featured
‘बलिया में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी’

बलिया। नगर निकाय चुनाव-2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बलिया स्थित कोतवाली में चुनाव में खड़े उम्मीदवारों और सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रत्याशियों को अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें। 10 मई को पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच जाएंगी। सब से अनुरोध है कि पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार की सत्कार की व्यवस्था ना करें।
इससे अन्य पार्टियों में गलत मैसेज जाता है। 11 मई को मतदान है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। पोलिंग एजेंट उसी वार्ड का सदस्य होना चाहिए। किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को पोलिंग एजेंट नहीं बनाया जाएगा।अपने पोलिंग एजेंट को समय से भेजे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के लिए एक वाहन और सदस्य के लिए कोई वाहन अनुमन्य नहीं है। उसमें मतदाताओं को लाने ,ले जाने के लिए कोई सुविधा नहीं होगी। मतदान करने लोग अपने वाहन से ही जाएंगे। जनपद बलिया में शांति और निष्पक्ष चुनाव होगा इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। यदि कोई चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें। कोशिश रहेगी किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए। यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही होगी। चुनाव में यदि कोई बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से चुनाव पर नजर रखी जाएगी। कोई भी वोटरों को डराने धमकाने का प्रयास ना करें। मतदान के दिन किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में शरण ना दें। यदि ऐसा है तो पुलिस को सूचना दें। मतदान वाले दिन शांति व्यवस्था बनाए रखें।






featured
एक बार फिर बलिया प्रशासन की किरकिरी, 94 में से मौके पर सिर्फ 8 मामलों का ही हुआ समाधान !

बलिया में एक बार फिर प्रशासन की किरकिरी हुई है। जहां समाधान दिवस पर 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका। इससे पहले मई माह में सिकंदरपुर में हुए समाधान दिवस पर 99 मामले में से प्रशासन सिर्फ 6 मामलों का ही समाधान कर पाया था। आज फिर बांसडीह में 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह में लोगों की समस्याएं सुनी। और फिर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
बता दें जिला अधिकारी के सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आईं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने कर समस्या का निस्तारण करें।
साथ ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों के आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
featured
बलियाः केवल 2 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा CHC सीयर, मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहा इलाज

बलियाः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में चिकित्सकों का अभाव है। यहां चिकित्सक न होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। सैंकड़ों की संख्या में मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आते है, लेकिन इनमें से कई बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हैं।
ये अस्पताल बलिया, मऊ, देवरिया जिले की सीमा पर स्थित है। ऐसे में हर रोज अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जाता है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अस्पताल पर कुल दो ही डॉक्टर हैं। अधीक्षक और महिला डॉक्टर को मिलाकर दो डॉक्टर पांच सौ से अधिक ओपीडी प्रतिदिन चलाते हैं।
ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज आते हैं। अस्पताल पर डॉक्टरों की कमी के चलते गर्मी में मरीजों और तीमारदारों को खड़े रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो स्वास्थ्य केंद्र की हालत और भी बदतर होती जाएगी।
featured
बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलकहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बलिया से रसड़ा जाने वाले मार्ग पर चिलकहर सेंट्रल बैंक से कुछ दूर पहले ही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया और टैंपू से जा टकराई।
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सहित टेंपो में बैठे सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना में बाइक सवार मोनू चौरसिया की मौत हो गई जबकि गोलू चौरसिया गंभीर रुप से घायल हो गए।
एक्सयूवी और मोटरसाइकिल में इतनी तेज टक्कर हुई कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद टैंपू में टक्कर मार दी। इससे 43 वर्षीय विनोद कुमार, 35 वर्षीय सरिता देवी, 50 वर्षीय सुशीला, 50 वर्षीय पुष्पा देवी, 50 वर्षीय सच्चिदानंद, 60 वर्षीय हीरा यादव गंभीर रुप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिलकहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
-
featured1 week ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया7 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग
-
बलिया3 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप