बलिया
बलिया: पिनैकल टेक्नो के विद्यार्थियों ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में लहराया परचम

बलिया के भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया है। स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। आईआईटी और नीट में प्रवेश पाकर विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के साथ ही बलिया को गौरवान्वित किया है। अमित यादव, सोनाली यादव, रोहित गुप्ता, अवि कुमार, मिथिलेश कुमार और मृगेंद्र इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है।
पिनैकल टेक्नो स्कूल के ही छात्र रोहित गुप्ता ने आईआईटी भुवनेश्वर में प्रवेश प्राप्त किया है। तो वहीं अमित यादव ने नीट की परीक्षा में 720 अंकों में 619 अंक प्राप्त किए हैं। इन विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल समेत पूरा जनपद फक्र महसूस कर रहा है। शनिवार यानी आज पिनैकल टेक्नो स्कूल में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। संस्था के डायरेक्टर गीतेश पांडेय और प्रवीण पांडेय ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और केक काटकर बधाई दिया।
संस्था के डायरेक्टर ने इस मौके पर कहा कि “पिनैकल ने यह साबित कर दिया है कि आईआईटी और नीट जैसी परीक्षा में बलिया जैसे छोटे शहरों में रहकर पढ़ने वाले बच्चे भी सफलता हासिल कर सकते हैं। जरूरत है बस परीक्षा के अनुसाल तैयारी करने और कुशल तथा अनुभवी टीचर और मेंटर्स के मार्गदर्शन की।” बच्चों ने आईआईटी और नीट में अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, पिनैकल टेक्नो स्कूल के शिक्षकों दिया है।
डायरेक्टर गीतेश पांडेय ने बताया है कि संस्था बलिया के बच्चों के लिए मैथ और साइंस का महा मैराथन आयोजित कराएगी। जिसमें कक्षा पांच से कक्षा दस तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। यह महा मैराथन आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होगी।
बलिया
बलिया : 2016 में हुई हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बलिया में 2016 में हुई हत्या के मामले में आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 10 हजार का अर्थदंड लगाया है। पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते आरोपी को सख्त सजा मिल सकी।
पुलिस के द्वारा चिन्हित मुकदमों के त्वरित निस्तारण का अभइयान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मानिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते फेफना थाने में पंजीकृत धारा 302, 323, 504 भादवि में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने अभियुक्त पवन कुमार यादव उर्फ छांगुर को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी। साथ ही 10 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड अदा न करने की दशा में अभियुक्त को 02 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वहीं, धारा 323 भादवि में दोषी पाते हुए 01 वर्ष का कारावास तथा एक हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
अर्थ दण्ड अदा न करने की दशा में अभियुक्त को 02 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। धारा 504 भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का कारावास तथा एक हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड अदा न करने की दशा में अभियुक्त को 02 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
बलिया
बलियाः रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 7 लोग घायल

बलिया के एक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। दो गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
घटना नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गांव की है। जहां कालीचरण चौधरी चचेरे भाई मोनू कार से लौट रहे थे। रास्ते में एक बाइक खड़ी थी। जिसके चलते वाहन निकल नहीं पा रहे थे। काफी देर तक हार्न बजाने पर वाहन मालिक लाला अंसारी बाहर निकले। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा, आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट में एक पक्ष से कालीचरण चौधरी, सोनू चौधरी, मोनू चौधरी, विवेक चौधरी, अनिल चौधरी तथा दूसरे पक्ष से रहीम अली, अमजद व कमाल घायल हो गये। इसी बीच किसी ने डॉयल 112 को हिंदू-मुस्लिम में संघर्ष की सूचना दे दी।
मामले की सूचना मिलते ही सीओ सदर जगवीर सिंह चौहान, फेफना, गड़वार, चितबड़ागांव आदि थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।
बलिया
बलियाः बीडीओ व वरिष्ठ सहायकों समेत पांच का तबादला, आदेश जारी

बलिया में बीडीओ व वरिष्ठ सहायकों समेत पांच का तबादला हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने दो बीडीओ को दूसरे ब्लॉक भेजा है। वहीं जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने एक संयुक्त खंड विकास अधिकारी समेत दो वरिष्ठ सहायकों को दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर किया है।
दोनों अधिकारियों ने आदेश जारी कर तत्काल स्थानांतरण के निर्देश दिए है। सीडीओ ने पंदह व मनियर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी का कार्य देख रहे रमेश कुमार यादव को अब बैरिया व मुरलीछपरा ब्लॉक का चार्ज सौंपा है। वहीं इन दोनों ब्लॉक का कार्य देख रहे खंड विकास अधिकारी को पंदह व मनियर ब्लॉक भेजा है।
वहीं जिला विकास अधिकारी ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल यादव को बेरूआरबारी से गड़वार ब्लॉक में स्थानांतरित किया है। वहीं वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार को पंदह ब्लॉक से बेलहरी भेजा है। वहीं प्रवीण कुमार के मई महीने का वेतन बेलहरी ब्लॉक से दिये जाने का आदेश दिया है। वहीं वरिष्ठ सहायक ज्ञानेश्वर कुमार को रेवती से बैरिया सम्बद्ध किया है। इनका वेतन जिला विकास कार्यालय से देने का आदेश डीडीओ ने दिया है।
-
बलिया2 days ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured1 week ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured4 days ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
देश के टॉप 40 जर्नलिस्ट में बलिया के पत्रकार ने मारी बाजी
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया2 weeks ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया5 days ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा