बेल्थरा रोड
बेलथरा विधायक धनंजय कन्नौजिया ने इंटरलाकिंग मार्ग का किया लोकार्पण

बेलथरा डेस्क: बेलथरा रोड विधान सभा क्षेत्र के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के सूरजपुरा व ननौरा गांव में विधायक निधि से बने इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया।
वहीं नगर पंचायत नगरा में जल संरक्षण योजनान्तर्गत पंचफेडवा में स्थित तालाब का सौंदर्य करण के लिये 30 लाख के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया गया । विधायक ने इससे पहले आयोजित समारोह में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि मुख्य मार्ग से गांवों को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों का कायाकल्प किया जा रहा है।
खराब व जर्जर सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य लगातार तेजी से हो रहा है। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। विधायक कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी खजाने का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है।
बलिया
बलिया के कई चिकित्सको का तबादला

बलियाः योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर गुरुवार को प्रदेश में 450 से अधिक डॉक्टरों का स्थानांतरण कर दिया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों का यह स्थानांतरण प्रशासनिक व जनहित की आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया। जिन डॉक्टरों के तबादले हुए हैं, उनमें से 40 से अधिक सीएमओ तथा सीएमएस के स्थानांतरण शामिल है।
शासन के द्वारा जारी तबादला सूची में बलिया के कई चिकित्सक शामिल हैं। इनमें डॉक्टर जयंत कुमार को बलिया का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। बलिया कोविड कमांड सेंटर में तैनात रहे डॉक्टर केशव प्रसाद देवरिया भेजे गए हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉक्टर तनवीर आजम और डॉक्टर साजिद का कुशीनगर तबादला किया गया है।
बलिया के अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ मणि दुबे को कुशीनगर भेजा गया है। बलिया के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र बहादुर सिंह को गोरखपुर अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी का पद सौंपा गया है। डॉक्टर ताहिरा तबस्सुम को चंदौली भेजा गया है। इसके अलावा चंदौली के डॉक्टर कृष्ण कुमार को बलिया भेजा गया है।
बलिया
बेल्थरा रोड नायब तहसीलदार ने बुजुर्ग को डांटकर भगाया, SDM के सामने देते रहे धमकी!

बलिया के बेल्थरा रोड में नायब तहसीलदार की दबंगई सामने आई है। यहां एसडीएम कार्यालय फरियाद लेेकर पहुंचे एक बुजुर्ग को नायब तहसीलदार ने डांटकर भगाया। नायब तहसीलदार दीपक कुमार सिंह एसडीएम के सामने ही बुजुर्ग को दबंगों की तरह डांटते रहे।
उन्होंने बुजुर्ग को ऑफिस से बाहर भगा दिया। वहां खड़े एक व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जहां एसडीएम कुर्सी पर बैठे पूरा वाकया देखते रहे। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त बुजुर्ग को नायब तहसीलदार दीपक कुमार सिंह ने बुरी तरह फटकारा। वह बुजुर्ग के साथ अभद्रता करते नजर रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
उनके सामने ही नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने बुजुर्ग को धमकी दी कि अगर वह किसी भी कोर्ट में जाएगा तो वहां जाकर भी उसके खिलाफ बयान देंगे। इस दौरान मौजूद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को रोका नहीं, बल्कि मूक दर्शक बनकर बैठे रहे।
दोनों अधिकारियों के दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि इसी तरह ये अधिकारी आये दिन फरियादियों से दुर्व्यवहार करते रहते हैं। एक तरफ सीएम योगी जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जिससे जनता में आक्रोश है। इस मामले पर बलिया खबर ने नायब तहसीलदार दीपक कुमार सिंह का भी पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनका पक्ष सामने आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
बलिया
बलिया- बिना चले ही खराब हुई लाखों की लिफ्टर मशीन, अनट्रैंड मैकेनिक ले रहे थे टेस्टिंग

बलिया। नव सृजित नगर पंचायत नगरा में लाखों रुपये खर्च कर खरीदी गई लिफ्टर मशीन एक दिन भी नहीं चल पाई। नगर पंचायत में विद्युत पोलो पर लाइट लगाने और ऊंचाई वाले अन्य कामों के लिए एक माह पहले लिफ्टर मशीन खरीदी गई थी जब से यह खरीदी गई तभी से खराब होकर परिसर में खड़ी है। ऐसे में यदि लाइट खराब हो गई तो फिर नई दोबारा नई लाइट लगाने में परेशानी हो रही है।
लिफ्टर जल्द ठीक कराने की मांग- जिसको लेकर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री समेत जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित किया है। जिला संयोजक ने लिफ्टर को तत्काल ठीक कराने की मांग की है कहा कि इस मशीन के बिगड़ने से विद्युत खराबी आने पर उसे ठीक कराने काफी परेशानी हो रही है। इस मशीन को जनहित में ठीक कराना जरूरी है। मशीन ना होने की वजह से कई दिनों तक लाइट नहीं बदली जा रही है। जिससे लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
अनट्रैंड लोगों से खराब हुई मशीन– इधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव का कहना है कि अनट्रैंड लोगों के टेस्टिंग की वजह से मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है। कंपनी में शिकायत कर दी गई है गाजियाबाद से मैकेनिक दो से तीन दिन में आ जाएंगे और फिर मशीन जल्द ही ठीक हो जाएगी।
-
featured3 weeks ago
बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, कई और पर लटकी तलवार!
-
featured3 weeks ago
बलिया-सिकंदरपुर और फेफना-मऊ एसएच बने नेशनल हाईवे, होगा जीर्णोद्धार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पहुंची पूर्व PM चंद्रशेखर की मूर्ति, 22 लाख की लागत से बनी है 11 फुट ऊंची प्रतिमा
-
featured6 days ago
बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रकबा घटा, अब 726 नहीं, 460 हेक्टेयर भूमि ही ली जाएगी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के तीन पूर्व प्रधान और 4 सचिव पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी
-
featured3 weeks ago
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा, 4 की मौत, बलिया का रहने वाला था परिवार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बिना अनुमति के नहीं खुल सकेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान, DIOS ने जारी किए आदेश
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बलिया-वाराणसी मेमो अब प्रयागराज रामबाग तक चलेगी