Connect with us

बलिया

बलियाः कल से 15 सितंबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, कई गाड़ियों का रुट परिवर्तित

Published

on

रेलवे ने वाराणसी मंडल पर गाजीपुर सिटी-बलिया खंड पर गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य चालू है। जिसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कई ट्रेनें निरस्त किया गया है। कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन व नियंत्रण को लेकर सूचना जारी की है।

जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है। उसमें छपरा से 12 से 15 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 12 से 15 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बलिया से 12, 13 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग से 12, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है। आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। रक्सौल से 11 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

नई दिल्ली से 11, 12 एवं 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गोंदिया से 11, 13 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 12 एवं 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 11 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 13 एवं 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। दिल्ली से 11 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 12 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

सूरत से 12 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। अम्बाला से 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

बलिया से 15 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 12 से 15 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। औड़िहार से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। जिसमें कोलकाता से 11 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी बलिया-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 12 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। प्रयागराज संगम से 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी

शार्ट ओरिजिनेशन में गाजीपुर सिटी से 12 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 12 एवं 14 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 13 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 15 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। दुर्ग से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

featured

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

Published

on

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट से टिकट दिया है. सपा ने यहां रमांशकर राजभर को मैदान में उतारा है. लेकिन इस सीट की लड़ाई दिलचस्प तब हो गई जब मायावती की बसपा ने भीम राजभर को ताल ठोकने भेज दिया.

सलेमपुर लोकसभा सीट पर क्या है समीकरण? बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ नाराजगी का कितना असर है? बसपा की ओर से भीम राजभर को टिकट दिए जाने के बाद क्या सपा के लिए ये लड़ाई मुश्किल हो गई है? और क्या बसपा ने बीजेपी को वॉक ओवर दे दिया है?

बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

मायावती ने बसपा के पूर्व यूपी अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से टिकट दिया था. लेकिन फिर उनकी सीट बदल दी गई. अब भीम राजभर को सलेमपुर से चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है. सपा ने यहां से रमाशंकर राजभर को टिकट दिया है. ऐसे में ज़ाहिर है कि सपा की ओर जा सकने वाला राजभर वोट भीम राजभर की एंट्री से बंट जाएगा.

ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन है. ऐसे में आजमगढ़ में बसपा का राजभर उम्मीदवार इस वर्ग के वोट के बंटवारे की वजह बनता. ऐसे में चर्चा है कि मायावती ने आजमगढ़ से अपने राजभर प्रत्याशी को कहीं और शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया. ऐसे में सलेमपुर सीट सबसे मुफीद साबित हुई क्योंकि यहां सपा के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर इसी समाज से आते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ गुस्सा!

2014 में बीजेपी पहली बार सलेमपुर सीट से चुनाव जीत पाई थी. तब पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा थे. कुशवाहा को पार्टी ने फिर 2019 में जीत दोहराने की उम्मीद से मैदान में उतारा और उन्होंने प्रदर्शन दोहरा भी दिया. अब 2024 में पार्टी ने इस सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए अपने सीटिंग सांसद को मौका दिया है. लेकिन इस बार पेंच फंस गया है. क्षेत्र की जनता में रवींद्र कुशवाहा के खिलाफ नाराज़गी है. आरोप लगता है कि कुशवाहा कभी अपने क्षेत्र की जनता का हाल जानने नहीं पहुंचते हैं. कोविड जैसे क्रूर दौर में भी उन्होंने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया. पिछले महीने ही बलिया के गांव भीमपु में सांसद रवींद्र कुशवाहा जनता-जनार्दन का हाल जानने पहुंचे. लेकिन हाथों में पोस्टर लिए गांव के लोगों ने गाड़ी रोक दी. और नारेबाज़ी की, “योगी-मोदी से बैर नहीं, रवींद्र तुम्हारी ख़ैर नहीं!”

सलेमपुर सीट का मूड:

सलेमपुर लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. इनमें देवरिया जिले की दो- भाटपार रानी और सलेमपुर विधानसभा सीटें हैं. जबकि बलिया में पड़ती हैं 3 विधानसभा सीटें- बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर और बांसडीह. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सलेमपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी की विजयलक्ष्मी गौतम, भाटपार रानी से बीजेपी के सभा कुंवर कुशवाहा और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट पर बीजेपी की केतकी सिंह, बेल्थरा रोड (सुरक्षित) सीट से सुभासपा के हंसूराम और सिकंदरपुर से सपा के जियाउद्दीन रिजवी विधायक बने. विधानसभावार तरीके से देखें तो तीन सीटें बीजेपी के पास, एक उसकी साथी पार्टी के पास और एक सपा के पास है.

करीब 17 लाख वोटर्स वाले सलेमपुर सीट की जातिगत समीकरणों की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक पिछड़ी जाति खासकर कुर्मी जाति (कुशवाहा) के मतदाताओं की संख्या अधिक है. करीब 15 फीसदी ब्राह्मण, 18 फीसदी कुर्मी, मौर्य, कुशवाहा, 14 फीसदी राजभर, 15 फीसदी अनुसूचित जाति, 4 फीसदी क्षत्रिय, 13 फीसदी अल्पसंख्यक जाति के मतदाता है. जबकि लगभग 4 फीसदी वैश्य, 2 फीसदी यादव, 2 फीसदी कायस्थ, 2 फीसदी सैंथवार और 4 फीसदी निषाद और बाकी अन्य जाति के वोटर्स हैं.

Continue Reading

बलिया

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

Published

on

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के कुड़िया यादव बस्ती में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने एक-एक कर पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में बस्ती में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों की सवा सौ झोपड़ियां जल गयी है। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें तेजी से आगे बढ़ती गई, इन पर काबू पाना भी बेहद मुश्किल हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमें ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, तेज हवा के चलते दो हिस्सों में बंटी बस्ती की सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी और सभी झोपड़ियां जल गयी हैं। आग लगते ही बस्ती में कोहराम मच गया तथा रिहायशी बस्ती के लोग घर से जान बचाकर भाग गए। झोपड़ियों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। कुछ लोगों के पक्के घर में भी रखा सामान जलकर राख हो गया है। सुभाष यादव की बाइक जल गई हैं।

बस्ती के ददन यादव और सुभाष यादव के घर पिछली रात ही शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। घटना में ग्रामीणों का लाखों रूपया का नुक़सान हुआ है। कटाई और मढ़ाई के बाद घरों में रखा गेहूं, सरसों आदि अनाज भी जलकर राख हो गया है। आग से बाइक, साइकिल, बिस्तर, भूसा, अनाज, बरतन, कपड़े, चौकी, चारपाई आदि सभी सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे तहसील और पुलिस प्रशासन आग बुझाने व आग से क्षति का आकलन कर रहा था।

Continue Reading

बलिया

बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुआ विज्ञान की चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज स्कूल में विज्ञान की चुनौती 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता केवल CBSE के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए आयोजित की जाती है।

इस प्रतियोगिता में 8वीं से लेकर 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया। प्रथम चरण की परीक्षा में 8वीं के रोशन यादव और अभिनव यादव ने सर्वोच्च अंक हासिल किए। इसके अलावा कक्षा 9वीं के आयुष्मान सिंह और रोहन गिरी, कक्षा दसवीं से दीप्ति वर्मा और उत्कर्ष यादव का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए हुआ है। ये परीक्षा जनपद स्तरीय होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री केबी ने बच्चों के सफलता के दृष्टिगत रखते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है। वहीं बच्चे भी आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!