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने वाली युवती दूल्हे की पूर्व प्रेमिका है। उसका थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी राकेश बिंद के साथ बीते कई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी करने का कई बार दबाव बनाया, लेकिन युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस मामले में कई बार थाना और गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझा नहीं।

इसी बीच राकेश की शादी कहीं ओर तय हो गई। मंगलवार की शाम राकेश की बारात बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे के साथ परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचीं। तभी घूंघट में एक युवती पहुंची और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना से दूल्हे के पास में खड़ा 14 वर्षीय राज बिंद भी घायल हो गया। दूल्हे के चीखने चिल्लाने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई और दूल्हे को जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

featured

कौन थे ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ जिन्हें आज उनकी पुण्यतिथि पर बलिया के लोग कर रहे याद !

Published

on

‘शेर-ए-पूर्वांचल’ के नाम से मश्हूर दिग्गज कांग्रेस नेता बच्चा पाठक की आज 7 वी पुण्यतिथि हैं. उनकी पुण्यतिथि पर जिले के सभी पक्ष-विपक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं और इलाके के लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.  1977 में जनता पार्टी की लहर के बावजूद बच्चा पाठक ने जीत दर्ज की जिसके बाद से ही वो ‘शेर-ए-बलिया’ के नाम से जाने जाने लगे. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा पाठक लगभग 50 सालों तक पूर्वांचल की राजनीति के केन्द्र में रहे.
रेवती ब्लाक के खानपुर गांव के रहने वाले बच्चा पाठक ने राजनीति की शुरूआत डुमरिया न्याय पंचायत के संरपच के रूप में साल 1956 में की. 1962 में वे रेवती के ब्लाक प्रमुख चुने गये और 1967 में बच्चा पाठक ने बांसडीह विधानसभा से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें बैजनाथ सिंह से हार का सामना करना पड़ा. दो साल बाद 1969 में फिर चुनाव हुआ और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बच्चा पाठक ने विजय बहादुर सिंह को हराकर विधानसभा का रुख़ किया. यहां से बच्चा पाठक ने जो राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तो फिर कभी पलटकर नहीं देखा.
बच्चा पाठक की राजनीतिक पैठ 1974 के बाद बनी जब उन्होंने जिले के कद्दावर नेता ठाकुर शिवमंगल सिंह को शिकस्त दी. यही नहीं जब 1977 में कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में लहर थी तब भी बच्चा पाठक ने पूरे पूर्वांचल में एकमात्र अपनी सीट जीतकर सबको अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा दिया था. तब उन्हें ‘शेर-ए-पूर्वांचल का खिताब उनके चाहने वालों ने दे दिया.  1980 में बच्चा पाठक चुनाव जीतने के बाद पहली बार मंत्री बने. कुछ दिनों तक पीडब्लूडी मंत्री और फिर सहकारिता मंत्री बनाये गये.
बच्चा पाठक ने राजनीतिक जीवन में हार का सामना भी किया लेकिन उन्होंने कभी जनता से मुंह नहीं मोड़ा. वो सबके दुख सुख में हमेशा शामिल रहे. क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले बच्चा पाठक  कार्यकर्ताओं या कमजोरों के उत्पीड़न पर अपने बागी तेवर के लिए मशहूर थे. इलाके में उनकी लोकप्रियता और पैठ का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे सात बार बांसडीह विधानसभा से विधायक व दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री बने. साल 1985 व 1989 में चुनाव हारने के बावजूद उन्होंने अपना राजनीतिक कार्य जारी रखा. जिसके बाद वो  1991, 1993, 1996 में फिर विधायक चुनकर आये. 1996 में वे पर्यावरण व वैकल्पिक उर्जा मंत्री बनाये गये.
राजनीति के साथ बच्चा पाठक शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहे. इलाके की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए बच्चा पाठक ने लगातार कोशिश की. उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना के साथ ही उनके प्रबंधक रहकर काम भी किया.
Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!