Connect with us

featured

बलिया में दयाल फाउंडेशन द्वारा लगे फ्री मेडिकल कैंप में दूसरे दिन भी लगा मरीजों का तांता!

Published

on

बलिया (Ballia) में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन (Rajesh Singh Dayal Foundation) के तरफ लगे फ्री मेडिकल कैंप (Medical Camp) मे लगातार दूसरे दिन भी मरीजो की काफी भीड़ रही। इस दो दिवसीय कैंप में अब तक 10 हजार से ज्यादा मरीज चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा ले चुके थे। स्वास्थ शिविर मे बांसडीह, राजपुर, शिवरामपुर देवडीह, बकवा, मैरीटार, आदर, दादर मिश्रावालिया सहित क्षेत्र के आस पास के कई गाँवों के लोगो ने स्वास्थ शिविर मे जाँच कराकर निशुल्क दवा प्राप्त किया। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि पूर्व मे जँहा शिविर लग चुके थे वँहा के मरीज भी दवा लेने के लिए लाइनों में लगे रहे। स्वास्थ शिविर मे इलाज कराने पहुंचे लोगों को मुफ्त में दवा (Free Medicine) दी गई। साथ ही, उनकी तमाम जांच आदि भी फ्री में की गईं।

मरीजो का उपचार मे लगी रही विशेषज्ञों की टीम

शिविर मे नेत्र चिकित्सक, समान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बच्चा रोग विशेषज्ञ,सांस रोग विशेषज्ञ के सहित कुल 49 लोगो की टीम मरीजो के बेहतर स्वास्थ सेवाओं के लिए तत्पर रही।

क्या बोली बांसडीह की जनता (Public Speak)

यहाँ स्वास्थ्य शिविर में मिले इलाज व जांच और दवाओं आदि से इलाके के लोग काफी खुश दिखे। ऐसे आयोजन क्षेत्र मे कही देखने को नही मिला है जंहा निशुल्क उचित इलाज, जांच,दवा मिल रही है। लोगों का कहना था कि राजेश दयाल “नर सेवा नारायण सेवा” का कार्य चरितार्थ कर रहे है, इस तरह का और इतना सुविधाजनक मेडिकल कैंप हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि इस मेडिकल कैंप में लखनऊ के जाने-माने चंदन अस्पताल (Chandan Hospital Lucknow) के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर लोगों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं। मरीजो ने कहा कि हम इस कैंप का आयोजन करने के लिए राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) को धन्यवाद देते हैं। राजेश सिंह दयाल ने लोगों द्वारा दिए गए सम्मान और प्रेम को दिल से सराहा। साथ ही, समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।

क्या बोले राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal)

राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) ने कहा कि भले देर से ही लेकिन सही समय पर सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) के विभिन्न जगहों पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन (Rajesh Dayal Foundation) द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले लखनऊ तथा आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमारा फाउंडेशन करता था। उन्होंने कहा कि सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) क्षेत्र के गरीब, किसानों,असहाय,मजलूमों के स्वास्थ्य की तरफ जब हमारा ध्यान गया तो हमने यह निर्णय लिया कि अपनी जन्मभूमि की सेवा करूंगा। इसी परिपेक्ष में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहेगा।

featured

बलिया जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में दान की किताबें, छात्रा के चेहरे पर दिखी खुशी

Published

on

बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी किताबों का दान किया। बता दें कि शहर की एक छात्रा ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर सिविल परीक्षा से जुड़ी किताबों की मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने छात्रा को तुरंत किताबें उपलब्ध कराई।

जानकारी के मुताबिक, अमीना खातून प्रतियोगी परीक्षा यूपीपीसीएस की तैयारी राजकीय पुस्तकालय में करती है लेकिन वहां सिलेबस के आधार पर किताबें उपलब्ध न होने के कारण असंतुष्ट थी। अमीना ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा, जिसके बाद जिला अधिकारी खुद राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और छात्रा की मांग वाली उपयोगी किताबें दान किया। उन्होंने पुस्तकालय में संचालित सभी व्यवस्थाओं को परखा और छात्र-छात्राओं की मांग पर सिविल परीक्षाओं से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स दिए एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट को सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने व साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की डिमांड पर मैंने कुछ उपयोगी किताबें यहां दान की है। आप लोग अपनी जरूरत के अनुसार अनुपलब्ध किताबों के नाम फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कर दीजिए, सभी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की मांग पर पुस्तकालय से पुस्तक तीन दिन के लिए घर ले जाने की छूट प्रदान की।

अभ्युदय कोचिंग से क्लास सही ढंग से नहीं चलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर कक्षाओं को सही तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, सीआर‌ओ त्रिभुवन, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।

Continue Reading

featured

बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू

Published

on

बलिया में 17 नवंबर से 14 जनवरी, 2024 तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू किया गया है। इस बाबत जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा।

यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे लाठी, डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा और न ही ऐसा करने के लिये किसी को प्रेरित करेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बूढे, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है।

कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद,गुरुद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व कॉच के टुकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगें और न ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिकता भड़काने वाले पोस्टर, बैनर, कटआउट आदि न तो लगायेगा और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।

कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाह अथवा ऐसा नारा नहीं लगायेगा और न ही ऐसा पर्चा छापेगा और न बटवायेगा जिससे किसी वर्ग विशेष की भावना को ठेस पहुचे और न ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक संचार साधन तथा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा और न ही ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़क, जल मार्ग, रेलमार्ग, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि का घेराव नहीं करेगा, न ही यातायात के आवागमन में अथवा किसी प्रकार के सार्वजनिक संचार आदि व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करेगा। ऐसा करने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी को न तो उकसाएगा और न ही प्रोत्साहित करेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।

Continue Reading

featured

बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर

Published

on

बलिया पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली है। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों से इधर से उधर किया है। एसपी एस आनंद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

निरीक्षक विकास चंद्र को भीमपुरा से सहतवार भेजा गया है। योगेंद्र सिंह को बांसडीह से सुखपुरा, गजानंद चौबे को पुलिस लाइन से फेफना, रामायन प्रसाद के अपराध शाखा से रसड़ा, स्वतंत्र कुमार सिंह को रसड़ा से बांसडीह, हिमेंद्र सिंह को सुखपुरा से अपराध शाखा और रोहन राकेश सिंह को फेफना से रेवती भेजा गया है।

तबादले की सूची यहां देखें-

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!