Uncategorized

सऊदी में पहाड़ों को लेकर मुहम्मद सल्लाo की एक और पेशनगोई हुई पूरी, जापानी वैज्ञानिक ने

दोस्तों अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह व बरकात हो दोस्तों रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने जितनी भी पेशनगोई की थी क़यामत को लेकर वह सारी पूरी होती हुई नजर आ रही है क्यों मत के नजदीक उन्होंने जितनी भी पेशनगोई की थी वह आज हमारे सामने हैं जैसे की कसरत से जलजलों का आना रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा था कि जब कयामत नजदीक होगी तो जलजला का आना आम हो जाएगा यानी की जलजला कसरत से आने लगेगा और उन्होंने क्यामत की एक निशानी यह भी बताई थी कि क्यामत के नजदीक ज़ेनह आम हो जाएगा और औरतें नंगी सड़कों पर घूमेंगे दोस्तों आज पूरी दुनिया में यही सब हो रहा है औरतें बिल्कुल नंगी हो चुकी है और जलजला भी कसरत से आ रहा है.

इसके साथ ही रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की एक और पेशेंगोई सच हो गई दोस्तों साइंस दानो के अनुसार मक्का के पहाड़ों से ही पानी रिस रहा है दोस्तों जर्मनी और जापान के साइंस दानो के अनुसार एक बहुत बड़ी ज़र्ब लगाई गई जिससे छोटे-छोटे रकमें बने और इन्हीं छोटे-छोटे रकमो पानी जारी हो रहा है क्योंकि यह पानी मुख्तलिफ जगह से होता हुआ आता है इसलिए इसके फायेदा बहुत ज्यादा है.

इन पहाड़ों में से जिंदगी का निकलना सच मे रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की उस हदीस को सच करता है दोस्तों रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया था कि क़यामत के नजदीक नहरे जारी होंगी और उन नहरो से सब्ज़े पैदा होंगे रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की एक और हदीस है जिसके मुताबिक क्यामत के नजदीक ऊँटो और बकरियों के चराने वाले एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे.

और अपने लिए बड़ी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर लेंगे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज रियाद शहर में इमारतों का मुकाबला उरूज पर पहुंच चुका है और दुबई में बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी इमारतें बन गई है इसके साथ ही जद्दा में शहजादे ने ऐलान कर दिया है कि वह जद्दा में बुर्ज खलीफा से भी बड़ी इमारत बनवाई गे दोस्तों इस तरह रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की पेशेंगोईया सच होती नजर आ रही हैं और सारे काम भी वही हो रहे हैं.

जो रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बता कर गए जब रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम से पूछा गया कि कयामत में कितना वक्त है तो उन्होंने दो उंगली खड़ा करके बताया कि इन दोनों उंगलियो के बीच का दूरी ही कयामत का वक्त है मतलब कि उनका यही कहना था कि क्यामत बहुत करीब है और रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को इस दुनिया से गए हुए 14 सौ बरस हो चुके।। आगे देखें वीडियो में।।

बलिया ख़बर

Share
Published by
बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की।…

11 hours ago

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

15 hours ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

15 hours ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

17 hours ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

1 day ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

2 days ago