बलिया
UP Board 10th Result 2023- 96.33% अंकों के साथ सत्यम पांडेय बने बलिया के टॉपर, देखें टॉप 10 छात्रों की लिस्ट

बलिया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिले में पचरूखा गायघाट के सत्यम पांडेय 96.33 अंकों के साथ टॉप पर रहे। जबकि दूबेछपरा के दीपक पाठक और काजीपुरा के रघुवीर उपाध्याय 96.17 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही चितबड़ागांव के सुमित कुमार 96 प्रतिशत अंक से लाकर तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि इस बार जनपद में कुल 77307 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें से 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो सत्यम, दीपक, रघुवीर व सुमित के अलावा भरौली के विकास वर्मा व काजीपुरा के पीयूष कुमार 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे जनपद में चौथा स्थान पर रहे। जमालपुर के आयुष वर्मा और नारायणगढ़ के मोहिम वर्मा 95.67 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहे। गौरा पतोई के संतोष चौहान, भरौली संतोष यादव और चांददीयर के संजीत वर्मा 95.50 प्रतिशत अंक पाकर 6वें स्थान पर रहे।
सिकंदरपुर के गोविंद प्रकाश, बघुरी के प्रिया यादव, हसनपुर की दीपाली के साथ भीमपुरा के प्रियांश सिंह चौहान 95.17 प्रतिशत अंक के साथ 7वें, भीमपुरा की अदिति, भीमपुरा की गीताजंलि और काजीपुरा के गौरव 94.83 प्रतिशत अंक पाकर 8वें स्थान पर रहे। जमालपुर की सोनम, सिकंदरपुर की सक्षम, भरौली की निखिल के साथ तीखमपुर के अंचल 94.57 प्रतिशत अंक पाकर 8वें स्थान पर रहे। वहीं जमालपुर की प्रिया वर्मा ने 94.50 प्रतिशत अंक लाकर 10वां स्थान हासिल किया।
वहीं जिले के टॉपर सत्यम की बात करें तो वह संत विश्वनाथ दास स्कूल पचरूखा गायघाट के छात्र हैं उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। सभी को उन पर गर्व है जबकि दूसरे टॉपर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां निवासी दीपक पाठक पुत्र उमेश कुमार पाठक ने घर-परिवार सहित पूरे क्षेत्र और जनपद का मान बढ़ाया। वह यशोदा देवी इंटर कॉलेज दुबे छपरा के छात्र हैं। उनके बाबा नगवा गांव के पूर्व प्रधान और न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं।
इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहे चितबड़ागांव शक्ति पाठ दीपा इंटर कॉलेज नारायणपुरी के सुमित कुमार की सफलता से उनका परिवार बहुत खुश हुआ। परीक्षा परिणाम की सूचना जैसे ही सुमित और उसके घर वालों को हुई सभी खुशी से झूम उठे। सुमित ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने मां-बाप को दिया है।






बलिया
बलिया में बेकाबू कार पलटी, पूर्व विधायक समेत 5 लोग घायल
बलिया
बलिया स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार, 74 से 28 रैंक आने पर DM ने की सराहना

बलिया में स्वास्थ विभाग की रैंक में सुधार होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने खुशी जाहिर की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग ने मार्च ने 65 और अप्रैल में 28 रैंक हासिल की। जबकि फरवरी में 74 रैंक होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की थी।
दरअसल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 14 मापदंडों के आधार पर राज्य स्तर पर हेल्थ डैश बोर्ड तैयार किया जाता है जिसके आधार पर जनपद की रैंक बनती है। जनपद बलिया की रैंक फरवरी में 74 थी। जिसके बाद मार्च में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नराजनी जताई।
उन्होंने निर्देशित किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग पिछड़े हुए मापदंड पर विशेष ध्यान दें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधीक्षक,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की साप्ताहिक समीक्षा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक की समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक की कर रहे हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने डेटा की गुणवत्ता पूर्ण फीडिंग पोर्टल पर कराई। परिणाम स्वरूप मार्च में जनपद की रैंक 65 और अप्रैल में 28 रैंक प्राप्त हुई।इस में स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक और जनपद की टीम ने अच्छा काम किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की और बधाई दी। साथ ही निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया है।
बलिया
बलिया में 70 प्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए अयोग्य घोषित करने का विरोध, कल छात्र देंगे धरना

बलिया में 2 जून को छात्रनेता छात्रवृत्ति को लेकर सत्याग्रह कलेक्ट्रेट परिसर में पुराना धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना करने वाले हैं। सत्याग्रह के नेतृत्वकर्ता और छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह ने छात्रवृत्ति के संदर्भ में तथ्यात्मक आंकड़े पेश करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 2022- 23 में 83,62,085 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए अवेदन किया। लेकिन सिर्फ 21.66 लाख छात्रों के ही खाते में ही राशि जारी की गई। जबकि 9,23,669 छात्रों को दस्तावेजी तौर पर अयोग्य घोषित किया गया। इससे करीब 70% छात्र इस साल भी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने दूसरी किश्त मई महीने में देने को कहा था जो की बीत गया है।
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है इस छलावे का पुरजोर विरोध करे। छात्रों को अपने हक की लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़नी होगी और अपनी आवाज बुलंद करना होगा। छात्रवृत्ति केवल एक राशि नहीं होती, बल्कि छात्रों के आगामी पढाई की एक उम्मीद होती है। ऐसे में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति न देना समझ से परे है। अधिकारी लगातार राशि के अभाव की बात कर रहे हैं।
-
featured3 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured7 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया6 days ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया5 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग