Connect with us

बलिया

अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, बलिया में किया प्रदर्शन

Published

on

लखीमपुर खीरी कांड में विशेष जांच दल एसआईटी की रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें टीम ने ने खुलासा किया कि किसानों को मारने के मकसद से ही उन पर गाड़ी चढ़ाई गई थी। वह एक सोची-समझी साजिश थी ना कि हादसा। टीम ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत चार और आपराधिक आरोप लगाने की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के देशभर में अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी का विरोध शुरु हो गया है।

इसी क्रम में बलिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एस डी एम को सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश की भारत सरकार टेनी को बचाने का काम कर रही है। सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। एजेंसी से जांच सामने आ चुकी है वहीं पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी निंदा भी की।

उन्होंने कहा कि बता दें कि बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलाने से चार किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा देश आहत हुआ था। इस घटना को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा जान बुझ कर अंजाम दिया गया जो अभी भी जेल मे निरुद्ध है। लेकिन विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद कथित मंत्री के खिलाफ अब तक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं की गई है।

यह शर्मनाक है की प्रधानमंत्री महोदय और गृहमंत्री महोदय जिनके पास सभी मंत्रीगण सीधा तौर पर रिपोर्ट करते है उन लोगो द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा जाना निन्दनीय है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकारी जांच एजेंसी ने भी इस घटना को जान बूझकर अंजाम दिया जाना ही माना है।

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र चौधरी, सी बी मिश्रा, उमा शंकर पाठक, रमा शंकर यादव, अजीत धुसिया, पुनीत पाठक, संतोष गोयल, मदन यादव, विशाल चौरसिया, शाहिद अली, जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, रूपेश चौबे, सत्यम तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, अतुल प्रकाश यादव, हृदय नंद पांडेय, उषा सिंह, विजयानंद पांडेय, निर्मला वर्मा, अबुल फैज, कोकिल राम, जाकिर हुसैन, बृजेन्द्र पांडेय मुखिया, पारस वर्मा, वीरेन्द्र कुंवर, सोनम बिंद, अशोक राय, ओंकार तिवारी, लाल मुनि बिंद, शैलेश सिंह,अनिमेश ओझा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बलिया

बलिया के चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में आगजनी, लपटों से घिरा भवन

Published

on

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में प्रशासनिक भवन के पीछे आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। हालांकि तेज हवा चलने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रशासनिक भवन में काम कर रहे थे, तभी किसी ने आकर सूचना दिया कि प्रशासनिक भवन के पीछे आग लग गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंके के कारण आग बुझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी। हवा की वज़ह से आग की लपटें काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।

विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी ने आग बुझाने की कोशिश की, दमकल के आने की बाद आग पर तेजी से काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Continue Reading

बलिया

अखिलेश यादव के नामांकन में पहुंचे बलिया के समाजवादी नेता

Published

on

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज उत्तरप्रदेश की कन्नौज सीट से पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और पर्चा भरा।

इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी और बलिया के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह भी शामिल रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान जेडीयू छोड़ कर सपा में आए अवलेश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। क्षेत्रीय जनता भी पार्टी पर भरोसा जता रही है। पार्टी के प्रत्याशी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के काम करेंगे। इसके अलावा अवलेश सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि सपा ने दो दिन पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज सीट से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश ने खुद कन्नौज के चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बैरिया में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने 2 बाइक पर सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक 2 बाइक आ गई। इससे बोलेरो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार 3 लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। इसमें मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक और बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह और दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया

इधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। यूपी के बैरिया थाना के चौकी चांददीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!