बलिया
बलिया में 130 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे जर्जर तार, होगी सतत बिजली आपूर्ति

बलिया जिले में सतत बिजली आपूर्ति को लेकर प्रशासन के द्वारा काम कराया जा रहा है। अब रिवैंप योजना के तहत 130 करोड़ से बिजली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरु किया जाएगा।
बता दें कि जनपद के कई इलाके ऐसे हैं जहां विद्युत उपकेंद्र को लंबी दूरी तक बिजली की आपूर्ति करनी पड़ती है। लंबी दूरी होने के कारण छोटे फॉल्ट होने पर उसे सुधारने में काफी ज्यादा परेशानी आती है। तार लंबे होने के कारण लाइन लॉस भी होता है। कई इलाकों में जर्जर तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है।
ऐसे में विभाग ने रिवैंप योजना के तहत काम करना शुरु कर दिया है।इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के कुल 4049 किमी लंबाई में तारों को बदलने का काम होना है। शासन ने मोंटी कार्लो को बतौर कार्यदायी एजेंसी नामित किया है। पहले चरण में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 3291 किमी लंबाई के एबी केबल बदले जाएंगे।
इसके अलावा, 33 केवी के 149 किमी और 11 केवी के 609 किमी लंबाई के जर्जर तारों को बदला जाएगा। बता दें कि रिवैंप के तहत पांच वर्षीय योजना वर्ष 2022-26 के लिए कार्ययोजना बनी है। इन पांच वर्षों में योजना में अलग-अलग कार्य किए जाएंगे। कुल परियोजना करीब 700 करोड़ की है। अब पहले चरण की शुरुआत होगी और इसके लिए शासन की ओर से धन भी जारी कर दिया गया है। विद्युत अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने बताया कि रिवैंप योजना में कई तरह के कार्य प्रस्तावित हैं। पहले चरण में जर्जर तारों को बदलने की कार्ययोजना स्वीकृत हुई है। पॉवर कॉरपोरेशन से कार्यदायी संस्था नामित हो चुकी है। जल्द ही कार्य शुरु कराया जाएगा।






बलिया
विधायक ने बाढ़ की समस्या को लेकर उठाए सवाल, कहा- बलिया में कटानरोधी काम नहीं हो रहा

बलिया। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शनिवार को बाढ़ की समस्या को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कटानरोधी कार्य के लिए बड़ी कार्ययोजना स्वीकृत नहीं की है। दूबेछपरा को छोड़ कही भी कटानरोधी काम नहीं हो रहा है। अगर गंगा व घाघरा नदियों में बाढ़ आई तो दर्जनों गांवों की 50 हजार से अधिक की आबादी तबाह हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ विभाग के अधिकारियों को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर कटान प्रभावित गांवों का सर्वे कराकर बारिश से पहले कटानरोधी कार्य कराना चाहिए। गंगा पार नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा, उदईछपरा के अलावे इस तरफ के प्रसाद छपरा, गोपालपुर, सुघर छपरा आदि गांव कटान की जद में हैं। दूबेछपरा में कन्हई ब्रह्म के स्थान पर कटानरोधी कार्य हो रहा है।
जबकि बारिश में उक्त स्थान नदी में विलिन हो जाने की आशंका है। घाघरा नदी के कटान के जद में आकर तिलापुर, गोपालनगर टाड़ी, शिवाल मठिया, मानगढ़, चांददियर, इब्राहिमाबाद नौबरार पर कटान का खतरा है। इन गांवों को बचाने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है। उन्होंने गोपाल नगर टाड़ी आदि जगह पर हुए कटानरोधी कार्य में धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
featured
एक बार फिर बलिया प्रशासन की किरकिरी, 94 में से मौके पर सिर्फ 8 मामलों का ही हुआ समाधान !

बलिया में एक बार फिर प्रशासन की किरकिरी हुई है। जहां समाधान दिवस पर 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका। इससे पहले मई माह में सिकंदरपुर में हुए समाधान दिवस पर 99 मामले में से प्रशासन सिर्फ 6 मामलों का ही समाधान कर पाया था। आज फिर बांसडीह में 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह में लोगों की समस्याएं सुनी। और फिर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
बता दें जिला अधिकारी के सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आईं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने कर समस्या का निस्तारण करें।
साथ ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों के आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, BJP नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल!

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 1 बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर गांव निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 41 वर्षीय रजनीश पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त बीजेपी नेता और नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए फौरन घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया। उसी रास्ते से गुजर रहे वर्मा ने जब देखा की घायल अवस्था में पड़े दो व्यक्ति तड़प रहे हैं तो तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी नेता के इस काम की काफी सराहना हो रही है।
वहीं घायल की गंभीर हालत को देखकर सोनबरसा सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
-
featured1 week ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया7 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग
-
बलिया3 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप