उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में रूठा मानसून, ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति, किसान बेचैन

यूपी में  में रूठ चुका मानसून अब किसानों के लिये दर्द बनता जा रहा है. बारिश नहीं होने से धान तथा अन्य खरीफ फसलों की बुआई में हो रही देर के कारण काश्तकारों की पेशानी पर बल पड़ गये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक जून से 17 जुलाई तक औसतन 249 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस बीच केवल 121 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है जो सामान्य बारिश का 50 प्रतिशत भी नहीं है. राज्य के कुछ जिलों में तो ठीकठाक वर्षा हुई है लेकिन ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति है.

बहरहाल, वर्षा नहीं होने की वजह से खरीफ की फसलों पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है. मुख्य फसल धान की रोपाई के लिये किसानों को बारिश का इंतजार है. सूबे में करीब 94 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलों की बुआई होनी थी लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण अभी तक केवल 35 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो सकी है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई. बांदा में 12 सेंटीमीटर, रामसनेही घाट में आठ, सुलतानपुर, मथुरा तथा इगलास में सात-सात, सीतापुर और मुहम्मदी में छह-छह, झांसी तथा हमीरपुर में पांच-पांच, भटपुरवाघाट, वाराणसी, खीरी, बिसवां और नवाबगंज में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश ना होने और चटख धूप निकलने से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में गुरुवार रात हल्की बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक इलाकों में और पश्चिमी भागों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.

आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक अगले तीन-चार दिन के दौरान मानसून के फिर जोर पकड़ने का अनुमान है और इस अवधि में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश होगी. प्रदेश में इतनी कम बारिश होने के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला विक्षोभ दरअसल उत्तर प्रदेश से न गुजरकर मध्य भारत से गुजर जा रहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हो सकी है.

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया में चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 40 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को सकुशल…

3 hours ago

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

17 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

17 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

21 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

1 day ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

2 days ago