Connect with us

बलिया

बीजेपी ने बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर को बनाया उम्मीदवार

Published

on

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में भाजपा अलग-अलग सीटों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। आज बीजेपी ने बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। नीरज शेखर भाजपा से जुड़े हुए हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ऐसे में पार्टी ने उनपर विश्वास जताया है। इससे नीरज के समर्थकों में खुशी की लहर है।

बता दें कि नीरज शेखर का जन्म 10 नवम्बर 1968 को हुआ था। नीरज के पिता चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नीरज ने अपने पिता से ही राजनीति के गुर सीखे थे। साल 2007 में जब चंद्रशेखर का निधन हुआ तो नीरज पहली बार चुनाव में उतरे। उन्होंने उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बार 2009 में लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर ने संग्राम यादव को शिकस्त दी और दोबारा सांसद बनें। इस बीच 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में मोदी लहर के बीच समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नीरज शेखर चुनाव हार गए। इन्हें भाजपा उम्मीदवार भरथ सिंह ने शिकस्त दिया।

चुनाव हारने के बाद सपा ने नीरज को राज्यसभा के लिए भेज दिया, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने नीरज का टिकट काट दिया। इससे नाराज नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अब भाजपा ने नीरज शेखर पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर का पारिवारिक बैकग्राउंड अच्छा रहा है। नीरज शेखर के पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर ने केवल बलिया से आठ बार सांसद चुने गए, बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। मां दूजा देवी के छोटे पुत्र नीरज शेखर के बड़े भाई पंकज शेखर बड़े उद्योगपति हैं। नीरज शेखर की पत्नी डॉक्टर सुषमा शेखर तथा पुत्रियां हैं।

बलिया

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

Published

on

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की रहने वाली दिवा गुप्ता को बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अवार्ड से सम्मानित किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को मुंबई के विले पार्ले स्थित सहारा होटल में आयोजित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में दिवा गुप्ता ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में दिवा के अलावा 50 अन्य महिलाएं भी शामिल हुई थी, लेकिन इनमें से रिवा गुप्ता ने सबको पछाड़ते हुए अवार्ड को अपने नाम कर लिया। रिवा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

रिवा पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। उनके काम को हमेशा सराहा जाता रहा है। आज उनकी मेहनत के दम पर उन्होंने ये अवार्ड हासिल किया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

Published

on

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है गड़वार थाना क्षेत्र के भैरव बांध के पास से, जहां एक कार पुलिया से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा बाइक सवार को बचाने में हुआ। यहां एक कार बाइक को बचाने में पुलिया से टकरा गई। इससे कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मसहा थाना गड़वार के निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुमार मिश्र अपने गांव से कार से रतसर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही भैरव बांध रतसर-टड़वा मोड़ के पास पहुँचे कि अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक कुशीनगर में एनएलटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। मृतक की शादी 25 मई 2022 को अनामिका मिश्रा के साथ हुई थी। इनके शरीर से पांच माह की एक बेटी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

Continue Reading

featured

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

Published

on

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है और कई जगह तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। इसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक़ इस साल अन्य सालों के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। इस बार लू भी पहले के मुकाबले ज्यादा दिन चलेगी। ऐसे में जरूरी है कि हम लू, हीट स्ट्रोक से बचाव पर ध्यान दें। इससे बचाव के लिए प्रशासन ने सुझाव साझा किया है। प्रशासन ने स्लोगन दिया है ‘बच्चे तो गर्मी में खेलेंगे जनाब, पर तेज धूप लू ना करें उनका मजा खराब’।

प्रशासन ने हीट स्ट्रोक और लू से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। प्रशासन ने गर्मी के लक्षण बताए हैं, इसमें बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, दौरा पड़ना, चिड़चिड़ापन, सर दर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी चक्कर आना, बड़बड़ाना,सांस और दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना, नींद से जागने में कठिनाई, शरीर का तापमान 105 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक होना शामिल है। प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।

प्रशासन ने अपील की है कि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ दें, शरीर को ढक कर रखें, धूप में खेलने से बचें, बच्चों को में गाड़ी लॉक ना करें। हीटस्ट्रोक के लक्षण प्रतीत होने पर बच्चे को तुरंत अंदर या छांव में लाये, नल के पानी से शरीर को पोछें या छिड़काव करें, बच्चों के कपड़े जहां तक हो सके ढीला कर दें, यदि बच्चा होश में है तो उसे तुरंत शीतल जल पिलायें,अगर बच्चे को उल्टियां हो तो उसे करवट के बल लिटाएं। पंखे के इस्तेमाल से हवा का प्रवाह तेज करें बेहोशी की हालत में बच्चे को कुछ ना दें।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!