Connect with us

बलिया

बलिया: गड़हा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, कई कलाकार लेंगे शिरकत

Published

on

यूपी और बिहार के सीमा पर स्थित भरौली घाट पर आयोजित होने वाले इस गड़हा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हैं। कोरोना के 2 साल बाद यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सांसद रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ ही भोजपुरी के कई स्टार भी शामिल होंगे।

बता दें कि अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से जुड़े गड़हा विकास मंच के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भोजपुरी अभिनेता, गायक और कलाकारों के लिए साल 2001 से यह कार्यक्रम हर साल होता है। कोरोना काल के चलते सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन इस बार उत्साह के साथ समारोह मनाने की तैयारी है।

इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के लोग जुट गए हैं और तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बुधवार को भोजपुरी अभिनेता सिंगर गोपाल राय द्वारा इसका पोस्टर जारी करते हुए बताया कि आगामी 5 नवंबर को शाम 5 बजे से गड़हा महोत्‍सव आयोजित होगा।

आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि हरिशंकर राय की स्मृति में यह गड़हा महोत्सव किया जाता है। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के भोजपुरी के कलाकार जुटते हैं। महोत्सव में जहां छोटे कलाकारों के प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने की पहचान मिलती है वहीं दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के चलते काफी संख्या में दर्शक भी पहुंचते हैं।

आयोजन समिति द्वारा जारी लिस्ट में बताया गया कि कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन व दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा भरत शर्मा व्यास, गोलू राजा, मोहन राठौर, आलोक कुमार, प्रवेश लाल यादव, मनोहर सिंह, प्रणव सिंह कान्हा, अमित रंजन, विजय चौहान सहित अन्य गायक व कलाकार मौजूद रहेंगे। इसी तरह गायिकाओं में शिल्पी राज, आर्य नंदिनी, अलका सिंह, अनुपमा यादव, राधा श्रीवास्तव, डिंपल सिंह और अनुभा राय भी अपना अभिनय प्रस्तुत करेंगी। वहीं अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, ऋतु सिंह और डिंपल सिंह भी मंच पर अपना अभिनय प्रस्तुत करेंगी।

बलिया

बलिया के चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में आगजनी, लपटों से घिरा भवन

Published

on

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में प्रशासनिक भवन के पीछे आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। हालांकि तेज हवा चलने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रशासनिक भवन में काम कर रहे थे, तभी किसी ने आकर सूचना दिया कि प्रशासनिक भवन के पीछे आग लग गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंके के कारण आग बुझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी। हवा की वज़ह से आग की लपटें काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।

विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी ने आग बुझाने की कोशिश की, दमकल के आने की बाद आग पर तेजी से काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Continue Reading

बलिया

अखिलेश यादव के नामांकन में पहुंचे बलिया के समाजवादी नेता

Published

on

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज उत्तरप्रदेश की कन्नौज सीट से पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और पर्चा भरा।

इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी और बलिया के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह भी शामिल रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान जेडीयू छोड़ कर सपा में आए अवलेश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। क्षेत्रीय जनता भी पार्टी पर भरोसा जता रही है। पार्टी के प्रत्याशी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के काम करेंगे। इसके अलावा अवलेश सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि सपा ने दो दिन पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज सीट से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश ने खुद कन्नौज के चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बैरिया में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने 2 बाइक पर सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक 2 बाइक आ गई। इससे बोलेरो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार 3 लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। इसमें मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक और बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह और दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया

इधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। यूपी के बैरिया थाना के चौकी चांददीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!