Connect with us

बलिया

बलिया के सुरहाताल में 10 से 12 दिसंबर तक चलेगा पक्षी महोत्सव, डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Published

on

बलिया के सुरहा ताल में पक्षी महोत्सव को लेकर तैयारियां चल थी हैं। 10 दिसंबर से तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज होगा। महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने आवास पर स्थित सभागार में बैठक ली।

उन्होंने महोत्सव की तैयारियों की जानकारी ली साथ ही निर्देश दिया कि महोत्सव में भारी संख्या में सैलानी और बच्चे आएंगे अतः सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। बता दे कि 10 से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में नौकायन भी होगा। जिसको लेकर डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि नौकायन कराते समय सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर ली जाए और पहले से ही उनकी ट्रेनिंग करा ली जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि नौकायन करते समय लोगों को सुरक्षा के लिए सेफ्टी गार्ड अवश्य पहनाए जाए और सीमित संख्या में ही लोगों को नावो पर बैठाया जाए। साथ ही बच्चों के मनोरंजन और उनके जलपान के लिए पहले से व्यवस्था कर ली जाए। सैलानियों के बैठने,खाने-पीने और शौचालय की व्यवस्था की जाए। वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पहले से तय कर तय कर ली जाए।

बता दें कि इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, रंगोली , वाद विवाद, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी महोत्सव में किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उसी समय उपलब्ध करा देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बता दें कि कल जिलाधिकारी दोपहर एक बजे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पक्षी महोत्सव के लोगो का अनावरण करेंगी।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया: खाताधारकों के खाते से अचानक गायब हो गए 16 लाख, सब पोस्ट मास्टर सस्पेंड

Published

on

बलिया के सोहांव गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाताधारकों के बचत खाते से 16 लाख रुपए गायब हो गए। इस मामले में सब पोस्ट मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी खाताधारकों को रकम वापस मिलेगी।

सोहांव गांव निवासी एक व्यक्ति के पोस्ट ऑफिस में 3 लाख रुपए जमा थे, वो पैसा लेने के लिए डाकघर पहुंचे तो देखा कि खाते से पैसे गायब थे। इसी क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की लड़की की शादी अप्रैल में है। 16 मार्च को अपने खाते से पांच लाख रुपये लेने पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाते में 56 हजार 50 रुपये ही थे। अब वह अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं।

इसी गांव के अन्य व्यक्तियों के खाते से भी पैसे गायब हैं। सभी अपने पैसों को लेकर परेशान हैं। इसकी लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई तो सब पोस्ट मास्टर राजेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।

सहायक अधीक्षक रसड़ा एससी मिश्रा ने बताया कि जैसे ही गड़बड़ी की जानकारी हुई सब पोस्ट मास्टर राजेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी खाताधारकों को पत्र देकर अपने खाते को चेक कराने को कहा गया है। सभी का पैसा मिलेगा।

Continue Reading

बलिया

बलिया: मारपीट से जुड़े मामले में इंसाफ न मिलने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

Published

on

बलिया पुलिस में इंसाफ न मिलने पर बिशुनीपुर निवासी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि बीते 10 मार्च को 40 से 50 की संख्या में बदमाशा मेरे घर में घुसकर मारपीट किए। उसमें से जो मुख्य आरोपी है वह तथाकथित भाजपा नेता भी है। मारपीट में मेरे घर के लोगों को काफी चोटें आईं।

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ भी की। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बजाय उल्टे मेरे ही परिवार के उपर क्रास कराने की धमकी दी।

अब पीड़ित प्रशांत कुमार सिंह उर्फ विक्की ने पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हे गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

बलिया

बलिया: संपूर्ण समाधान दिवस पर हुई चूक के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित

Published

on

बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे एक युवक ने अधिकारियों के सामने ही खुद पर चाकू से आत्मघाती हमला कर दिया था। युवक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रशासन की गाज गिरी है। प्रशासन ने बांसडीह चौकी प्रभारी राजेश सिंह और सिपाही प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पिंडहरा निवासी सनोज गोंड़ संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत करने पहुंचा था। एसपी से बात कर रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर आक्रोशित हो गया और चाकू से कई बार खुद पर वार कर लिया। बताया जा रहा है कि छह महीने से पीड़ित थाना और तहसील में चक्कर काट रहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

इस घटना के बाद डीएम रवींद्र कुमार ने एसडीएम और सीओ की संयुक्त टीम बना दी तो वहीं एसपी देवरंजन वर्मा ने सुरक्षा में हुई चूक की जांच कराने को कहा। इस मामले में हैरानी की बात ये रही कि प्रकरण की जांच करने के लिए बनाई गई टीम चौबीस घंटे बाद भी फरियादी के घर नहीं पहुंची। मामले को लेकर पुलिस और राजस्व विभाग एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। अब मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सुरक्षा में हुई चूक के लेकर चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

मामले की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बांसडीह कोतवाली के पिंडहरा गांव में 2015 में शिकायतकर्ता की मां प्रभावती देवी सहित अन्य तीन चार लोगों निलकर भूमि खरीदी थी। सभी आपस में हिस्से की जमीन का बंटवारा कर लिया था। इस बीच प्रभावती के बेटे सनोज गोंड और अशोक के बीच प्रस्ताव छज्जा निर्माण का विवाद चल रहा था। 18 जनवरी को सनोज गोंड ने दीवानी न्यायालय में बाद दखिल किया था, जो विचारधीन है।

पीड़ित युवक ने कई माह में अपनी समस्या को लेकर 19 प्रार्थना पत्र दिये गये हैं। इसमें पुलिस के पास तीन प्रार्थना पत्र व राजस्व विभाग के पास 16 प्रार्थना पत्र लंबित हैं। मामले में पुलिस द्वारा विवाद को लेकर दोनों पक्षों का दो बार शांति भंग में चालान किया गया है। वहीं, राजस्व विभाग द्वारा भी मामले में तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर रिपोर्ट लगाई गई है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस व राजस्व विभाग दोनों ने अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका।

एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सनोज का मामला दीवानी न्यायलय में चल रहा है इसलिए इसमें ज्यादा प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो सकती है। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। आचार संहिता लगने के कारण चुनाव आयोग के निर्देशों को लेकर थोड़ी व्यस्तता हो गई है। मौके पर निर्माण रोक दिया गया है, निगरानी की जा रही है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!