Connect with us

featured

बलिया में बिजली विभाग के JE की मनमानी, ग्रामीण कनेक्शन को शहरी बताकर काटा, धमकी भी दी

Published

on

बलिया में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की मनमानी देखने को मिल रही है। जहां उपभोक्ताओं को गुमराह करते हुए वसूली कर रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी किसी उपभोक्ता से शहरी कनेक्शन को ग्रामीण तो किसी से ग्रामीण को शहरी बताकर जुर्माना भी ठोक रहे है

मामला हनुमानगंज का है, जहां उपभोक्ता हीरा लाल वर्मा के घर शनिवार को बिजली विभाग के जेई प्रवीण यादव और कर्मचारी पहुंचे। जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हीरा लाल वर्मा के घर का बिजली का तार काट दिया जबकि इनका बिजली बिल जमा है। जब जेई से पूछा गया कि बिजली बिल जमा होने के बाद भी तार क्यों काटा तो जेई ने FIR की धमकी दी। जेई का कहना था कि ग्रामीण कनेक्शन है, जबकि शहरी होना चाहिए. इसलिए FIR भी होगी और जुर्माना भी लेगेगा।
जिसके बाद जेई ने उपभोक्ता हीरा लाल वर्मा पर 9556 रुपए का जुर्माना लगाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता से की। पीड़ित ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत कर दोषी बिजलीकर्मियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदक हीरा लाल वर्मा ने बताया कि बिजली बिल कनेक्शन लगभग 20 साल पहले लिया गया है। इसके बाद नियमित रूप से बिजली बिल जमा हो रहा है। कोई बिल का भुगतान अभी तक बाकी नहीं है।

ग्रामीण से कब शहरी हुआ इसकी जानकारी बिजली विभाग ने कभी नहीं दी। बीते दिन बिजली विभाग से जेई की उपस्थिती में क्षेत्रिय लाइनमैन ने बिजली का तार काट दिया। बिजली का तार काटने से पहले किसी प्रकार की सूचना नहीं दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जेई ने जब इस तरह की कार्रवाई की तो उस वक्त घर में कोई पुरुष नहीं था जब बिजली काटने से संबंधित जानकारी घर की महिलाएं ने ली तो धमकी दी गई।


इस बीच आपको बिजली कनेक्शन काटने के नियम बताते हैं। लाइसेंसधारी पहले सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता को नोटिस मिला है। नोटिस में लाइसेंसधारी के कारण और संभावित कार्रवाई का उल्लेख होना चाहिए। नोटिस में उपभोक्ता से संपर्क करने का अनुरोध करने वाला एक खंड शामिल होना चाहिए. पंजीकृत डाक द्वारा पोस्टिंग प्रमाण पत्र के तहत, कुरियर या अन्य समान साधन भेजा जाना चाहिए। नोटिस उपभोक्ताओं के पास रहने वाले व्यक्ति को भी सौंपा जा सकता है। इसके अलावा लाइसेंसधारी परिसर के विशिष्ट भाग पर भी बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस लगा सकता है।नोटिस में बताया जाएगा कि उपभोक्ता ने नियत तारीख तक बिल भुगतान में चूक की।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में मोबाइल फोन चार्ज करते समय लगा करंट, किशोरी की मौत

Published

on

बलिया जिले के सैदपुरा गांव में 12 वर्षीय किशोरी की मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में मानसी (12) शनिवार शाम अपने घर पर मोबाइल चार्ज करते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गयी थी और करंट लगने से झुलस गई थी।

घटना के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी वीपी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Continue Reading

featured

बलिया में सांसद निधि से बनेंगे चार अत्याधुनिक पार्क, जमीन का चिन्हांकन जारी

Published

on

बलिया में सांसद निधि से 4 अत्याधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। ये पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इन पार्कों के लिए जगह का चिन्हांकन किया जा रहा है। रविवार को सांसद पुत्र विपुलेंद्र सिंह और नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, मिठाई लाल, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने स्थानों का जायजा लिया।

नगर के चंद्रशेखर नगर और आवास विकास कॉलोनी में पार्क के लिए जगह का चिन्हांकन किया जा चुका है। रामलीला मैदान और लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क बनाए जाने पर चर्चा चल रही है। जल्द ही पार्क के लिए जमीन खरीदी जाएगी। इसके बाद पार्क बनाने का काम शुरू होगा।

जानकारी के मुताबिक पार्क बनाने के लिए सांसद निधि से पहली किश्त के तौर पर सवा करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के चंद्रशेखर नगर में बने पार्क पर तत्काल कार्य शुरू होगा। इसके अलावा आवास विकास कालोनी में भी पार्क बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसमें रामलीला मैदान व एलडी कालेज मैदान में पार्क बनाने के लिए जमीन आदि लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पार्कों में पाथ-वे आदि बनाने का भी काम किया जाएगा। इन पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि शहर को सुंदर व विकसित बनाने के लिए किसी भी तरह का कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसमें सबका सहयोग लेकर जो भी विकास संबंधी कार्य होगा उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा। नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने कहा कि चुनाव व राजनीति में आपसी विरोध हो सकता है, लेकिन विकास में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री नारद राय के साथ आवश्यक सुझाव दिए।

Continue Reading

featured

बलिया : जिला अस्पताल के एसएनसीयू में अव्यवस्थाओं का आलम, नौनिहालों को नहीं मिल पा रहा इलाज

Published

on

बलिया के जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का मंजर देखने को मिल रहा है। यहां अस्पताल के सिक एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट में क्षमता से तीन गुना अधिक बच्चों को भर्ती कर इलाज हो रहा है।

एक वार्मर में तीन से चार बच्चे रखे गए हैं। सभी बच्चों का एक साथ इलाज हो गया है। अस्पताल में 12 बच्चों के उपचार के संसाधन हैं। जबकि भर्ती होने वाले बच्चों को संख्या में इजाफा हो रहा है।

भीषण गर्मी की तपिश नवजात बच्चों की सेहत पर विपरीत असर डाल रही है। तापमान में वृद्धि होने के कारण अधिकतर बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में जन्म लेने वाले दस बच्चों में से छह को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है। शनिवार को एसएनसीयू वार्ड में 42 से अधिक बच्चे भर्ती थे।

सीएमएस के प्रयास से रोटरी क्लब और अन्य समाजसेवी संस्थानों की मदद से पांच वार्मर बढ़े हैं। कुल 17 वार्मर इस समय उपलब्ध है। परिजनों की मिन्नत व बच्चों की खराब स्थिति को देखते हुए उनकी जान बचाने के लिए एक वार्मर पर तीन से चार बच्चों को भर्ती कर चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा कई बार वार्मर की संख्या बढ़ाने की मांग की गई, उसके बावजूद संसाधन नहीं बढ़ाए गए।

जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमिता सिन्हा का कहना है कि एसएनसीयू वार्ड में 12 बच्चों के उपचार की है। समाजिक संस्थानों को मदद से पांच बार और बढ़ गए है। इसे देखते हुए क्षमता से तीन गुना अधिक का इलाज चल रहा है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!