बलिया
अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ी कांग्रेस, बलिया में किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी कांड में विशेष जांच दल एसआईटी की रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें टीम ने ने खुलासा किया कि किसानों को मारने के मकसद से ही उन पर गाड़ी चढ़ाई गई थी। वह एक सोची-समझी साजिश थी ना कि हादसा। टीम ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत चार और आपराधिक आरोप लगाने की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के देशभर में अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी का विरोध शुरु हो गया है।
इसी क्रम में बलिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एस डी एम को सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश की भारत सरकार टेनी को बचाने का काम कर रही है। सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। एजेंसी से जांच सामने आ चुकी है वहीं पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी निंदा भी की।
उन्होंने कहा कि बता दें कि बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलाने से चार किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा देश आहत हुआ था। इस घटना को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा जान बुझ कर अंजाम दिया गया जो अभी भी जेल मे निरुद्ध है। लेकिन विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद कथित मंत्री के खिलाफ अब तक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं की गई है।
यह शर्मनाक है की प्रधानमंत्री महोदय और गृहमंत्री महोदय जिनके पास सभी मंत्रीगण सीधा तौर पर रिपोर्ट करते है उन लोगो द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा जाना निन्दनीय है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकारी जांच एजेंसी ने भी इस घटना को जान बूझकर अंजाम दिया जाना ही माना है।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र चौधरी, सी बी मिश्रा, उमा शंकर पाठक, रमा शंकर यादव, अजीत धुसिया, पुनीत पाठक, संतोष गोयल, मदन यादव, विशाल चौरसिया, शाहिद अली, जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, रूपेश चौबे, सत्यम तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, अतुल प्रकाश यादव, हृदय नंद पांडेय, उषा सिंह, विजयानंद पांडेय, निर्मला वर्मा, अबुल फैज, कोकिल राम, जाकिर हुसैन, बृजेन्द्र पांडेय मुखिया, पारस वर्मा, वीरेन्द्र कुंवर, सोनम बिंद, अशोक राय, ओंकार तिवारी, लाल मुनि बिंद, शैलेश सिंह,अनिमेश ओझा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।





featured
बलिया जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में दान की किताबें, छात्रा के चेहरे पर दिखी खुशी

बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी किताबों का दान किया। बता दें कि शहर की एक छात्रा ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर सिविल परीक्षा से जुड़ी किताबों की मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने छात्रा को तुरंत किताबें उपलब्ध कराई।
जानकारी के मुताबिक, अमीना खातून प्रतियोगी परीक्षा यूपीपीसीएस की तैयारी राजकीय पुस्तकालय में करती है लेकिन वहां सिलेबस के आधार पर किताबें उपलब्ध न होने के कारण असंतुष्ट थी। अमीना ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा, जिसके बाद जिला अधिकारी खुद राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और छात्रा की मांग वाली उपयोगी किताबें दान किया। उन्होंने पुस्तकालय में संचालित सभी व्यवस्थाओं को परखा और छात्र-छात्राओं की मांग पर सिविल परीक्षाओं से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स दिए एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट को सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने व साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की डिमांड पर मैंने कुछ उपयोगी किताबें यहां दान की है। आप लोग अपनी जरूरत के अनुसार अनुपलब्ध किताबों के नाम फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कर दीजिए, सभी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की मांग पर पुस्तकालय से पुस्तक तीन दिन के लिए घर ले जाने की छूट प्रदान की।
अभ्युदय कोचिंग से क्लास सही ढंग से नहीं चलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर कक्षाओं को सही तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, सीआरओ त्रिभुवन, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।
बलिया
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, छपरा जंक्शन पर कार्य के चलते कई ट्रेनें हुई निरस्त

रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। कुछ गाड़ियों को बलिया से चलाया जाएगा वहीं कुछ गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक निरस्त रहेगी।05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेंगी। वाराणसी सिटी से 29 एवं 30 नवम्बर को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
इसके अलावा कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन हुआ है। छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जाएगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07,14,21,28 दिसम्बर 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी।
छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी। दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। छपरा से 29, 30 नवम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी।
दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवम्बर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
मथुरा से 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। छपरा से 29 नवम्बर, 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी।
बता दें कि छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य केपूरे हो जाने के बाद जंक्शन पर 3 नए प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जाएगा। जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा।
बलिया
गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव हुआ जमुना राम स्कूल के व्यायाम शिक्षक का सम्मान

गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव 2023 का आज समापन किया गया। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव द्वारा जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के व्यायाम शिक्षक को सम्मानित किया गया। व्यायाम शिक्षक सरदार मोहम्मद अफ़ज़ल को उत्कृष्ट हॉकी प्रशिक्षक के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य एब्री कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बांसडीह विधानसभा के विधायक केतकी सिंह और पूर्व खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी, चितबड़ागांव नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह और अनेक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागाँव बलिया के प्रबंधक तुषारनंद ने व्यायाम शिक्षक के इस उपलब्धि पर बधाई दी।
-
featured2 weeks ago
बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू
-
बलिया2 weeks ago
उत्तरप्रदेश यूथ बालिका मिनी ओलंपिक गेम में खेलेंगी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की छात्राएं
-
बलिया3 weeks ago
बलिया जिलाधिकारी ने 4 अभियुक्तों को किया जिलाबदर
-
featured2 weeks ago
बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया: जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस पर हुआ विशेष आयोजन
-
बलिया7 days ago
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक
-
बलिया1 week ago
बलिया: जमुनाराम कॉलेज के 3 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
-
बलिया3 weeks ago
इरफान हत्याकांड में बलिया पुलिस की कार्रवाई, 1 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार