Uncategorized
बलिया के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले का आरोपी बीडीओ 15 साल बाद गिरफ्तार

बलिया डेस्क : बलिया के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले मामले में अब पंद्रह साल बाद गिरफ्तारी हुई है. इस केस के आरोपी तत्कालीन बीडीओ रामफेर राम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. रामफेर राम जौनपुर के मढ़ी गांव का रहने वाला है. बता दें कि यह रिटायर होने के बाद बीते पांच साल से रामफेर अमेठी जिले के करमौली में छुप कर रहा था.
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की वाराणसी इकाई ने यह जानकारी दी है. इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि रामफेर 2002 से 2005 के दौरान हनुमानगंज ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात था. दरअसल केंद्र सरकार की योजना थी जिसके तहत ब्लाक के तमाम गावों के बेहद गरीब गुरबा और अति निर्धन बच्चों के परिजनों को रोज़गार देना था.
इसके तहत उन्हें खाद्यान्न और नकद पैसों का भुगतान करना था. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत खड़ंजा बिछाने से लेकर सीसी और पुलिया बनाने, पटरी मरम्मत मिटटी गिराने और नाली निर्माण का काम कराना था और इसके बदले में उन्हें नकद राशि का भुगतान करना था. लेकिन बीडीओ ने अधिकारियों और कोटेदारों के साथ मिलकर बड़ा खेल कर दिया.
खाद्यान्न वितरण रजिस्टर, मस्टर रोल और पेमेंट आर्डर पर मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर बनवा लिया. इसमें मजदूरों का इसमें फर्जी नाम और पता भी लिख दिया गया और इस तरह करीब साढ़े चौदह लाख रूपये का खाद्यान्न और पंद्रह लाख अस्सी हज़ार रूपये नकद गबन कर लिए गए. इस मामले में 2006 तत्कालीन बीडीओ रामफेर राम के खिलाफ सुखपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया था.
बाद इसके इसकी जांच प्रदेश सरकार की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की वाराणसी इकाई को सौंप दी गय. वाराणसी इकाई के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी.
Uncategorized
बलिया- पंचायत चुनाव की नामांकन की तैयारियां पूरी, जानिए आपको कहां करना है नामांकन ?

बलिया डेस्क: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत, ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 13अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 14 के अवकाश के बाद 15 तारीख को नामांकन का अंतिम दिन होगा। क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल होंगे।
आप जानिए आपको कहां करना है नामांकन
मुरली छपरा ब्लाक के अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2 व 3, बैरिया ब्लाक क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, 5 व 6 , रेवती ब्लाक क्षेत्र के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 के प्रत्याशी उप संचालक चकबंदी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बांसडीह, बेरूआरबारी व मनियर ब्लाक अंतर्गत वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 के प्रत्याशी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में करेंगे। इसके अलावा पंदह व नवानगर ब्लाक के अंतर्गत 18, 19, 20, 21, 22, 23 के प्रत्याशी अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में करेंगे। सीयर नगरा ब्लाक अंतर्गत वार्ड नंबर 24, 25, 26, 27 और 28, 29, 30, 31, 32, 33 जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट करेंगे। रसड़ा व चिलकहर के अंतर्गत 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41के प्रत्याशी अपर जिलाधिकारी भू राजस्व न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट करेंगे। सोहांव, गड़वार व हनुमानगंज अंतर्गत वार्ड नंबर 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51 नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में करेंगे।
दुबहर व बेलहरी ब्लाक अंतर्गत 52,53, 54, 55, 56, 57, 58 के प्रत्याशी उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष माडल तहसील में करेंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी का नाम व मोबइल नंबर इस प्रकार से हैं
मुरली छपरा, बैरिया, रेवती ब्लाक के सहायक निर्वाचन अधिकारी रामकुमार यादव (असिस्टेंट कमिश्रर वाणिज्य कर)-7235003388
बांसडीह, बेरूआरबारी, मनियर के सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार (असिस्टेंट कमिश्रर वाणिज्य कर)-7235003451
पंदह व नवानगर के सहायक निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश (खाद्य व सुरक्षा अधिकारी)- 8004020839
सीयर व नगरा के सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी ( लोनिवि विभाग)- 9415165411
रसड़ा, चिलकहर ब्लाक के सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार (खाद्य सुरक्षा अधिकारी )- 9453999893
सोहांव, गड़वार व हनुमानगंज के सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर ( अर्थ एवं संख्या अधिकारी बलिया)- 9412376343
दुबहर व बेलहरी के सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षितिज जायसवाल (सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड)- 9540652575
चुनाव कार्यक्रम पुरा विवरण
13 और 15 अप्रैल को नामांकन सुबह आठ बजे से लेकर पांच बजे तक। 16 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह आठ बजे से समाप्ति तक नामांकन पत्र की संवीक्षा। 18 अप्रैल को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक पर्चा वापसी, 18 अप्रैल तीन बजे से समाप्ति तक प्रतीक आवंटन, 26 अप्रैल सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान। दो मई को आठ बजे से समाप्ति तक मतगणना।
निर्वाचन अधिकारी की कमान मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। जिसका मोबाइल नंबर 9454417953
Uncategorized
Corona Update- बलिया में पिछले 24 घंटे में 102 नए मामले सामने आए

बलिया । बलिया में कोरोना मरीजों की संख्या काम होने का नाम ही नहीं ले रही है । पिछले 24 घंटे में 102 मरीज आए हैं, वहीं जिले में अबतक कुल 113 की जान इस बीमारी से चली गई।
जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 8501 हो गया है। कुल केसों में से 2042 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 569 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं।
वहीँ जिले में बढते कोरोना मामले के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बलिया में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के मद्यनज़र जिला प्रशासन ने शनिवार को ये बड़ा फैसला लिया गया।
Uncategorized
बलिया- सीएचसी सोनबरसा में 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू

बलिया डेस्क: सीएचसी सोनबरसा में 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण किया। फिलहाल इमरजेंसी सेवा में एनेलाइजर, ऑक्सीजन व अन्य प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध हो गयी हैं। ईसीजी मशीन व कुछ अन्य जरूरी उपकरण भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है। सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।
सांसद की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी तैयारी में पहले से ही जुट गयी थी। इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने बहुत कम समय में ही सेवा शुरू करने पर सीएमओ व सीएचसी के चिकित्सकों को बधाई दी। सांसद ने बताया कि 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू होने से गम्भीर रोगियों का इलाज इस अस्पताल पर शुरू हो जायेगा तथा उनकी जान बचाई जा सकती है। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही सभी जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करा दिया जायेगा।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !