Connect with us

बेल्थरा रोड

बेल्थरा रोड पंचायत अध्यक्ष ने जरूरतमदों में बांटे कंबल, 2 हजार गरीबों-असहायों के खिले चेहरे!

Published

on

बेल्थरा रोड के नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में मंगलवार को समस्त वार्ड के गरीब, असहाय, विधवा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान तकरीबन 2 हजार लाभार्थियों को कम्बल का वितरण किया गया। अध्यक्ष ने ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं को कंबल वितरण किया। गौरतलब है कि अध्यक्ष बीते कई सालों से यह नेक काम करते आ रहे हैं।

बेल्थरा रोड कम्बल वितरण की सूचना पर सुबह से ही लाभार्थी कम्बल पाने की आस में वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। निर्धारित समय से पूर्व ही वहां भारी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ लगी नजर आई। नगर निकाय का चुनाव को देखते हुए इस कम्बल वितरण कार्यक्रम का महत्व भी काफी बढ़ गया। अध्यक्ष ने भी लोगों से आगामी चुनाव में उन्हें पुनः अपना समर्थन देने की अपील की। अध्यक्ष ने कर्मचारियों से कहा कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में कोई लाभार्थी नहीं छूटे। इसके बाद वह सभी वार्डों के लिए अलग अलग बनाए गए स्टाल पर जाकर वहां उपस्थित सभासदों के साथ कम्बल वितरण की शुरुआत की। इस दौरान कम्बल लेने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई थी। अध्यक्ष ने  इस बारे में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 2 हजार लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया गया है।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत के ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता, सभासद अजय जायसवाल गुड्डू, अंचल वर्मा, सुनील कुमार टिंकू, सूबेदार भाई, विक्की गुप्ता, पिक्की वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

बलिया

बेल्थरा रोड MLA हंसु राम ने गिनाई 1 साल की उपलब्धि, कहा – विधायक बनना छट्ठू राम के भाग्य में नहीं

Published

on

बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हंसु राम ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने विधायक चुने जाने के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों गिनाने के साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बिल्थरा रोड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की बात कही।

विधायक ने बताया कि बेल्थरा रोड विधानसभा में प्रवेश करने वाले 6 मार्गों पर महाराजा सुहेल देव, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सरदार वल्लभ भाई पटेल,अटल बिहारी वाजपेई, जननायक चन्द्र शेखर और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तुर्तीपार श्मशान घाट पर यात्री शेड प्रस्तावित है। छोटे-बड़े 30 मार्गों के विशेष मरम्मत हेतु 4 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। सोनाडीह में मिनी स्टेडियम और बिल्थरारोड में स्टेडियम के लिए कोशिश जारी है।
जन प्रतिनिधि की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि मैंने किसी को जन प्रतिनिधि नहीं बनाया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम द्वारा एक समारोह में मंच से किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति हैं उस तरह का व्यक्ति जब ज्यादा विद्वान हो जाता है तो उसकी समझ विपरीत दिशा में चली जाती है। जो आदमी पार्टी का और बाबा साहेब का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? लालू प्रसाद यादव के कथन को दोहराते हुए कहा कि जैसे आडवानी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है ठीक उसी प्रकार छट्ठू राम का बिल्थरा रोड से विधायक होना लिखा ही नहीं है।

आखिरी में विधायक हंसु राम ने स्थानीय मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरबाज खान, मिथिलेश राजभर, मुरली यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ यादव, राजबहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र रामपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading

बलिया

राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में UP का प्रतिनिधित्व करेंगी बलिया की 2 बेटियां

Published

on

27वीं हीरो राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में बलिया की बेटियां भी अपना परचम लहराएंगी। प्रतियोगिता में खेलने के लिए 2 बेटियों का चयन हुआ है। इससे जिले में हर्ष का माहौल है।

बता दें कि 24 मार्च से 2 प्रैल तक मथुरा के हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 27वीं हीरो राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तरप्रदेश महिला फुटबॉल टीम में बलिया की 2 खिलाड़ी नीतू पांडे और आंचल पासवान शामिल हैं।

कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह के अनुदेशक शारीरिक शिक्षा और खिलाड़ियों का अभ्यास कराने वाले रामप्रकाश यादव ने बताया कि 10 व 11 मार्च 2023 को राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन/ट्रायल आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।

इस चयन में उत्तर प्रदेश से 110 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें से आजमगढ़ मंडल के बलिया की महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह बलिया से 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ट्रायल के 30 खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयन हुआ। 12 दिनों के कठिन कैंप के बाद 22 बेस्ट खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश टीम के लिए चयन हुआ।

टीम में महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह की दो खिलाड़ियों नीतू पांडे पुत्री हरिहर पांडे का गोलकीपर और आंचल पासवान पुत्री अशोक पासवान का स्टॉपर के रूप में चयन हुआ है। जिले के सोनाडीह से दो खिलाड़ियों के चयन होने पर कोच प्रेमचंद, जिलाजीत, चंद्रभान, अरुण कुमार, कबड्डी संघ के पंकज सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र शुक्ला, अनिल सिंह, अरविंद शुक्ला, वीरेश दुबे, जिला फुटबॉल संघ बलिया के अरविंद सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले जूनियर स्तर पर भी सोनाडीह की बालिकाएं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं।

Continue Reading

featured

बलिया: वक्फ की जमीन पर कूड़ा निस्तारण यूनिट का निर्माण, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग!

Published

on

बलियाः स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत विभाग की ओर से बेल्थरा रोड तहसील के सियर ब्लॉक में गांवों में कूड़ा निस्तारण यूनिट का निर्माण होना है। इसी योजना को जमीन पर उतारने के लिए राजस्व विभाग ने गलत जमीन की पैमाइन कर दी और वक्फ (कब्रिस्तान) की भूमि पर यूनिट का निर्माण शुरू कर दिा।

जब गांव वासियों को इस योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, लेखपाल कानूनगो और उप जिलाधिकारी को पत्रों के माध्यम से बताया। इस मामले में संबंधित वक़्फ न. 1040 व आराजी नंबर ( 545, 547 और 548 ) पर पहले से माननीय सत्र न्यायालय बलिया के स्थगन आदेश से अवगत कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद उप जिलाधिकारी के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हुई।

इसके बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। देश और प्रदेश में वक्फ प्रॉपर्टीज़ बचाओ एवं संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था वक्फ वेलफेयर फोरम के द्वारा पत्र संख्या 9.12. 2022 के माध्यम से मुख्य कार्यपालक, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को तहरीर दी गई। जिसमें वक्फ संख्या 1040 पर हो रहे अनाधिकृत अतिक्रमण और निर्माण कार्यों के संबंध में तत्पश्चात मुख्य कार्यपालक, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिला अधिकारी/अपर सर्वे वक़्फ कमिश्नर महोदय बलिया को पत्र संख्या 6205 / WN 1040/ बलिया- 20 23, दिनांक 20 .1. 2023 को प्रेषित किया।सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलिया द्वारा 6 फरवरी 2023 को उप जिलाधिकारी बिल्थरा रोड को प्रेषित किया कि संबंधित शिकायत को जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का कष्ट करें ताकि प्रकरण का वक़्फ बोर्ड को भी अवगत कराया जा सके।

इस मामले में नायब तहसीलदार ने संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा भूमि का पुनः पैमाइश कर अवगत कराने के लिये कहा गया। परंतु लेखपाल मनीष वर्मा द्वारा अभी तक दोबारा पैमाइश अथवा स्थगन आदेश के अनुपालन में कोई आख्या उप जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त प्रकरण मे अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में शिथिलता, स्वच्छ भारत मिशन के गाइडलाइन, प्रदूषण एवं पर्यावरण विभाग, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानकों के विपरीत निर्माण और बलिया सत्र न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश का अवहेलना के श्रेणी में आता है।

प्रार्थी का कहना है कि वक़्फ संपत्ति पर हो रहे अनाधिकृत निर्माण रोके जाने को लेकर इस पूरे प्रकरण को 3 माह से ज्यादा हो गए लेकिन तहसील एवं जिला स्तर से कोई कार्यवाही ना होने के कारण निराश होकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है ताकि शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण कार्य को रोका जा सके।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!