Connect with us

featured

बलिया के 12 निकायों में मतदान, अबतक इतने प्रतिशत पड़े वोट!

Published

on

बलिया के सभी 12 निकायों में मतदान शुरू हो गया है। जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। जिलाधिकारी ने मतादाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर मतदान की अपील की। दो नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायतों के 195 वार्डों के लिए 3,46,737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नगर पालिका परिषद बलिया तथा नगर पालिका परिषद रसड़ा के अलावा नगर पंचायत रेवती, बैरिया, सहतवार, बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, चितबड़ागांव तथा नवगठित नगर पंचायत रतसर कला एवं नगरा के सभी बूथों पर चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है।

सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स लगी है। पीएसी बन लगा हुआ है और बीएसएफ की कंपनी भी देखरेख कर रही है। अति संवेदनशील बूथों पर पीएसी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस बार कुल 1884 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 1692 कार्मिक मतदान कराएंगे। 192 कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें 1413 पुरुष और 471 महिला कार्मिक शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक रहेंगे। कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद के सभी 12 निकायों में मतदान प्रारंभ हो गया है। चुनाव प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान अथवा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी गलतफहमी में ना रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

जनपद को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। डीएम ने सभी जोनों में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार की शाम 6 बजे से 11 मई की शाम 6 बजे तक यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार 13 मई को होने वाली मतगणना को देखते हुए 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिन रात्रि 12 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।

आज नगर पालिका परिषद बलिया के 25 वार्डों के कुल 32 मतदान केंद्रों के 131 मतदान स्थलों पर 108674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 59807 पुरुष तथा 48867 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद रसड़ा के 25 वार्डों के कुल 16 मतदान केंद्रों के 35 मतदान स्थलों पर 30386 मतदाता जिसमें 16161 पुरुष तथा 14225 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पंचायतों की बात करें तो नगर पंचायत मनियर के 19438 मतदाता, नगर पंचायत बांसडीह के 20733 मतदाता,नगर पंचायत चितबड़ागांव के 18929 मतदाता, नगर पंचायत रेवती के 23393 मतदाता,  नगर पंचायत के सिकंदरपुर के 23192 मतदाता, नगर पंचायत बेल्थरा रोड के 18514 मतदाता, नगर पंचायत सहतवार के 18911 मतदाता, नगर पंचायत बैरिया के 25970 मतदाता, नवगठित नगर पंचायत रतसर कला के 18879 मतदाता तथा नवगठित नगर पंचायत नगरा के 19718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

9 बजे तक- 11.10 %

बलिया- 8.86
रसड़ा- 12.63
चितबडागांव- 10.86
नगरा- 7.16
बेल्थरा- 11.10
सिकंदरपुर- 11.14
मनियर- 14.14
बांसडीह- 8.48
सहतवार- 9.24
रेवती- 13.08
बैरिया- 12.90
रतसर कलां- 11.93

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बनें कूड़ा निस्तारण केंद्र को NGT ने भेजा नोटिस

Published

on

बलिया में अधिकारियों और विभाग के बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले में एक के बाद एक विकास की योजनाएं विवादों में फंसती जा रही है। पहले सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बन रही जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के निर्माण पर एनजीटी ने रोक लगाई थी लेकिन अब ताल क्षेत्र में नगर पालिका बलिया की ओर से कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल से इस पर रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद तीन करोड़ की ज्यादा की लागत से तैयार हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी खतरा मंडराने लगा है।

सुरहाताल के इको सेंसेटिव जोन (एक किमी) के दायरे में निर्माण को लेकर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मार्च में जननायक चंद्रशेखर विवि के निर्माण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही जिलाधिकारी और काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर को निर्देशित किया था कि ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन कर इसके दायरे में किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट तलब की थी। एनजीटी के निर्देश पर जिला प्रशासन और काशी वन्य जीव प्रभाग की टीम की ओर से ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन किया था। अभी ये मामला चल ही रहा है। इस बीच जनपद के सरनी निवासी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता धमेंद्र सिंह ने वन विभाग से नगर पालिका बलिया के कूड़ा निरस्तारण केंद्र के बारे में सूचना मांगी।

वन विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार कूड़ा घर सुरहा ताल क्षेत्र में है। इसी को लेकर धमेंद्र सिंह ने एनजीटी में याचिका दाखिल की। इस पर सुनवाई करते हुए 30 मई को न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही ईओ नगर पालिका को नोटिस जारी कर दो माह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

 

Continue Reading

featured

बलिया – नवनिर्वाचित चेयरमैन क्रासडैम नाले के काम कराया शुरू, अब बारिश में नहीं होगा जलभराव!

Published

on

बलिया में निकाय चुनाव के बाद अब विकासकार्यों में तेजी भी देखने को मिल रही है। जहां नगर के सतीश चंद्र कॉलेज चौराहे पर सालों से लंबित क्रासडैम नाले के कार्य का शुभारंभ बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शुरू कराया। इस दौरान नाले को बनाने के लिए सड़क को बीच से खोदा गया।

चेयरमैन ने कहा कि नाले का निर्माण होने से नाले का पानी सुचारू रूप से जाने लगेगा, जिससे बरसात के दिनों में सतीश चंद्र कॉलेज और काजीपुरा के आस पास के लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े़गा। यहां नाले का निर्माण नहीं होने से हर साल बरसात में जलजमाव होता था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालांकि बारिश से पहले काम पूरा हो जाएगा।


साथ ही उन्होंने एससी कॉलेज से मालगोदाम तक और आसपास की नालियों की सफाई का भी निर्देश दिया।
कहा कि इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव न हो इसके लिए अभी से हरसंभव कोशिश की जाए। नगर के सभी नालों की साफ-सफाई की विस्तृत रुपरेखा बनाई गई है। कहा कि मेरा सपना स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया का है जिसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

featured

बलिया की बिपाशा चौबे ने पास की SSC CGL की परीक्षा, बनीं एक्साइज इंस्पेक्टर

Published

on

बलिया। स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर II संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGL 2022 की फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बलिया की बिपाशा चौबे का सिलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।

बलिया की हरपुर बस्ती की रहने वाली बिपाशा चौबे का चयन CGST और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। बता दें बिपाशा चौबे ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट किया है ग्रेजुएशन इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और एग्जाम की तैयारी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर की थी।

वहीं बिपाशा चौबे ने सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।  

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!