देश

PM मोदी से गले मिलने के बाद आखिर राहुल ने किसको मारी आंख?

राहुल गाँधी का आँख मारना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है । संसद सत्र केे दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी बहस के बीच एक अजब वाकया सामने आया है। सभी सांसद उस वक्त हैरान रह गए जब राहुल गांधी ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर गले लगा लिया। इस दौरान पीएम मोदी भी मुस्कुराते रहे। उन्होंने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी।

राहुल पीएम मोदी से गले मिलकर अपनी सीट पर आए। उन्होंने वहां से कहा कि हिन्दू होने का ये मतलब होता है, कि आप मेरे ऊपर चाहे जो भी फेंको..मैं आपको गले ही मिलूंगा। हालांकि कांग्रेस हमेशा ये आरोप लगाती रही है कि पीएम विदेशी नेताओं के गले मिलते हैं। अपने नेताओं के लिए उनके पास मिलने का वक्त नहीं है। इससे पहले राहुल कहते थे कि पीएम मुझसे आंख नहीं मिला पाएंगे, लेकिन आज वो उनसे गले मिले।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी जब अपनी सीट पर बैठ थे, तभी वे अपने साथी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारते हुए दिखाई दिए। ये कांग्रेस केे लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है। सियासी हलकों में कहा तो यहां तक जा रहा है कि ये राहुल के लिए बैकफायर कर सकता है।

सदन में जमकर बोले राहुल
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल ने पीएम पर जबरदस्त हमले किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अलग तरह के नेता हैं। मोदी और शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते और हार भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। आज हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है। पीएम मोदी अपने दिल की बात देश को बताएं। बाहर मुझे आपके सहयोगी दलों के सांसदों ने मुझे बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा बोले, पूरा विपक्ष और आपके ही सहयोगी प्रधानमंत्री को हराने जा रहे हैं।

कहा कि आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं, अलग-अलग गाली दे सकते हो. लेकिन मैं आपके खिलाफ इतना सा भी गुस्सा, क्रोध, नफरत नहीं रखूंगा क्योंकि मैं कांग्रेस हूं. ये भावना हमारे अंदर है और आपके अंदर से नफरत की भावना निकालूंगा. राहुल ने यह कहते हुए अपना संबोधन खत्म किया.

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्सा और नफरत नहीं है क्योंकि बीजेपी, पीएम और आरएसएस ने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया. हिन्दुस्तानी होने का मतलब बतलाया क्योंकि कोई तुम्हें कुछ भी कह दे तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए. मैं दिल धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि आपने मुझे मेरा धर्म, हिन्दु होने का मतलब, शिवजी का मतलब समझाया, इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती.

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

1 hour ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

2 hours ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

3 hours ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

20 hours ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

23 hours ago

बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में हुआ विज्ञान की चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया के चितबड़ागांव के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के आयोजन होते रहते हैं।…

1 day ago